कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही सदन में उनके विपक्ष का नेता नियुक्त होने का रास्ता साफ हो गया। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आईएएनएस को बताया कि खड़गे को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है।
द्विवेदी ने कहा कि इस बात का निर्णय लोकसभा अध्यक्ष पर निर्भर करेगा कि खड़गे को विपक्ष के नेता का दर्जा दिया जाएगा या नहीं, क्योंकि इसके लिए दावा करने हेतु मुख्य विपक्षी पार्टी के पास जरूरी सदस्य संख्या नहीं है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की है। मुख्य विपक्षी पार्टी के पास नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए सदन में कुल सदस्य संख्या 545 का 10 प्रतिशत यानी कम से कम 55 सांसद होना अनिवार्य है। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष अपने विशेषाधिकार के आधार पर यह दर्जा दे सकते हैं।