नरेंद्र मोदी की करीबी आनंदी बेन पटेल गुजरात की अगली मुख्यमंत्री हो सकती हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी नेताओं में आनंदी बेन पटेल के नाम पर सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि 20 मई को बीजेपी विधायक दल आनंदी बेन पटेल को अपना नेता चुन सकते है।
सूत्रों के मुताबिक आनंदी बेन पटेल के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद 21 मई को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आनंदी बेन का नाम इसलिए भी चुना गया गया है क्योंकि इस वक्त वो गुजरात कैबिनेट की सबसे अनुभवी मंत्रियों में से एक हैं और उन्हें शासन में रहने का भी लंबा अनुभव है। इसके अलावा बीजेपी उन्हें राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनाकर भी वाहवाही लूटना चाहती है।