स्कूल चले हम अभियान में अन्य विभागों का सहयोग लें-कलेक्टर
- मैदानी कर्मचारियों की सक्रियता में करें वृद्धि-कलेक्टर
पन्ना 02 जून 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लंबित पत्रों निराकरण तथा विभागीय योजनाओं की त्रैमासिक लक्ष्यपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे। शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर अभियान को चलाएं। इसके लक्ष्यों की पूर्ति में अन्य विभागों का भी सहयोग प्राप्त करें। स्कूल चले हम अभियान का सर्वेक्षण तथा अब तक की प्रगति संतोषजनक नही है। ग्रामवार शिक्षा पंजी में कक्षा एक में प्रवेश की पात्रता रखने वाले बच्चों का नाम अनिवार्य रूप से शामिल करके उन्हें शाला में प्रवेश दिलाएं। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करके आमजन तक अपनी बात पहुंचाएं। स्कूल खुलने के प्रथम दिन प्रवेश उत्सव मनाएं। कलेक्टर ने कृषि, उद्यानकी, मछली पालन एवं मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि मैदानी कर्मचारियों को अधिक सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रेरित करें। भ्रमण के दौरान अधिकांश मैदानी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उनके द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजनता तक नही पहुंचाई गई है। उप संचालक कृषि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कराकर इसकी पूर्ति कराएं। अग्रिम खाद का उठाव, खेतों की गहरी जुताई, श्रीविधि से धान का रोपा लगाने की योजना का लाभ किसानों को जानकारी के अभाव में नही मिल रहा है। विभागीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही करें। किसानों को समय पर सही गुणवत्ता के खाद एवं बीज सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराएं। कृषि विभाग द्वारा विभागीय तौर पर इस वर्ष बीज का वितरण सहकारी समिति से किया जाएगा। इसके लिए समितिवार किसानों की सूची तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि हर गांव में खेतिहर मजदूर तथा छोटे किसान रोजगार की मांग कर रहे हैं। मनरेगा में पर्याप्त आवंटन होने के बावजूद कई ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ नही किए हैं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के विकास कार्यो की नियमित निगरानी करें। मनरेगा के कार्य प्रारंभ न करने तथा समय पर मजदूरी का भुगतान न करने वाले सरपंच एवं सचिवों को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से ओला पीडित किसानों की पात्र पुत्री का विवाह कराने के लिए समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराएं। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करके पात्र वर-कन्या को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के पत्र समय सीमा में निराकृत करें। सदगुरू सेवा ट्रस्ट के सहयोग से जिले को मोतियाबिन्द मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें राजस्व, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण विकास विभाग सहयोग प्रदान करें। आनलाईन छात्रवृत्ति वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर करके पात्र विद्यार्थियों को वितरण कराएं। विद्यार्थियों का सत्यापन ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा किया जा रहा है। बैठक में पेयजल व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा योजना, छात्रावासों की साफ-सफाई तथा वनाधिकार अधिनियम के सामूहिक दावे दायर करने के संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरपात्र विद्याथियों को 15 अगस्त तक जारी करें जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तैयार करने का चलेगा अभियान
पन्ना 02 जून 14/लोक सेवा गांरटी योजना में जाति प्रमाण पत्र को भी शामिल कर दिया गया है। इस वर्ष शाला में प्रवेश लेने वाले सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को 15 अगस्त जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। इसके लिए तैयार कार्य योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार समयवद्ध कार्य करें। पात्र विद्यार्थियों की पहचान करके प्रवेश देने के साथ ही उनके जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र तैयार कर लें। तैयार तथा संकलित आवेदन पत्र संकुल प्राचार्यो के माध्यम से एसडीएम को प्राप्त होंगे। सभी आवेदन पत्रों को आॅनलाईन समग्र पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा। सभी एसडीएम 15 अगस्त के पूर्व हर पात्र विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी करें। जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी इस पूरे अभियान में समन्वय तथा सहयोग करें। बैठक में लोक सेवा गारंटी योजना के जिला प्रबंधक यू.एस. अग्रवाल ने कार्ययोजना की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के सभी पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए संकुल वार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों के आवेदन पत्र एक से 14 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे। इन आवेदन पत्रों पर 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच कार्यवाही करके संबंधित एसडीएम जाति प्रमाण पत्र जारी करेंगे। उनका वितरण 15 अगस्त से किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप मुद्रित कराकर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक उपलब्ध कराएंगे। इन्हें आॅनलाईन दर्ज करने की कार्यवाही लोक सेवा केन्द्रों में की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास योजनाओं से सुधर रहा शिशुओं का पोषण स्तर
पन्ना 02 जून 14/जिले के सभी विकासखण्डों में शिशुओं के पोषण स्तर की नियमित निगरानी की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी केन्द्रों में वजन लेकर बच्चों के पोषण स्तर की जांच की जाती है। इसमें कम पोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार के साथ उपचार की भी सुविधा दी जाती है। शिशुओं को उनकी माता के साथ 15 दिन तक पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करके दोनों को उचित भोजन एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा दी जाती है। इसके साथ-साथ शिशुओं का पोषण स्तर बढाने के लिए उनके परिवारों को भी शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि बेरोजगारी, गरीबी तथा माता के कुपोषित रहने के कारण कई बच्चे जन्म से ही कुपोषण का शिकार होते हैं। जिले में अति कम वजन वाले बच्चों के परिवारों की कुल संख्या 1575 है। इन परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इनमें से 694 परिवारों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना से 1231 परिवारों को अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड प्रदान कर उन्हें हर माह एक रूपये किलो की दर से 35 किलो गेंहू तथा चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें से 67 परिवारांे को इंदिरा आवास योजना के तहत कुटीर एवं 309 परिवारों के घरों में मर्यादा अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इनमें से 357 परिवारों को स्वरोजगार योजनाओं एवं 424 परिवारों को कृषि तथा उद्यानकी विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इससे परिवारों की स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ शिशुओं के पोषण स्तर में भी सुधार हो रहा है।
मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी-डाॅ0 तिवारी
पन्ना 02 जून 14/राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए एक दिवसीय अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू एवं चिकिनगुनिया की बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए एक दिवसीय अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आमजन में जन जागरूकता लाने के लिए 3 जून से प्रचार रथ जिला मुख्यालय से ग्रामीण अंचलों के लिए भेजे जाएंगे। इन रथों में प्रचार सामग्री के साथ-साथ एक दल रहेगा जो चिन्हित क्षेत्रों में रोगियों की पहचान कर उपचार संबंधी सलाह एवं दवाएं देगा। कार्यशाला में श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि मलेरिया से बचाव का प्रयास प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में योगदान दें। मलेरिया माह के तहत स्वास्थ्य विभाग व्यापक प्रचार-प्रसार कराए। जिन क्षेत्रों में मलेरिया का प्रकोप पहले हुआ है वहां मच्छर नाशक दवा का भी छिडकाव कराएं। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बिनचुनकर द्वारा मलेरिया उन्मूलन माह जून में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा कहा गया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उप संचालक डाॅ. दिनेश दुबे ने मलेरिया उन्मूलन के लिए कार्यशाला में उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग मिलकर जागरूकता लाए जिससे वेक्टर जनित रोगों से बचाव हो सके।
सेवा निवृत्त 16 कर्मचारियों की पेंशन मंजूर
पन्ना 02 जून 14/अप्रैल तथा मई माह में सेवा निवृत्त 16 कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण करके उन्हें पीपीओ जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया है कि मई माह में सेवानिवृत्त सुश्री श्यामा श्रीवास्तव तथा श्रीमती मुन्नी सेन शासकीय मनहर कन्या उ.मा.वि. तथा लोक निर्माण विभाग के रावेन्द्र कुमार खरे को पेंशन मंजूर की गई। इसी माह में सुक्कू लाल वर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय, गुलाब सिंह उ.मा.वि. बोरी, श्याम सुन्दर शर्मा स्वास्थ्य विभाग, लक्ष्मी नारायण सोनी उ.मा.वि. शाहनगर तथा कृष्ण कुमार लोधी एवं हजारी सिंह उ.मा.वि. हरदुआखम्हरिया के भी पेंशन प्रकरण मंजूर किए गए। मई माह में ही श्रीमती कृष्णा दीक्षित मनहर कन्या उ.मा.वि., डाॅ. उमाकान्त चतुर्वेदी एवं देवीदयाल सेन पशु चिकित्सा विभाग, दमोदर प्रसाद विश्वकर्मा उ.मा.वि. बघवार, रामबहादुर त्रिपाठी उ.मा.वि. हरदी, दुर्गा प्रसाद रैकवार पंचायत एवं सामाजिक न्याय तथा अच्छे लाल ढीमर जनपद पंचायत शाहनगर के भी पेंशन प्रकरण मंजूर कर पीपीओ जारी कर दिया गया है।
मतदान केन्द्रों के संबंध में सुझाव आमंत्रित
पन्ना 02 जून 14/आमजनता को सुविधाजनक रूप से मतदान का अवसर देने के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रों के संशोधन एवं युक्तियुक्तकरण के संबंध में उचित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में शीघ्र बैठक आयोजित की जा रही हैं। बैठक के पूर्व मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए मतदान केन्द्र में परिवर्तन के संबंध में उचित सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय
पन्ना 02 जून 14/माह के प्रथम दिन आज जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने वन्दे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।