Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
जिला पंचायत के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किये 
  • विधायक बिलवाल के स्तीफा देने से रिक्त हूआ वार्ड

jhabua news
झाबुआ ---- जिला पंचायत झाबुआ में रिक्त हुए दो जिला पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त स्थानों के लिये  भाजपा  समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा करवाये गये । जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 5  जो शांतिलाल बिलवाल के विधायक निर्वाचित हो जाने पर रिक्त हुआ है  पर  सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाअध्यक्ष शैलेष दुबे, संगठन मंत्री मोहनगिरी, मनोहर सेठिया, एवं महामंत्री राजू डामोर एवं प्रवीण सुराणा के कोर ग्रुप ने आम सहमति से  सब्बू पिता पाना भूरिया निवासी दोंतड को तथा वार्ड नम्बर 12 जो निर्मला भूरिया के विधायक निर्वाचित होने से रिक्त हुआ है पर श्रीमती अन्नु पिता अजमेरसिंह भूरिया निवासी मोहनकोट के नाम नाम तय कर इनके नामांकन पत्र सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय मंें जमा करवाये गये । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा है कि इन दोनों वार्डो के रिक्त स्थानों पर भाजपा पूरी तरह जीत दर्ज करावेगी तथा भाजपा के गा्रमीण कार्यकर्ताओं द्वारा इस उपचुनाव के लिये वातावरण बनाने का कार्य लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तरह शुरू कर दिया है । श्री दुबे , विजय नायर, धनसिंह बारिया,मनोहर सेठिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला पंचायत के वाड्र्र 5 एवं 12 के प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय में जमा करवाये ।

नगरपालिका अध्यक्ष नें 10 लाख की लागत के सीसी रोड का किया भूमिपूजन 

jhabua news
झाबुआ ---नगर में अब धीरे धीरे अच्छे दिन आने लगे है । सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित300 मीटर के सीसी रोड जिसकी लागत करीब 10 लाख रूपये है का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया । उक्त रोड कन्हैयालाल लाखेरी के घर से नवलखा के यतिन्द्र जैन के निवास तक बनाया जारहा है । रोड के भूमि पूजन के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, पार्षद सईदुल्लाखान, नन्दलाल रेड्डी, संजय डाबी, मुकेश अजनार, पीएचई इन्जिनियर श्री चैधरी नपा इंन्जिनियिर शिल्पा सोलंकी एवं वार्ड के गणमान्य जन एवं बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

संासद से भारतिया भाषा मे शपथ लेने का आग्रह

झाबूआ---शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति, नई दिल्ली की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में प्रबुद्धजनो के समूह ने सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया से आग्रह किया हैं कि लोकतंत्र के पावन मंदिर संसद भवन में शपथ ग्रहण के अवसर पर अपनी मातृभाषा/ हिन्दी/ संस्कृत में शपथ  लेकर जनभावनाओं का सम्मान करे और राष्ट्र का गौरव बढायें। इस अवसर पर शिक्षा बचाओं आन्दोलन समिति के जिला संयोजक श्री धर्मेन्द्र सोलंकी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के जिला संयोजक श्री अनिल कोठारी एवं प्रांत सह संयोजक श्री ओमप्रकाश शर्मा, पर्यावरण शिक्षा प्रमुख श्री राजकुमार देवल, न्यास के कार्यकर्ता प्रकाश जोशी, बहादुर भूरिया, मनीष पंवार आदि उपस्थित थे।

टंटिया मामा का अपमान बंद किया जाये, माकपा ने ज्ञापन देकर किया प्रदर्षन

झाबुआ--- टंटिया मामा आदिवासी स्मिता, एकता और सम्मान का पहचान है। इस आदिवासी नायक के सम्मान को आदिवासी जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए बस स्टैंड पर लगी टंटिया मामा की प्रतिमा पर अवैध रूप से बनाया गया पाखाना तुरुन्त हटाया जाये। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से इस संबंध में जलूस निकाल कर जिलाधीष को ज्ञापन दिया गया। माकपा राज्य सचिव मंडल के सदसय जसविंदर सिंह और झाबुआ जिला संयोजक एडविन ओल्डोंस के नेतृत्व में निकाले गये इस जलूस में अवैध निर्माण को गिरा कर आदिवासी नायक को उचित सम्मान देने के अलावा अतिक्रमण के नाम पर ठेला खोमचे वालों का रोजगार छीनने का विरोध करते हुए कहा कि उनके लिए हाक्र्स झोन का निर्माण करने और तब तक उन्हें न हटाने की मांग की। ज्ञापन की अन्य मांगों मे आदिवासी किसानों को सूदखोरों के षिकंजे से मुक्ति दिलाने और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋृण देने, बस स्टैंड पर बनी दुकानों में आदिवासियों का हक देने के साथ ही वहां बनी अवैध शराब की दुकान को हटाने की भी मांग की। पार्टी द्वारा जिलाधीष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में उच्च न्यायालय से जीत चुकी दाईयों को काम पर लेने और उनके बकाया भुगतान को तुरुन्त करने की मांग की गई।

ज्ेावियर मेडा राश्ट्रीय जनजाति विष्वविद्यालय के सदस्य मनोनित

झाबुआ--- पूर्व विधायक जेवियर मेडा को इंदिरा गांधी राश्ट्रीय जनजाति विष्वविद्यालय अमरकंटक में सदस्य मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त विष्वविद्यालय संसद के अधिनियम के अधीन केन्द्रीय स्तर पर स्थापित है। श्री मेडा की उक्त नियुक्ति पर जिले भर के कांग्रेस नेताओं, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, घनष्याम राठौर, मुकेष बैरागी, साबिर फिटवेल, काना गुण्डिया, दरियावसिंह, अंतरसिंह, रेषु मेडा, समकित तलेरा, राजेष डामोर, षहजाद खान, गोपाल षर्मा, मनीश व्यास, धूमा भाबोर, रषीद कुरेषी, अविनाष डोडियार अदि नेताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार प्रकट कर बधाई दी। उक्त जानकारी साबिर फिटवेल ने दी।

गारमेंट मेकिंग व कुंदन ज्वेलरी की परीक्षा संपन्न

झाबुआ--- आजाद कौषल विकास केन्द्र झाबुआ में स्किल डेवलपमेंट काॅपोरेषन से संबंधित गारमेंट मेंकिंग का 270 घंटे व कुंदन ज्वेलरी 280 घंटे (3 माही) प्रषिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं की एसडीआई पोर्टल पर आवेदन दर्ज के पश्चात परीक्षाएं स्थानीय आजाद कौषल विकास केन्द्र पर संपन्न हुई। उक्त परीक्षा म.प्र0 व्यवसायिक षिक्षा एवं प्रषिक्षण परिषद द्वारा आयोजित की गई जिनमें परीक्षक के रूप् में ओमवीर सिंह मीना, मुकेष सोनी द्वारा ओबजेक्टिव्ह व प्रेक्टिकल परीक्षाएं ली गई। इस अवसर संस्था प्रमुख साबिर फिटवेल द्वारा बताया गया कि परीक्षा में कुल 60 महिला व बालिकाओं उपस्थित थी जिनके 20 - 20 के बेंच बनाकर प्रषिक्षण दिया गया था। वही कौषल विकास केन्द्र पर 312 सर्वहारा वर्ग के बालक - बालिकाएं  व महिलाएं को कम्प्युटर, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर आदि का नियमित संस्था के मास्टर्स ट्रेनरों द्वारा प्रषिक्षण सुचारू रूप से दिया जा रहा है।

शिक्षक अपने समस्या संबंधी आवेदन संकुल प्रभारी को दे, शिक्षको की समस्याओ का निराकरण समय सीमा में करे
        
झाबुआ ---- कलेक्टर कक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की समीक्षा विभाग वार कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में एसडीएम सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों, छात्रावास आश्रम शालाओं के पास दुकाने नहीं लगे। एसडीएम यह सुनिश्चित करे। सीएमओ नगरपालिका बस स्टैण्ड पर से हटाये गये फल एवं सब्जी वाले ठेले वालो को जगह निर्धारित कर उन्हें व्यवस्थित स्थान दे।
सीएमओ नगरपालिका बसों के रूट चार्ट लगवाये। शिक्षक अपनी समस्याओ से संबंधित आवेदन संकुल प्रभारी को सौपे, शिक्षक अपने आवेदन 1 से 24 जून तक दे सकते है। संकुल प्रभारी शिकायत/समस्या का निराकरण कर निर्धारित समयावधि 5 से 21 जुलाई तक कर जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्घ करवाये अभियान के बाद यदि शिक्षक की समस्याएॅ आती है,तो जनशिक्षक पर कार्यवाही होगी। टीकाकरण अधिकारी मीजल्स अभियान के टीको की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन दे। सिविल सर्जन सफाई ठेकेदार का भुगतान रोक दे। सभी व्यवस्था ठीक ना होने के कारण दिये निर्देश। एसडीएम खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए समग्र पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्रो का सत्यापन 9 जून तक शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करे।एसडीएम अपने क्षेत्र में बिना परमिट चल रहे वाहनों को पकडे एवं थाने में खड़ा करे। वाहन तब तक नही छोडा जाएगा जब तक कि वाहन का परमिट नहीं बन जाये। जनवाणी के प्रकरणो के निराकरण तत्काल करवाये अगली बैठक तक शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करे। जिला आपूर्ति अधिकारी जिन व्यक्तियों के जाति प्रमाण-पत्र नहीं है। उनकी जाति के संबध में उनसे ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से घोषणा पत्र भरवाये। 15 जून तक सभी घोषणा पत्र भर जाये यह सुनिश्चित करे। 10 जून तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र सभी बच्चों की आई.डी. समग्र पोर्टल पर दर्ज करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक में अधिकारियों के द्वारा अपने लिए निर्धारित किये गये वार्षिक लक्ष्यों की समीक्षा की गई।

सांसद एवं कलेक्टर ने किया मलेरिया रथ को रवाना, मलेरिया एडवोकेशी कार्यशाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ --- संासद दिलीपसिंह भूरिया एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मलेरिया रथ ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजारों में धूमकर मलेरिया से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करेगा। यह रथ झाबुआ, कल्याणपुरा,  पारा, कालीदेवी, मेघनगर, पेटलावद, मोहनकोट, थांदला, तारखेडी, उमरकोट, माछलिया, सारंगी, बैकल्दा, भगोर के हाट बाजारों में भी भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे सहित स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर शासकीय सेवक एवं नागरिकगण उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय परिसर में संपन्न मलेरिया एडवोकेशी कार्यशाला में सांसद श्री दिलीप सिंह भूरिया ने संबोधित करते हुए कहां कि ग्रामीणजन मच्छर से होने वाली बीमारी को नहीं समझते। उनकी जाग्रति जरूरी है। मरीजों का उपचार करना जरूरी है, उन्होने अपने अण्डमान निकोबार की यात्रा के अनुभव के आधार पर वहां की ट्रायबल द्वारा यूज की जाने वाली जड़ी बूटियों की जानकारी दी। मलेरिया की रोकथाम के लिए टीम बनाये जो गाॅव-गाॅव जाये। अच्छी सेवाएॅ दे। जो पिछला हुआ उसे छोडे भविष्य में मलेरिया से एक भी मौत ना हो सभी ऐसा संकल्प ले। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि आप सभी लोग पिछले माह से मीजल्स के टीकाकरण में लगे है। साथ ही मलेरिया से बचाव के लिए जन जाग्रति भी करे। मलेरिया अभियान हम साल दर साल मना रहे है। ग्रामीण अमला ईमानदारी से काम करे। यदि फील्ड का अमला ईमानदारी से काम करेगा तो भविष्य में अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं पडेगी। मलेरिया को रोकने के लिए अभी कोई दवाई नहीं बनी हैं इसलिए बचाव के लिए ग्रामीणो को जानकारी दे। जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड के वर्करो से डेली रिपोर्ट ले। फील्ड के कर्मचारी काम करने के लिए जो वेतन मिला एवं सुविधाएॅ मिल रही है वे क्यों मिल रही है यह सोचे एवं अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करे। ताकि मुझे निलंबन सेवा से पृथक करने की कार्यवाही ना करना पडे। ऐसे कारण से बच्चों की मौत नहीं होना चाहिए जिसकों रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब इसका प्रभाव गाॅव और व्यक्ति तक पहुॅच पाये। लोगो को बचाव के उपाय बताये। मैं जानता हॅू कि आप कठिन परिस्थितियों में काम करते है लेकिन आप ठान ले तो मुश्किल कुछ भी नहीं है। आपके काम में आने वाली रूकावटे दूर करना मेरा काम है। आप अपनी परेशानी स्वयं मुझे बता सकते है। इस आयोजन की सकलता, के लिए मै शुभकामनाएॅ देता हॅू। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि मलेरिया रोग के निदान एवं बचाव के लिये जनभागीदारी बहुत ही आवश्यक है। उन्होने कहां कि मलेरिया या किसी भी बीमारी के बचाव के लिये प्रिवेण्टिव उपाय जरूरी है जिसके तहत बीमारियों से कैसे बचे और क्या क्या सावधानिया रखना चाहिए। इस बारे में जानकारी होना एवं उसे अमल में लाना जरूरी होता है कलेक्टर ने कहा कि प्रचार-प्रसार की इसमें अहम भुमिका होती है। एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि लोगो में मलेरिया से बचाव के बारे में क्या क्या सतर्कता व सावधानी बरतना चाहिये के बारे में जनजाग्रति पैदा हो। मलेरिया से बचाव के लिए नागरिक सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के आस-पास के गढडो को भर दे। पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर टीमोफाॅस, मिटटी का तेल या जला हुआ इंजन आॅयल डाले। घर एवं आस-पास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दे। सप्ताह में एक बार अपने टीन.डिब्बा.बाल्टी इत्यादि का पानी खाली कर दे। सप्ताह में एक बार अपने कूलर्स का पानी खाली कर दे। पानी के बर्तन आदि को ढक्कर रखे। हैण्डपम्प के पास पानी एकत्र न होने दे। आभार प्रदर्शन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे ने किया एवं सभी स्वास्थ्य कर्मीयों से अपील की कि वे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ईमानदारी से करे।

रोजगार मेला 13 जून को

झाबुआ ---जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन 13 जून को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रखा गया है। झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 30 वर्ष के है 8 वी से स्नातक उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में लगभग 4 से पांच प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान भर्ती हेतु उपस्थित हो रहे है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदको की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेगे। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

समाधान आॅनलाईन 3 जून को

झाबुआ ---राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह आयोजित होने वाला समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 3 जून 2014 को आयोजित किया जाएगा। समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आॅनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से जिलो में कलेक्टरों से सीधे चर्चा कर करते है।

निर्भया पेट्रोलिंग पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र व नगद राशि से किया पुरूस्कृत 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिला झाबुआ की निर्भया पेटेªालिंग टीम द्वारा उनके मार्गदर्शन में शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय कार्य किया गया। अतः उक्त सराहनीय कार्य पर श्रीमती अरूणा मोहन राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्भया टीम के पर्यवेक्षण अधिकारी एवं सदस्यों को निम्नानुसार प्रशंसा पत्र/नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया है 
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री एस0पी0सिंह, भापुसे  प्रशंसा पत्र
2. अति.पुलिस अधीक्षक, श्री सुन्दरसिंह कनेश   प्रशंसा पत्र
3. अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया  प्रशंसा पत्र
4. सउनि अनीता तोमर, जिला पुलिस बल झाबुआ  रू0 500/-
5. महिला प्रधान आरक्षक बन्नो सोलंकी, -’-   रू0 300/-
6. महिला आरक्षक प्रेमसुधा राणा, -’-    रू0 200/-
7. महिला आरक्षक संतोष मुजाल्दे, -’-    रू0 200/-
8. आरक्षक चालक कमल निगोल, -’-    रू0 200/-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुरूस्कार मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं निर्भया मोबाइल के कर्मचारियों को बधाई दी है एवं भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहने की अपेक्षा की गई है।  आरक्षक 355 कुंवरसिंह को सेवा से बर्खास्त किया गया  

मामला सर्विस सेवा मे लापरवही बरतने का 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आर0 355 कुंवर सिंह, डाबर, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ, जो कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य के दौरान शराब पीने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का आदी था, को विभागीय जाॅंच उपरांत पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आर0 355 कुंवरसिंह की पूर्व में 02 विभागीय जाॅंच हुई थीं, जिसमें उसे वर्ष 2007 एवं वर्ष 2010 में एक वेतनवृद्धि एक वर्ष के लिये संचयी प्रभाव से अवनत किये जाने की दीर्घ शास्ति से दंडित किया गया था। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उसकी कई अनाधिकृत अनुपस्थितियों का निराकरण अवकाश में किया गया था। शराब पीकर कर्तव्य पर उपस्थित होने के प्रकरणों में भी उसे कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके उपरांत भी आर0 355 कुंवरसिंह ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया था, इस कारण से आर0 कुंवरसिंह को सेवा से बर्खास्त किेये जाने के दण्ड से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिस अधि0/कर्म0 अपने कर्तव्य का निर्वहन सजग एवं सतर्क होकर करें, किसी प्रकार की अनुशासनहीनता प्रदर्शित न करें। यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई तो उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जावेगी।  

आम्र्स एक्ट मे आरोपी गिरफ्तार 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी लालु पिता रिछु सिंगाड उम्र 35 वर्ष निवासी सरदारपुरा एक धारदार लोहे की गुप्ती लेकर घुम रहा था। थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी लालु को गिरफ्तार कर उससे गुप्ती जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 189/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चेारो ने किया हजारो के माल पर हाथ साफ
झाबूआ---  फरियादी आनंद पिता बेंदिया मुण्डिया उम्र 40 वर्ष निवासी गडवाड़ा ने बताया कि वह रात को घर का ताला लगा कर आंगन में सोये थे, कोई अज्ञात चोर घर की दीवार खोदकर अलमारी में रखी सोने कि झूमकी, सोने का मंगलसूत्र, दो अंगुठी सोने की, आठ बिछुडी चांदी व नगदी 5500/- रू. चुराकर ले गये पडोस के मकान की भी दीवार खोदकर चांदी का एक जोडा झेला, पायल एक जोड, आठ चुडिया चांदी की एवं कान की साकली कुल कीमत 90000 रू0 का सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 395/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

छेडछाड का अपराध कायम
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरेापी महेश राणा निवासी मदरानी उसके कमरे पर आया व बोलने लगा कि में तुमसे प्यार करता हू, तुने दूसरे से शादी क्यांे की, तु उसे छोड दे, मना करने पर बुरी नियत से हाथ पकडकर छेड़छाड़ की। छुड़ाया तो मंगल सूत्र खींचकर तोड दिया व कहने लगा अगर तुने किसी के हाथ का मंगल सूत्र पहना तो में तुझे व तेरे पति को जान से मार दूंगा कहकर चला गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 214/14, धारा 354,454,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles