राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्रीय मंत्री के निधन पर शोक
शिमला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री गोपीनाथ मुंडे का आज सुबह दिल्ली में सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया था। श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि श्री गोपीनाथ मुंडे ने जीवन पर्यन्त आम लोगों के लिए कार्य किया। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे श्री मुंडे के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि श्री मुंडे लोकप्रिय जन नेता थे। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है तथा श्री मुंडे के परिवार से अपनी संवेदनाएं सांझा की हैं।
वीरभद्र सरकार बदला-बदली की भावना से ही काम करती रही : धूमल
शिमला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वीरभद्र सरकार बदला-बदली की भावना से ही काम करती रही और प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य की सेवाओं में गुणवता लाने में पूरी तरह विफल रही। पूर्व मुख्यमंत्री आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस बात का कड़ा संज्ञान लिया कि आई.जी.एम.सी. और टांडा मैडिकल कालेज में एम.सी.आई. ने एम.बी.बी.एस. की सीटों को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में जाते-जाते कांग्रेस सरकार ने बिना आवश्यक आधारभूत ढांचे व एम.सी.आई. की अनुमति के ही टांडा मेडिकल कालेज खोल दिया था। भाजपा ने सरकार बनते ही टांडा मेडिकल कालेज को एम.सी.आई. से मान्यता दिलाई और आवश्यक आधारभूत ढांचा विकसित किया। 2008 से 2012 के बीच भाजपा ने इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में एम.बी.बी.एस. की सीटें 65 से बढाकर 100 की जबकि टांडा मेडिकल कालेज में 50 से 100 करवाई थीं। प्रो धूमल ने कहा कि दोनों कालेजों में दो-दो बार एम.सी.आई. द्वारा निरीक्षण किया गया और दोनों संस्थानों को पूरी मान्यता भी मिल गई। पिछले डेढ वर्ष में इस सरकार के निकम्मेपन के कारण जहां 100-100 प्रशिक्षु दोनों संस्थानों में प्रवेश ले रहे थे । अब कांग्रेस के कारण वहां आई.जी.एम.सी. में 65 और टांडा में 50 ही प्रवेश ले पाएंगे। प्रो0 धूमल ने कहा कि हमारी सरकार ने पी.जी. की सीटें जो 2008 तक मात्र 39 थीं उन्हें बढाकर 2012 तक 149 कर दिया गया था और इसे 200 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार ने सीटों को बढ़ाना तो दूर की बात, उलटा एम.बी.बी.एस. की सीटों को कम करवा दिया। 8 सीटें भाजपा कार्यकाल में सुपरस्पेशलिटी डी.एम. और एम.सी.एच. की करवाई थीं। वर्ष 2011 और 2012 में इनमें दाखिले भी हो गये थे । कांग्रेस सरकार ने इनमें कोई बढ़ौतरी नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर प्रदेश को जब सम्मानित किया गया, तब कांग्रेस अपनी पीठ थपथपा रही थी और बड़े-बड़े होर्र्डिंगस लगाकर प्रचार कर रही थी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस पुरस्कार को लेने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वयं विधानसभा सत्र छोडक़र दिल्ली चले गए जबकि उनकी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर यह देखते रह गए कि पुरस्कार लेने के लिए तो उनका जाना बनता था। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार के काम का सत्य लोगों के सामने आ गया है और यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा की प्राथमिकताओं में सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्व पेयजल और रोजगार था जिसे वर्तमान सरकार में कोई महत्व नहीं दिया गया। सडक़ों में खड्डे पड़े हैं, शिक्षा का स्तर गिर रहा है, स्वास्थ्य सेवाएं न के बराबर हैं और गुणवता में लगातार गिरावट आ रही है। विभिन्न अस्पतालों से मरीजों को रैफर करने का ही काम रह गया है। कहां तो यह सरकार दमगजे भर रही थी कि नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे जबकि पुराने कालेजों की सीटें बचाने में भी पूर्णतया नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में विशेषकर राजधानी शिमला में पेयजल का भारी संकट हैं। प्रो0 धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बताएं कि आखिर उनका एजेंडा क्या है ? बदला-बदली ही या कुछ और भी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में देश में हुए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय महत्व के साथ स्थानीय मुद्दे भी हिमाचल में देखने को मिले। जनता ने कांग्रेस सरकार को असफल करार देते हुए भाजपा को 68 में से 59 विधानसभा सीटों में बढ़त दिलाई और चारों लोकसभा सीटों के साथ- साथ सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को विजयी बनाया।
हिमाचल कांगे्रस चट्टान की तरह पूरी मजबूती से सोनिया व राहुल के साथ है
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह अपनी अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ है। कांग्रेस प्रवक्ता विजयेन्दर शर्मा ने यहां कहा कि कुछ स्वार्थी लोग अपने निजि हितों की खातिर सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं। यह लोग कांग्रेस की विचाधारा के प्रति कभी भी निष्ठावान नहीं रहे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको मिलकर पार्टी की मजबूती के लिये काम करना चाहिये। न कि नेतृत्व बदलने की मांग। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिये पहले भी कई बार ऐसी चुनौतियां आती रही हैं। व कांग्रेस हर बार संकट से मजबूत होकर उभरी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस अपने अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह के गतिशील नेतृत्व में चट्टान की तरह सोनिया व राहुल गांधी के साथ खड़ी है। इस मामले में कहीं कोई संशय नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नेहरू गांधी परिवार का देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की कुर्बानियां हमेशा ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिये प्रेरणास्त्रोत रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूरी सक्रियता के साथ मिशन 2017 को कामयाब करने के लिये जुट गई है। व संगठन को पूरा विशवास है कि उसे पार्टी के नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस मिशन की कामयाबी में कोई मुशिकल नहीं होगी।
मुख्य संसदीय सचिव ने नगरोटा सूरियां में सुनी जन समस्याएं
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय (शिक्षा), नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र के नगरोटा सूरियां विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 59,300 रुपए के चैक प्रदान किए जिनमें से 6 स्कूलों को 5100-5100 रुपए सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तथा 5 लोगों को बीमारी के ईलाज के लिए प्रदान किए। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां कॉलेज में इसी शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। इस मौके पर एसडीएम ज्वाली मोहन दत्त शर्मा, अधिशाषी अभियंता नानक चंद, बीडीओ रविन्द्र प्रकाश, नायब तहसीलदार नगरोटा सूरियां ज्ञान चंद, मंडल अध्यक्ष रण सिंह सहित विभिन्न विभागों के उपमंडलीय अधिकारी तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
उत्तरी क्षेत्र विकास परिषद का गठन करवाना मेरी प्राथमिकता : मनकोटिया
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास परिषद के चैयरमैन बनने उपरांत पहली बार जिला कांगड़ा में पहुंचने पर मेजर विजय सिंह मनकोटियां का जिला के प्रवेश द्वार से लेकर शाहपुर तक जगह जगह तोरण द्वार लगाकर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। मनकोटिया नेे कहा है विश्व का सब से बड़ा उद्योग पयर्टन उद्योग है ओर हिमाचल मे इसकी अपार सभांवानाए है। मैं प्रयास करूंगा की इस उद्योग को हिमाचल मे बडे पैमाने पर बढावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इससे जंहा स्थानीय युवकों के लिये रोजगार के साधन निकलते है वही उस क्षेत्र की आर्थिक हालत मे भी सुधार आता है। इस मौका पर उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के अर्शीवाद से पयर्टन उद्योग मे क्र ांती कारी विक ास होगा ओर इस उद्योग के द्वारा हिमाचल का नाम पयर्टन के क्षेत्र मे मानचित्र पर लाया जाएगा। इस मौका पर कर्ण परमार, विनित शर्मा, संजीव वालिया, अशोक व अन्य कई गण्मान्य व्यक्ति व उनके समर्थक उपिस्थत थे। इससे पूर्व लोगों द्वारा ज्वालामुखी में भी मनकोटिया का भव्य स्वागत किया गया। मनकोटिया ने कहा देवभूमि हिमाचल में देवी-देवताओं का वास है। प्रदेश के शक्तिपीठों में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से देवी दर्शनों को आते हैं। शक्तिपीठ क्षेत्रों में लगे गंदगी के अंबार श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का आहत करते हैं, वहीं सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालु निराश होते हैं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शक्तिपीठों में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना होगा। गंदगी के अंबारों को हटाकर सुविधाओं में सुधार व वृद्धि करनी होगी। जिससे श्रद्धालुओं की प्रदेश के शक्तिपीठों के प्रति धार्मिक आस्था की पुर्नस्थापना हो सके। उन्होने कहा हिमाचल में बुद्धिस्ट सर्किट पर्यटन क्षेत्र की अहम कड़ी है, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा का निवास स्थान होने के चलते विदेशों से बौद्ध अनुयायी व तिब्बत समर्थक भारी संख्या में मैक्लोडगंज पहुंचते हैं। बुद्धिस्ट सर्किट में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाकर इससे इंटरनेशनल पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। प्रदेश में कई प्राचीन बौद्ध मठ व गोम्पा हैं, जिन्हें देखने देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन ऐसे प्राचीन बौद्ध मठों व गोम्पा स्थलों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध करवानी होंगी। ऐसे स्थलों के माध्यम से प्रदेश इंटरनेशनल पर्यटन मानचित्र पर अपना अलग मुकाम बना सकता है। प्रदेश की आबादी 65 लाख के लगभग है, जबकि इनमें से 11 लाख युवा बेरोजगार हैं। रोजगार की तलाश में यहां-वहां ठोकरें खा रहे युवाओं को पर्यटन के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। बेरोजगारी की समस्या वर्तमान में सबसे बड़ी है। बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग हताश व निराश है, लेकिन सही ढंग से पर्यटन विकास को गति प्रदान की जाए तो बेरोजगारी की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है, इसके लिए दृढ़इच्छा शक्ति चाहिए, जो हम में है और हम यह कर दिखाएंगे।उत्तरी पूर्वी राज्यों की तर्ज पर हिमालयी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर को मिलाकर उत्तरी क्षेत्र विकास परिषद का गठन करने की मांग केंद्र के समक्ष उठाई है। तीनों राज्यों के सांसद जब एक मत से लोकसभा व राज्यसभा में आवाज उठाएंगे तभी इन राज्यों की बुनियादी समस्याओं का समाधान संभव है। उत्तरी क्षेत्र विकास परिषद का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को करना होगा, क्योंकि वह छह बार मुख्यमंत्री रहे व तीन बाद केंद्रीय मंत्री रहे हैं, ऐसे में इस परिषद के गठन में उनकी अहम भूमिका है। वर्तमान परिस्थितियों में उत्तरी क्षेत्र विकास परिषद का गठन जरूरी हो गया है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांधी वाटिका में आयोजित होंगे कार्यक्रम
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य पर धर्मशाला व्यापार मंडल एवं विभिन्न सामाजिक पर्यावरण समितियां गांधी स्मृति वाटिका, कोतवाली बाजार में जन जागरण हेतु रैली का आयोजन करेंगी। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रतिनिधि अंजन के$ कालिया ने बताया कि धर्मशाला शहर व आस-पास के ग्रामीण ईलाकों के लोगों को पर्यावरण को बचाने व धरती पर जीवन को बनाए रखने के उद्देश्य से उचित कूड़ा-कचरा प्रबधंन एवं हरित आर्थिकी विषय पर जागरूक करने के लिए ‘‘राईज योर वाईस नॉट दॉ सी लेवल’’ थीम के साथ जन-जागरण अभियान इस दिन से चलाया आरंभ किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की बैनर एवं पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं, पर्यावरण पे्रमियों, पंचायत प्रतिनिधियों के विचार भी आमंत्रित किए जायेंगे।
बाली भाजपा की चिंता छोड़ सरकारी डिपूओं की दशा सुधारें: धवाला
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज प्रदेश के कबीना मंत्री जी एस बाली को आड़े हाथों लेते हुये उन्हें नसीहत दी है कि वह भाजपा व मोदी सरकार की चिंता छोड़ सरकारी डिपूओं पर ध्यान दें। जहां पूरी राशन व्यवस्था पिछले डेढ़ साल से चौपट हो गई है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये धवाला ने कहा कि किसे मंत्री बनाना है या किसे नहीं यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। इसमें किसी कांग्रेस नेता की सिफारिश की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जो समर्थन भाजपा को दिया है, उससे केन्द्रिय नेतृत्व बखूबी परिचित है। व समय आने पर उसका सम्मान लोगों को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश से पूरी तरह वाकिफ हैं। धवाला ने कहा कि जी एस बाली को अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिये। ताकि लोगों को डिपूओ ंमे सस्ता राश मिल सके। धवाला ने आरोप लगाया कि विभाग के मंत्री होने के नाते डिपूओं की हालत पर बाली का ध्यान कभी नहीं जाता। जबकि हिमाचल प्रदेश के निचले व मध्यम तबके के लोग पूरी तरह सरकारी डिपूओं पर ही निर्भर हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार देते हुये कहा कि सरकार की इन जनविरोधी नितियों की वजह से कांग्रेस को चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। धवाला ने कहा कि सरकार अपनी विशवासनियता खो चुकी है, लिहाजा प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे पाये। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं।
कुल्लू में जूनियर हैल्परों के साक्षात्कार नौ को
कुल्लू , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी पैनेसिया बायोटैक लिमिटेड में जूनियर हैल्पर (पुरुष) के 30 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों के लिए नौ जून को सुबह दस बजे जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी राजेश पंघानिया ने बताया कि आवेदक की आयु 18 और 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। बारहवीं पास उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 5500 रूपये मासिक वेतन मिलेगा। राजेश पंघानिया ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
भूस्खलन से विलिंग नाला अवरूद्ध
कुल्लू , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। बेमौसमी बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ी खिसकने से केलांग के निकट विलिंग नाला अवरूद्ध हो गया है तथा लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में जमीन धंस गई है। इससे दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सोमवार सुबह इसका पता चलते ही जिलाधीश वीर सिंह ठाकुर, एसडीएम प्रशांत सरकैक, तहसीलदार जीवन सिंह नेगी और ग्राम पंचायत केलांग के प्रधान ज्ञाल सिंह ठाकुर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जिलाधीश वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि भूस्खलन के कारण विलिंग नाले का बहाव अवरूद्ध हो गया है और वहां झील बन गई है। इसलिए नाले के साथ लगते क्षेत्र के लोगों को आगाह कर दिया गया है। उन्हें नाले के पास न जाने की हिदायत दी गई है। विलिंगवासियों को अपने पशुओं को राइट बैंक से ही ले जाने की सलाह दी गई है। जिलाधीश ने बताया कि प्रशासन की ओर से ऐहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उधर, लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि विलिंग गांव के प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाले में बनी झील से पानी निकालने के लिए विशेषज्ञों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह के नुकसान को रोका जा सके।
गाड़ा-गुशैणी पंचायत में 7 जून को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम
कुल्लू , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कुल्लू के बंजार उपमण्डल के गाड़ा-गुशैणी पंचायत में 7 जून को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने दी। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घरद्वार पर जवाबदेही एवं पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना है, साथ में लोगों की समस्यओं का मौके पर ही निपटारा करके लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना भी है। उन्होंने बताया कि इस दिन बंजार उपमण्डल के नोहांडा, तुंग, शैरेही, काण्ढीधार, श्रीकोट, कलवारी, शिल्ली तथा मशियार पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने जिला के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभागीय अधिकारी स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाकर जनसमस्या के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करे। उपायुक्त ने उक्त पंचायत के प्रतिनिधिमण्डल सहित आम जनता से अपील की है कि उक्त प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में भाग लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करे।
कुल्लू में यातायात एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे
कुल्लू , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू में यातायात एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह उक्त शब्द पुलिस अधीक्षक ने आज बचत भवन कुल्लू में व्यापार मण्डल, टैक्सी एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों तथा अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ यातायात एवं कानून प्रबंधन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय कोई व्यक्ति व चालक फोन पर बात करते हुए पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन होता है। उन्होंने सभी दोपहिया वाहन के चालकों से आह्वान किया है कि वाहन चलाते समय हैलमेट अवश्य पहनें, यदि कोई यातायात कानून का उल्लंघन करता है तो उनका चालान किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि शहर में कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना एवं गैर कानूनी कार्यों के बारे में पुलिस को अवगत करवाएं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाईक व गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित न करेें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहाल चंद, उप पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने भी भाग लिया।
कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर 3 जून से 8 जून तक प्रात: 9.30 से सायं 5.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
कुल्लू , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर 3 जून से 8 जून तक प्रात: 9.30 से सायं 5.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए विकास गुप्ता सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 3 जून को इन्नर सरवरी, रामशीला, चामुण्डा नगर, इंडस्ट्रीय स्कूल व महन्त बेहड़, 4 जून को ब्यासा मोड़, फायर स्टेशन, रामशीला, चामुण्डा नगर, इंडस्ट्री स्कूल, महन्त बेहड़, 5 जून को मार्किट कमेटी, कब्रिस्तान, रामशीला, अंदर अखाड़ा, रघुनाथपुर, अप्पर सुल्तानपुर, 6 जून को गांधीनगर, चामुण्डा नगर, इंडस्ट्री स्कूल, महन्त बेहड़, शिशामाटी, शिशामाटी मंदिर लोरन तथा इन्नर सरवरी, में बिजली बंद रहेगी। इसके साथ ही 7 जून को कलाकेंद्र, न्याय परिसर, अस्पताल व 8 जून को लोअर ढालपुर तथा कैटल ग्राउंड के आसपास के स्थानों में बिजली बंद रहेगी।
बरशैणी स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली रैली
कुल्लू , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। निर्मल भारत अभियान के तहत जिले भर में स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरशैणी में स्वच्छता प्रहरी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को संपूर्ण स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश लखरवाल ने बताया कि रैली में स्कूल के सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समाज में जागरूकता अति आवश्यक है और इसमें विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। प्रधानाचार्य ने बताया कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पांच जून को भी स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
मुंडे की सडक़ दुर्घटना में हुए असामयिक निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक प्रकट किया
धर्मशाला, , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ जी मुंडे की सडक़ दुर्घटना में हुए असामयिक निधन पर संगठनात्मक जिला भाजपा देहरा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक प्रकट किया हैं। देहरा भाजपा विधायक रवीन्द्र रवि ,जसवां -परागपुर के भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर व पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला के श्रद्धांजलि की प्रैस विज्ञप्ति मीडिया को जारी करते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सपन सूद ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दिवगंत भाजपा नेता गोपीनाथ जी मुंडे को यशस्वी जननेता बताते हुए उनके निधन को भाजपा व सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से भाजपा नेताओं ने दिवगंत भाजपा नेता गोपीनाथ जी मुंडे की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उनके परिवार को इस अपरिमित दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। भाजपा नेताओं ने कहा की इस महान दु:ख के क्षण में पूरी भारतीय जनता पार्टी श्री मुंडे के परिवार के साथ खड़ी है।
मस्सल, टालू और झिकली कोठी में खोली जाएंगी तीन उचित मूल्य की दुकानें
धर्मशाला, , 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा, श्री बलवंत ने जानकारी दी कि जिला कांगड़ा के गांव मस्सल, गांव टालू, गांव झिकली कोठी में तीन उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी सभा, महिलाओं द्वारा बनाई गई सहकारी सभा, व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक, अपंग व्यक्तियों, बेरोजगार शिक्षित व्यक्तियों (जिनके घर में कोई सरकारी सदस्य नौकरी में नही है), आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र पर पूर्णरूप से भरा होना चाहिए तथा आवेदक उसी क्षेत्र/उसी पंचायत का होना चाहिए, जिस क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी चाहिए और आवेदन के पास उचित मूल्य की दुकान चलाने हेतु पर्याप्त पूंजी एवं विनिदृष्ट वस्तुओं के भण्डारण हेतु पर्याप्त एवं उपयुक्त भवन होना चाहिए एवं आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत में किसी पद पर आसीन न हो। जिला नियंत्रक ने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन-पत्र के साथ शैक्षणिक एवं कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी, आवेदक के पास धनराशि संबंधी बैंक का प्रमाण-पत्र, दुकान, गोदाम का वहुदिशात्मक नक्शे सहित पूर्ण विवरण तथा भंडारण क्षमता संबंधी शपथ-पत्र, सहकारी सभा से आवेदन संबंधित सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के माध्यम से प्राप्त होने चाहिए तथा यदि आवेदक अपंग है तो अपंगता प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करें और ग्राम पंचायत में किसी पद पर आसीन नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र एवं आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं होने संबंधी ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करें। उन्होंने बताया कि यदि आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां अथवा दस्तावेज संलग्न नहीं होंगे तो आवेदन-पत्र रद्द कर दिया जाएगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नगरोटा बगवां और नूरपुर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया आवेदन-पत्र 18 जून, 2014 तक सभी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां/दस्तावेजों सहित जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, धर्मशाला के कार्यालय में में पहुंच जानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, धर्मशाला के दूरभाष नम्बर-01892-222877 सम्पर्क कर सकते हैं।
सैनिक विश्राम गृह ज्वालामुखी की नीलाम 23 जून को
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला, मनोज राणा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह, ज्वालामुखी में एक हाल (12’ग40’) का है, जिसे विभाग किराए पर देना चाहता है। इस हाल को किराए पर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 16 जून, 2014 प्रात: 10 बजे तक उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हाल को किराए पर देने के लिए नीलामी 23 जून, 2014 को 11 बजे होगी।
चौकीदार तथा अंशकालीन सफाई कर्मचारी के लिए करें आवेदन
ऊना, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपनिदेशक, सैनिक कल्याण मेजर (सेवानिवृत) रघुवीर सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक विश्राम गृह, ऊना में दैनिक भोगी वेतन आधार पर चौकीदार का पद भरा जाना है जिसके लिए भूतपूर्व सैनिक, जिन्होंने सेना में कम से कम 15 वर्ष कार्य किया हो, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अंशकालीन सफाई कर्मचारी का पद भी भरा जाना है, जिसमें कर्मचारी को चार घंटे कार्य करना होगा। इसके लिए सफाई का कार्य करने वाला सिविलियन भी आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी कार्यालय, उपनिदेशक सैनिक कल्याण, ऊना में तीन दिनों के भीतर इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।
वीरभद्र सिंह केन्द्र में बदले राजनैतिक महौल में बैकफुट पर आने लगे
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह केन्द्र में बदले राजनैतिक महौल में बैकफुट पर आने लगे हैं। इस बात के चरचे इन दिनों हिमाचल की वादियों में हैं। कल तक भाजपा नेताओं को हर मंच पर निशाने पर लेने वाले वीरभद्र सिंह इन दिनों मोदी की सरकार बनने के बाद बदले बदले से नजर आ रहे हैं। व अब वीरभद्र सिंह भाजपा से दोस्ती का हाथ बढ़ाने लगे हैं। प्रदेश में अपने ऊपर चल रहे राजनैतिक दवाब के चलते अपनी कुर्सी बचाने की खातिर बीते दिनों उन्होंने जहां भाजपा नेता अरूण जेतली के ऊपर किये मानहानि मामले को वापिस ले लिया वहीं अब वीरभद्र सिंह ने पूर्व सीएम पी के धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस वापस लेने की तैयारी भी कर ली है। दरअसल वीरभद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के मामलों को भाजपा ने जोरशोर से उठाया था। लेकिन हिमाचल के सी एम ने उस समय अपने आपको पाक साफ बताते हुये भाजपा नेताओं पर मानहानि के मामले दायर कर दिये थे। यही हाल एच पी सी ए मामले का है। एच पी सी ए मामले पर प्रदेश के परिवहन मंत्री जी एस बाली ने भी वीरभद्र सिंह को घेरा था। लगता है यह मामला भी ठंडे बस्ते में जाने वाला है। उधर सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी मांग को दोहराते हुये कहा है कि वीरभद्र सिंह पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोपों की जांच नई सरकार में सीबीआई निष्पक्ष रूप से करे, ताकि भ्रष्ट्राचार के मामलों की सच्चाई सामने आ सके।उन्होंने कहा कि अब सीबीआई चाय पीने वीर भद्र के पास नही आएगी, ब्लकि स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष जांच को आगे बढ़ाएगी, ऐसा हमारा विश्वास है। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिंह पर भ्रष्ट्राचार के अनेक आरोप लगे है और ऐसे में जनता भ्रष्ट्राचार के आरोपो में लिप्त मु ख्यमंत्री से छुटकारा चाहती है। उधर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर सीबीआई को यह अंतरिम निर्देश देने की मांग की गई है कि वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वर्तमान कार्यकाल में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच करे। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ में ‘कॉमन कॉज’ नाम के एक गैर-सरकारी संगठन ने यह याचिका दायर की। याचिका में मांग की गई है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री के तौर पर वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में उन पर लगे धनशोधन, आय से अधिक संपत्ति जमा करने और आपराधिक दुव्र्यवहार के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए। सिंह ने आरोपों से इनकार किया है। जानेमाने वकील प्रशांत भूषण की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि जनहित याचिका लंबित रहने के दौरान यह सामने आया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने साई कोठी में 14 जून 2002 को एक पनबिजली परियोजना मेसर्स वेंचर एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित कर दी।
हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित भर्ती पर फिलहाल रोक
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दो पाटों में फंसे केंद्रीय विश्वविद्यालय को नमो सरकार के पहले संसद सत्र में किनारा मिल जाएगा। इसी बीच केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित भर्ती पर फिलहाल रोक लगा दी है। एक से 27 जून तक आयोजित होने वाले असिस्टेंट रजिस्ट्रार तथा असिस्टेंट प्रोफेसर समेत सभी श्रेणियों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। छह सालों से लटके हिमाचल प्रदेश के इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय कड़ा फैसला ले रहा है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. फुरकान कमर अब एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी जनरल होंगे। इसके चलते डा. फुरकान ने अपना त्याग पत्र राष्ट्रपति भवन को भेज दिया है। पुख्ता सूचना के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर बेहद गंभीर हैं। शपथ ग्रहण करने से पूर्व ही इन दोनों सांसदों ने अधर में लटके केंद्रीय विश्वविद्यालय का मसला मानव संसाधन मंत्रालय के साथ उठाया है। 17 मई को मिले प्रचंड बहुमत के तीन दिन बाद 20 मई को डा. फुरकान कमर ने अपना त्याग पत्र सरकार को भेज दिया था। अब राष्ट्रपति अगर उनके त्याग पत्र को मंजूर कर लेते हैं, तो वीसी की दौड़ में सीयू के प्रो. वाइस चांसलर योगेंद्र वर्मा शामिल हो जाएंगे। हालांकि नमो सरकार हिमाचल के इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपनी पसंद का वीसी भेजना चाहती है। हिमाचली सांसदों की मानें, तो संसद के पहले सत्र के बाद इस पर बड़ा फैसला आएगा। जाहिर है कि इसकी स्थापना को लेकर धर्मशाला में जगह चिन्हित की गई थी। फोरेस्ट लैंड तथा कम भूमि की अड़चन के चलते इसे देहरा शिफ्ट कर दिया गया था। धूमल सरकार में हिमाचल प्रदेश को मिले इस केंद्रीय विश्वविद्यालय को बाद में दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया गया था, इसके तहत इसका प्रशासनिक भवन धर्मशाला तथा कालेज देहरा में बनना था। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इसकी स्थापना धर्मशाला में करने के दावे हुए थे। बहरहाल अब नमो सरकार के आने और दिल्ली में हिमाचल सांसदों के मजबूत होने से इस सीयू की स्थापना तय है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की पूर्व की भाजपा सरकार ने देहरागोपीपुर के विकास के लिए महत्वपूर्ण इस योजना को अमलीजामा पहनाया था। लेकिन पूर्व की यूपीए सरकार की राजनीतिक द्वेषता व प्रदेश की सत्ता में लगभग एक बर्ष पूर्व आयी कांग्रेस सरकार की भेदभाव की राजनीति से देहरा क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर कांग्रेस ने कुठारघात किया हैं। उन्होंने कहा की सेन्ट्रल युनिवर्सटी का शिलान्यास अतिशीघ्र देहरा में रखने के वायदे पर भाजपा कायम हैं। उन्होंने कहा की पूरी सेन्ट्रल युनिवर्सटी देहरा में ही बनाई जायगी। अनुराग ने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान देहरा में सेन्ट्रल युनिवर्सटी के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि का प्रवाधान करके पूर्व की केन्द्र सरकार को भेजा हैं।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने अपने पद से इस्तीफा दिया
धर्मशाला, 03 जून (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. फुरकान कमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रो. फुरकान ने राष्ट्रपति (विजिटर ऑफ यूनिवर्सिटी) को इस्तीफे के लिए प्रार्थना पत्र भेज दिया है। हालांकि, अभी तक उनका त्यागपत्र मंजूर नहीं हुआ है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी में बतौर सेक्रेटरी जनरल पांच साल के लिए नियुक्ति मिलने पर सीयू के वीसी प्रो. फुरकान कमर ने राष्ट्रपति को त्यागपत्र के लिए प्रार्थना भेजी है। वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालय छतड़ी (शाहपुर) में वीसी प्रो. फुरकान कमर का कार्यकाल जनवरी 2015 में खत्म हो रहा है। राष्ट्रपति की ओर से त्यागपत्र मंजूर होने के बाद प्रो. फुरकान कमर एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज दिल्ली में बतौर सेक्रेटरी जनरल पद्भार संभाल लेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय छतड़ी के वीसी प्रो. फुरकान कमर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को इस्तीफे के लिए प्रार्थना पत्र भेजा है।जैसे ही उनका प्रार्थना पत्र मंजूर होगा, वह एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में बतौर सेक्रेटरी जनरल पद्भार ग्रहण कर लेंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में बतौर सेक्रेटरी जनरल उनको नियुक्ति मिल गई है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का मुख्यालय दिल्ली में है। इसका मुख्य कार्य भारतीय विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है। इसके अलावा राज्यों के विश्वविद्यालयों में विभिन्न कोर्सों की रिकोग्नाइजेशन देखना भी इसका कार्य होता है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज विश्वद्यालयों के कुलपतियों के लिए कार्यशालाओं और कांफेंस का भी आयोजन करती है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2010 में प्रो. फुरकान की बतौर वीसी नियुक्ति के साथ ही हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू हुआ। केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था, लेकिन आज तक ये खर्च नहीं हो पाया। इसका कारण जगह का विवाद भी रहा है। पहले तय हुआ था कि देहरा में केंद्रीय यूनिवर्सिटी खुलेगी। बाद में इसे धर्मशाला शिफ्ट कर दिया गया। यहां अभी 900 छात्र और लगभग 70 स्टाफ है।
हमीरपुर जिला में स्वच्छता रथ करेगा लोगों को जागरूक, स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार : पराशर
हमीरपुर। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है, सभी लोगों को अपने आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया जा सके। यह उद्गार एसी टू डीसी एसके पराशर ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा इसके अतिरिक्त सभी खंडों में नुक्कड़ नाटक इत्यादि भी लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम डा चांद प्रकाश भी उपस्थित थे। डीआरडीए के उपनिदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार, तीन जून से स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया हैा इसके तहत स्कूलों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत चार जून को महिला एवं बाल स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। पांच जून को स्वच्छ वातावरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, छह जून को सामूहिक सामाजिक दायित्व दिवस, सात जून को संपूर्ण स्वच्छता अभियान को लेकर मीडिया के माध्यम से लोगों को जागररूक करने के लिए प्रारूप तैयार किया गया है तथा आठ जून को ग्राम सभाओं में संपूर्ण स्वच्छता को लेकर संकल्प दिवस भी मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षित पेयजल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सभी सहयोगी विभागों की भागीदारी व समुदाय आधारित संस्थाओं व आम लोगों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि आम जन स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें।
नाल्टी में निकाली जागरूकता रैली
हमीरपुर। स्वच्छता प्रहरी दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालटी तथा ब्राहलड़ी में भाषण, नारा लेखन तथा चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा नालटी बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई। नालटी स्कूल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जमा एक की प्रियंका ने पहला, विशाल ने दूसरा तथा कविता धीमान ने तीसरा स्थान हासिल किया गया जबकि स्लोगन लेखन में अंकिता ने पहला, काजल ने दूसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से निबंध लेखन में राहुल ने पहला, प्रियंका ने दूसरा स्थान हासिल किया गया। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी डा सुनील चंदेल ने बच्चों को स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई तथा सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दड़ूही,झगडियाणी, कोट, नालागंर, नौण, सासन, डलयाह, बाड्ी स्कूल में भी स्वच्छता प्रहरी दिवस आयोजित किए गए।
आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं
हमीरपुर। आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं, निर्मल हमीरपुर के सपनों को साकार बनाएं कुछ तरह के संदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने पटलांदर तथा भगेड़ा में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए दिया गया। इसके अतिरिक्त विशेष स्वच्छता सप्ताह की जानकारी देने के लिए लोगों को पंपलेंट भी वितरित किए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगा स्वच्छता अभियान के साथ जुडक़र हमीरपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों को सुदंर और स्वच्छ बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान कर सकें।