प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से रविवार शाम पार्टी मुख्यालय में मिलेंगे और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया, "कुछ लोग पार्टी में पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। प्रधानमंत्री उनसे मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें यह न लगे कि जीत के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को भुला दिया है।"
जैन ने कहा कि 300 से 350 की संख्या में कार्यकर्ता मोदी के साथ बातचीत में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम एक से डेढ़ घंटे का होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन कार्यकर्ताओं को तीन महीने के वेतन देने का फैसला किया है। जैन ने कहा, "हम धनराशि वितरित करने की प्रक्रिया में हैं।"