मुंडे के निधन पर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति शाह द्वारा शोक व्यक्त
विदिशा/विदिशा नगरपालिका की अध्यक्ष वहिन ज्योति शाह ने मोदी सरकार में नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गोपीनाथ मुंडे का आकस्मिक दुर्घटना से निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। स्व.मुंडे के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुये वहिन ज्योति शाह ने कहा कि श्री मुड़े महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की एक विशिष्ट पहचान थे। हाल ही के लोक सभा चुनावों में मुड़े के प्रयासों से पार्टी को काफी बढ़त मिली है श्री मोदी जी के साथ वे काफी अच्छा कार्य करके दिखलाते किन्तु नियति को ये मंजूर नहीं था। उनका निधन भाजपा और देश को बड़ी क्षति है।
सेवाभाव के क्षेत्र में अभिनव उदाहरण, व्यापारीगण- मुख्यमंत्री श्री चैहान
- 108 कक्ष का लोकार्पित
विदिशा, दिनांक दो जून 2014, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह सहित सोमवार को विदिशा के अल्पप्रवास पर आए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा कोतवाली में नवनिर्मित 108 कक्ष का लोकार्पण किया वही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रतीक स्वरूप परिचय पत्र प्रदाय किए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा व्यापारियों के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि विदिशा व्यापार महासंघ सेवा के क्षेत्र में अभिनव उदाहरण प्रस्तुत कर अन्य के लिए प्रेरणादायी का काम कर रहा है।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ विदिशा के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। विदिशा प्रगति की ओर अग्रसर हो इसके लिए हर स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है और जिनका चरणबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम के दौरान विदिशा नगर सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री सीमा राय को परिचय पत्र प्रदाय किया। उन्होंने एम्बुलेंस 108 के चालक-परिचालको के लिए कोतवाली में विदिशा व्यापार महासंघ के द्वारा बनाएं गए 108 कक्ष एवं कार्यो की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान सर्राफा महासंघ के द्वारा कोतवाली के प्याऊ में ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर की और अनाज व्यापार संघ के द्वारा कोतवाली परिसर में शेड़ बनाएं जाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर समेत अन्य जनप्रतिनधि के अलावा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और विदिशा व्यापार महासंघ के पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार महासंघ के महामंत्री श्री घनश्याम बंसल ने किया और आभार श्री राजीव पीतलिया ने व्यक्त किया।
शोक संवेदनाएं व्यक्त की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शोकाकुल परिवारों के घरों में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।मुख्यमंत्री श्री चैहान पूर्व विधायक श्री ठाकुर मोहर सिंह के अनुज भ्राता स्व0श्री सूरज सिंह ठाकुर के आकस्मिक निधन पर उनके निज निवास माधवगंज, स्व0एडवोकेट श्री ओमकार सिंह लोधी के और स्व0श्री जय टेलर के भी घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
विद्यार्थियों को स्कूलों में भी प्रदाय किए जायेगे जाति प्रमाण पत्र, कलेक्टर द्वारा समिति का गठन
कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदाय किए जायेगे। उक्त कार्यवाही एक जुलाई से 15 अगस्त के मध्य तक क्रियान्वित की जायेगी। अभियान के क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा जिला स्तर पर समूह का गठन कर उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा गठित समूह का अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनदंन श्रीवास्तव को बनाया गया है वही समूह में तीन सदस्य जिनमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे और लोक सेवा के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। उपरोक्त अधिकारी समन्वय स्थापित कर शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरित, आपत्तियां दर्ज कराने हेतु सात दिवस का समय
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कस्बा कुरवाई में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक-1265/2 रकवा 1.411 हे0 जो पूर्व में शिक्षा विभाग के नाम से अभिलेख में दर्ज है अब उक्त भूमि मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग विदिशा को हस्तांतरित करने की कार्यवाही के आदेश 30 मई को जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि किसी भी विभाग, संस्था एवं आमजन को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वे सूचना प्रकाशन तिथि से सात दिवस तक अपनी आपत्ति स्वंय अथवा अभिभाषक के माध्यम से न्यायालय कलेक्टर विदिशा में कार्य दिवसों एवं अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि पश्चात्् प्रस्तुत किसी भी आपत्ति पर न्यायालय द्वारा विचार नही किया जाएगा।
आर्थिक सहायता जारी
मुख्यमंत्री कृृृषक जीवन कल्याण योजना के एक आर्थिक सहायता प्रकरण में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने राशि एक लाख दो हजार रूपए जारी कर दी है। कुरवाई तहसील के ग्राम इमलिया निवासी श्री रामकृृष्ण की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय करंट से हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री भैयालाल को मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए की एवं अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी गई है।
कृृषि स्थाई समिति की बैठक 12 को
जिला पंचायत की कृृषि स्थाई समिति के सभापति श्री सोहन पाठक की अध्यक्षता में समिति की बैठक 12 जून को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया है कि रबी 2013-14 के कार्यो की समीक्षा, खरीफ 2014 के कार्यक्रमों पर चर्चा, विभागों के लक्ष्यों का अनुमोदन के अलावा उद्यान, मत्स्य पालन, रेशम, पशुपालन और किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
शौर्या दल गठन के निर्देश
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की पंचायतों में शौर्या दल गठन करने हेतु चरणबद्ध कार्यक्रम, निर्देश जारी कर दिए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक शौर्या दल का गठन किया जाएगा। प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्व उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हे उनका हक दिलाने के उद्धेश्य से शौर्या दल गठित किया है।
शौर्या दल के उद्धेश्य
महिला एवं बच्चों से संबंधी मुद््दो पर जन सामान्य को संवदेनशील बनाना, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्व होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिए समाज को जागरूक करना, सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज, बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार आदि को कम करना, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अधिकारों के बारे में समुदाय को जागरूक करना, महिला एवं बालिका हिंसा संबंधी मुद््दो को प्राथमिकता से सामुदायिक सहभागिता से निराकृृत करना, जन सामान्य को महिलाओं, बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्रतानुसार लाभ दिलाने का प्रयास करना, शिशु लिंगानुपात के अन्तर को कम करने हेतु समाज को जागरूक करना, महिलाओं एवं बालिकाओं का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, समग्र ग्राम विकास।
शौर्या दल का स्वरूप
शौर्या दल का स्वरूप प्रत्येक ग्राम, नगर पंचायत, वार्ड में किया जायेगा, इस दल में निम्नानुसार 10 सदस्य होंगे। महिला समूहों से पांच जागरूक महिलाएं, ग्राम के ही पांच जागरूक, संवेदनशील तथा जन समुदाय में स्वीकारता रखने वाले पांच व्यक्ति एवं ऐसे नवयुवक जो इस सामाजिक कार्य में सहयोग करना चाहते है।
शौर्या दल के कार्य
ग्राम, ग्राम पंचायत पर बाल विवाह की स्थिति महिलाओं के विरूद्व हिंसा, उत्पीड़न के प्रकरण एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का महिलाओं को लाभ की स्थिति का सर्वे करना, अपराध मुक्त एवं महिलाओं, बालिकाओं के प्रति अपराध मुक्त एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना, समुदाय को एवं विशेष रूप से महिलाओं, बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, उनके अधिकार, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान करना एवं पात्रता अनुसार लाभ दिलाना। ग्राम, वार्ड में स्थित स्कूलों एवं आंगनबाडियों में बच्चों को नैतिक मूल्यों से संबंधित अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करना, भू्रण हत्या रोकने हेतु समाज को जागरूक करना। महिलाओं, बालिकाओं के प्रति घटित हिंसा के आधार पर विश्लेषण कर पीडि़त महिला एवं बालिका के लिए उपलब्ध अधिकारों के अंतर्गत सहायता पहुंचाने की कार्यवाही, पीडि़ता को सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ दल समुचित कार्यवाही करने के लिए पहल करेगा। सामाजिक कुरीतियां जैसे बाल विवाह, बालिका भेदभाव, आदि को खत्म करने का प्रयास करना। दल का प्रयास यह होगा कि सामूहिक सहभागिता से प्रकरण का निपटारा ग्राम, पंचायत स्तर पर ही किया जा सकें, निपटारा न होने की स्थिति में दल उक्त प्रकरण को जिला स्तर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
छात्रावास एवं आश्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओें से छात्रावासों एवं आश्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन 30 जून तक आमंत्रित किए गए है वही ऐसे विद्यार्थी जो पुनः प्रवेश लेना चाहते है वे अपने आवेदन 15 जून तक आवश्यक दस्तावेंज, अभिलेख के साथ आवेदन जमा कर सकते है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति एवं विमुक्त घुमक्कड़, अद्र्वघुमक्कड़ विभाग के द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों की विभिन्न कक्षाओं में रिक्त स्थानों की पूर्ति के परिपेक्ष्य में आवेदन संबंधितों से आमंत्रित किए गए है। जिला स्तरीय उत्कृृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय उत्कृृष्ट छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 में रिक्त सीटो पर चयन परीक्षा के आधार पर मेरिट क्रम अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। खण्ड स्तरीय उत्कृृष्ट छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 में रिक्त सीटो पर प्रवेश दिया जायेगा, प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 9 से 11 में प्रवेश दिया जायेगा। पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में 11वीं, 12वीं के छात्र, छात्राओें को प्रवेश दिया जायेगा, इससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। प्री0मैट्रिक छात्रावासों में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को रिक्त सीटो पर प्रवेश दिया जायेगा। प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 6वीं एवं 9वीं के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावेगा। विभाग की सौ दिवसीय कार्य योजना में सम्मिलित केवल प्री0मै0 छात्रावासों में 10 प्रतिशत सीटो पर अन्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। विभागीय प्राथमिक आश्रम शालाओं में कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को तथा माध्यमिक आश्रम शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र, छात्राओं को रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जायेगा। जो संस्था जिस वर्ग के लिए है 10 प्रतिशत छोड़कर उसी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।