भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। ब्लैक और सानिया ने तीसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया की जेलेना जानकोविक और रूस की एलिसा क्लेबानोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया।
अगले दौर में सानिया और ब्लैक का सामना चीनी ताइपे की सु वेई सेह और चीन की शुआई पेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से सामना होगा। सानिया और ब्लैक को पांचवीं वरीयता मिली हुई है। पुरुष एकल में क्रोएशिया के थॉमस बेरडिक शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बेरडिक ने अमेरिका के जॉन इश्नर को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।
इसी तरह महिला एकल में स्पेन की कारा सुआरेज नवारो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की अइला टॉमजानकोविक को 6-3, 6-3 से हराने वाली सुआरेज अंतिम-8 दौर में कनाडा की एग्निक बुकार्ड से भिड़ेंगी। बुकार्ड ने अंतिम-16 दौर में जर्मनी की एंगलिक केरबर को 6-1, 6-2 से पराजित किया।
पुरुष युगल में अमेरिका के ब्रायन बंधु, स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स तथा मार्क लोपेज, कनाडा के डेनियल नेस्टर तथा सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक तीसरे दौर का मुकाबला जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।