हजरत चाॅंद शाह वली मे चार दिवसीय उर्स
झाबुआ---हि दू.मुस्लिम सांप्रदायिक सौहाद्रता के प्रतीक चार दिवसीय झाबुआ उर्स के दूसरे दिन महफिल ए समा ;कव्वाली की महफिल में श्रद्धालु उमड़ पड़े। चार दिवसीय उर्स के दूसरे दिन आयोजित कव्वाली के प्रोग्राम में नैनिताल से पधारे जहीर मिया एंड कव्वाल पार्टी तथा जलालाबाद से आए सरफराज अनवर साबरी ने अपने सुफियाना कलामों से श्रोताओं को गदगद कर दिया। सर्वप्रथम सरफराज अनवर साबरी ने महफिल की शुरूआत की। बाहर से आए भक्तों ने आस्था व अदब के साथ दाद देते हुए कव्वाली का आनंद लिया। उसके बाद बैठे जहीर मिया ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में कलाम पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पुनः सरफराज अनवर साबरी ने श्रोताओं की मांग पर बेखूद किये देते है कलाम पेश किया जिस पर उपस्थित श्रोताओं में माहौल भक्तीमय हो गया। दरगाह परिसर स्थानीय एवं बाहर के श्रद्धालुओं से भरा पड़ा था। कुछ लोग कव्वाली का आनंद ले रहे थे तो मन्नत उतारने तथा दर्शन करने वालो का भी दरगाह में तांता लगा रहा। इत्र व फूलों से पूरी दरगाह को सजाया गया थाए जो आकर्षण का केन् द्र रहा। इसके अलावा बाहर से आने वाले मेहमानो के लिये पर्याप्त बैठक व्यवस्थाए जल तथा रोशनी की व्यवस्था की गई थी। उर्स में प्रतिवर्षानुसार लगने वाली दुकानो पर भी भारी भीड़ देखी गई।
लंगर के साथ आज होगा समापन
शनिवार रात को बिजनौर से बुलवाए गए रईस अनीस साबरी एंड कव्वाल पार्टी तथा कपासन से पधारे सलीम साबरी एवं कव्वाल पार्टी ने भी दूसरे दिन श्रोताओं को बांधे रखा। आज रविवार को सुबह 9 बजे से महफिले रंग प्रारंभ होगी! जिसमें सलीम साबरी एवं कव्वाल पार्टी तथा मंदसौर से पधारे फारूख हाशमी एवं कव्वाली पार्टी मजार शरीफ के सामने श्रोताओं के बीच बैठकर अपने कलाम पेश करेंगे। महफिले रंग में दोपहर तक कव्वाली के प्रोग्राम के बाद कुल की फातेहा होगी तथा लंगर ए आम के बाद उर्स का समापन होगा।
टीकाकरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि मेघनगर ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदरानी के अंतर्गत ग्राम ढेबर में कुछ बच्चों की मृत्यु हुई थी, जिसमें कि ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ0विक्रम सिंह वर्मा, मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी मेघनगर ने जाॅंच उपरांत निम्न कर्मचारियों की लापरवाही पाई थी:-
1. श्रीमती रीना बारिया पिता शंकरलाल बारिया, ए0एन0एम0 ढेबर, निवासी 101 विवेकानंद काॅलोनी झाबुआ।
2. डाॅ0नीलेश खादेडि़या, आयुष चिकित्सक मदरानी
3. श्रीमती सेना वालसिंह भूरिया, आशा कार्यकर्ता, ग्राम ढेबर
4. श्रीमती कान्ता मेड़ा, आंगनवानी कार्यकर्ता, ग्राम ढेबर
5. श्रीमती केसा भूरिया, आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम ढेबर
डाॅ0विजेन्द्र सिंह अजनार, मेडिकल आॅफिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदरानी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने पर उनकी ओर से प्रकरण में थाना काकनवानी में उपर्युक्त 05 अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 100/2014, धारा 304, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी काकनवानी उप निरीक्षक व्ही0के0बरकड़े द्वारा की जा रही है।
आपसी विवाद मे तिर मार की हत्या का
झाबूआ---फरियादी झीतरा पिता केशरिया राठौर पटेलिया, उम्र 55 वर्ष निवासी डोचका ने बताया कि उसका भतीजा शंकर पिता नाथिया शराब पीकर आया। इस पर उसका भाई आरोपी नाथिया पिता केसरिया राठौर पटलिया, निवासी डोचका बोला कि तू रोज शराब पीकर आता और झगडा करता है। इस पर उसका भतीजा शंकर विवाद करने लगा। उसके भाई आरोपी नाथिया ने गुस्से में आकर एक तीर मारा, जो उसके भतीजे शंकर के पेट में लगा। दौरान ईलाज जिला अस्पताल झाबुआ में शंकर मृत्यु हो गयी। सूचना पर थाना झाबुआ में मर्ग क्र. 16/14 कायम कर जांच कर विवेचना में लिया गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 89/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह खेत में भिण्डी की सब्जी की निगरानी करने गई थी। मुन्ना पिता भेरू जाति भूरिया, निवासीगण हिम्मतगढ आया व जबरन उसका हाथ पकडकर खेत के पास गेलिया खाल के अंदर ले गया व जबरन खोटा काम किया। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी मुन्ना फोन करके किसी लडके को मो0सा0 लेकर बुलाया, जिसका नाम वह नही जानती। उसकी मो0सा0 पर जबरन बैठाकर बोरटी ले गया व वहां किसी के घर छोड कर चले गये। रात में पिताजी व काका गये और घर लेकर आये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 183/14, धारा 363,366,376,506 भादवि एवं 3/4 लेै.अप.बा.सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।