नए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को डीजल के दाम में हुई वृद्धि को यह कहते हुए जायज ठहराया कि परिमाण खपत के लिए कीमत में कमी भी आई है। यहां एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए प्रधान ने कहा, "हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते जिससे निवेशकों में नकारात्मक बोध जाए। किसी भी चीज को पृथक नहीं देखें। आज परिमाण खपत के लिए डीजल के दाम में 1.24 रुपये की कमी भी आई है। हम लोगों के कल्याण के लिए भी जवाबदेह हैं।"
उन्होंने कहा, "हम परिमाण खपत में डीजल के दाम में 1124 रुपये की कमी करने के स्तर तक भी पहुंचे हैं। यह नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत रुपये में मजबूती आने से संभव हुआ है।"शनिवार को डीजल के मूल्य में राज्य के करों को छोड़ 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। तीन सप्ताह के दौरान यह दूसरी वृद्धि है।