छत्रसाल बंुदेलखंड के ही नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव: आर डी प्रजापति, मउसहानियां में विरासत उत्सव का समापन
छतरपुर/02 जून/राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा प्रति वर्ष जिले के मउसहानियां में आयोजित किये जाने वाले विरासत उत्सव का गत दिवस समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आर डी प्रजापति थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा द्वारा की गई। महाराजा छत्रसाल की जयंती पर आयोजित विरासत उत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर डी प्रजापति ने कहा कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड के ही नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव हैंै। उनके अंदर वीरता कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने अपने अपार आत्मबल एवं शौर्यता के कारण लड़े गये सभी 52 युद्ध जीते। महाराजा छत्रसाल मानी हुई हस्तियों में से एक थे। उन्होंने कहा कि विरासत उत्सव से बुंदेलखण्ड की विरासत पूरे भारत वर्ष में फैल रही है। महाराजा छत्रसाल ने बुंदेलखण्ड की कीर्ति फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हमें अपनी परंपराओं और विरासत को बनाये रखने के लिये मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती अपार प्राकृतिक भण्डार से भरी पड़ी है। यह प्राकृतिक भण्डार हमें अपनी विरासत में मिले हुये हैं, जिसे बनाये रखना हम सभी का कत्र्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये करते हुये क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि विरासत उत्सव के माध्यम से बंुदेलखंड की संस्कृति का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास को पढ़कर हमें महाराजा छत्रसाल के आदर्शों पर चलने की कोशिश करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिये भी आदर्श बनें। उन्होंने महाराजा छत्रसाल संग्रहालय, धुबेला में पर्यटन की संभावनायें बढ़ाये जाने के लिये प्रयास करने की बात कही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम
विरासत उत्सव के समापन अवसर पर सागर के सुधीर तिवारी और समूह द्वारा बधाई एवं नौरता लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। उड़ीसा के शंकर प्रसाद बेहरा एवं साथियों द्वारा भाई जोतिया समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। गुजरात की हिना पटेल व साथियों द्वारा गरबा एवं मां शेरो वाली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा भोपाल के आकृति म्यूजिक ग्रुप द्वारा देर रात तक भक्ति एवं फिल्मों गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस ग्रुप के गायक इम्त्यिाज अंसारी एवं सोनाली दुबे ने अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ उठाया।
स्मारिका का विमोचन
विरासत उत्सव के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा महाराजा छत्रसाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर केंद्रित छत्रसाल दर्पण स्मारिका 2014 का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाओं को बुंदेलखण्ड गौरव सम्मान एवं महाराजा छत्रसाल प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।
कार्यालयों की साफ-सफाई पर दें ध्यान: कलेक्टर
- समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
छतरपुर/02 जून/सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई, पुताई एवं मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले में भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से किसी भी कार्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिये कार्यालयों की साफ-सफाई के कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में हितग्राहीमूलक योजनायें चल रही हैं, उनमें किसी भी हितग्राही का आवेदन लंबित न रहे। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारी जरूर उपस्थित रहें अन्यथा उनको सीआर वार्निंग के नोटिस जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग माह की 5 तारीख तक अपना मासिक प्रगति प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें आगामी दिनों में आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिन विभागों में निःशक्तजनों के पद खाली हैं, उनकी जानकारी एक सप्ताह के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवगत कराया कि शासन के निर्देश हैं कि सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारियों के पीपीओ एवं उपादान के आदेश जारी करने संबंधी कार्यवाही 2 वर्ष पहले से प्रारंभ कर दी जाये। उन्होंने सभी विभागों को मुख्यमंत्री श्री चैहान के शासकीय ट्विटर एवं फेसबुक एकाउंट से जुड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित जनशिकायत प्रकोष्ठ, सीएम हेल्पलाइन, टीएल एवं आर्थिक सहायता संबंधी आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी को जिले के सभी उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलने का समय एवं दिन अनिवार्य रूप से लिखवाने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारी-कर्मचारी सोशल मीडिया से जुड़ें
छतरपुर/02 जून/जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रबंधक राहुल तिवारी ने जानकारी दी है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आम जनता और शासकीय विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर्स एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया से जुड़ने एवं मुख्यमंत्री से सम्पर्क में रहने के आदेश जारी किये गये हैं। इसके माध्यम से योजनाओं का फीडबैक प्राप्त होने के साथ-साथ सार्वजनिक नीति, कार्यक्रमों व योजनाओं को रेखांकित किया जा सकेगा। साथ ही नवाचार, जनजागृति, जनसम्पर्क तथा मुद्दों पर बहस व सुझाव प्राप्त करने में भी यह प्रयास कारगर होगा। मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने हेतु ट्विटर तथा फेसबुक आईडी क्रमशः ट्विटर.काम/सीएममध्यप्रदेश एवं फेसबुक.काम/सीएममध्यप्रदेश है। इसी तरह कलेक्टर की फेसबुक तथा ट्विटर आईडी क्रमशः फेसबुक.काम/कलेक्टर छतरपुर एवं ट्विटर.काम/डीएमछतरपुर के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
- मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा जून माह
छतरपुर/02 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मंे कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आप लोग अपने क्षेत्र मंे मलेरिया रोग से नियंत्रण हेतु आवश्यक बचाव सुनिष्चित करें, साथ ही आम जनमानस को मलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध मे आवश्यक जानकारी प्रदान करें तथा यदि कहीं पर भी मलेरिया संबंधी कोई केस पाया जाता है तो तुरंत आवश्यक उपचार व बचाव हेतु जिला मलेरिया अधिकारी को सूचित करंे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी द्वारा जून माह में मलेरिया के फैलाव को रोकने एवं अन्य जानकारी के संबंध मे विस्तृत चर्चा बैठक मे उपस्थित समस्त अधिकारियांे के साथ की गई। सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी ने बताया कि जून माह मे जिले के सभी विकासखण्डांे मे मलेरिया रथ भ्रमण करेगा, जिसमें मलेरिया जांच की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी, साथ ही मौलिक उपचार प्रदान दिया जायेगा एवं मलेरिया रथ के माध्यम से आम जन मानस को मलेरिया रोग के संबंध मे व्यापक जानकारी प्रदाय की जायेगी तथा मलेरिया से बचाव, मलेरिया के लक्षण व अन्य जानकारी भी दी जायेगी। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिये शाम के समय घर मे नीम का धुंआ करे, फुल बांह के कपड़े पहनें, अपने घरांे के आस-पास गंदा पानी जमा न होने दें एवं जहां गंदी पानी जमा हो वहां पर जला हुआ आॅयल अथवा मिट्टी का तेल डालंे, रात को सोते समय मच्छरदानी लगायें, दरवाजे, खिड़की में मच्छर की जाली लगायंे, घर में पीने के पानी का बर्तन प्रतिदिन साफ करंे एवं कूलर, पानी की टंकियो आदि को सप्ताह मे एक बार आवश्यक रूप से साफ करें। बुखार आने पर रक्त की जांच अवश्य करायें। डा. चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया कि इन सभी बातो का ध्यान रखने पर काफी हद तक मलेरिया रोग के प्रभाव से बचा जा सकता है। बरसात के मौसम में यदि कहीं भी पानी भरा रहता है तो वहां पर मच्छर पैदा होने लगते हैं। इस लिये पुराने टायरों, मटका व अन्य खाली बर्तनांे को उल्टा कर रख दं,े जिससे उनमें पानी जमा न हो सके तथा घर की छतांे पर भी बरसात का पानी जमा न होने दंे। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, नौगांव गोविन्द सिंह गौड़ द्वारा आभार व्यक्त करने के बाद मलेरिया से मुक्ति के लिये सभी से सहयोग करने का निवेदन किया गया और क्षेत्र में किसी भी स्थान पर किसी व्यक्ति को मलेरिया रोग से पीडि़त होने पर मलेरिया कार्यालय नौगांव के दूरभाष क्रमांक 07685-256283 पर सूचना देने की अपीलकी गई, जिससे समय रहते मौलिक उपचार प्रदान कर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। बैठक में मलेरिया टीम के सदस्य वाई एन चतुर्वेदी, शैलेन्द्र सिंह बंुदेला, मलेरिया टीम के प्रभारी दिनेश पटेरिया एवं अन्य कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।