मजदूरी बढाने के प्रदेश कांग्रेस सरकार के एतिहासिक फैसले का स्वागत
धर्मशाला, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में उद्योगो व अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारो की विभिन्न श्रेणीयों की न्युनतम मजदूरी बढाने के प्रदेश कांग्रेस सरकार के एतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के लाखो कामगारों को फायदा होगा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी क्षेत्र है और यहां पर काम करने पर ज्यादा श्रम और शरारीक क्षमता की जरूरत होती है और इस बात को ध्यान में रखते हुऐ सरकार ने प्रदेश के उद्योगों व अन्य क्षेत्रों में अकुशल कामगारों की दिहाडी 150 से बढाकर 170 रूपये, अद्र्वकुशल कामगारों की दिहाड़ी 157 से बढाकर 187 रूपये, कुशल कामगारों की दिहाड़ी 214.17 रूपये और उच्च कुशल कामगारों की दिहाड़ी को 274.50 रूपये बढाने के अपने इस फैसले से समाज के एक ऐसे तबके व वर्ग को छुआ है जो गरीब है और कड़ी मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं तथा इन्हें काफि लम्बे समय से इस बढौतरी की उम्मीदें थी। संजय चैहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कामगारों की दिहाड़ी बढाने का वादा किया था और कामगारों की विभिन्न श्रेणीयों की न्युनतम मजदूरी बढाकर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए गये वादो को पूरा करने की वचनवद्धता दिखाई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य में भी हिमाचल प्रदेश सरकार कामगारों को सुरक्षा और सुविधाऐं देने के लिए वचनवद्व है।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने मचाई धूम,
- - कुशल, निम्मो चौधरी और प्रमोद ने बिखेरी स्वर लहरियां
धर्मशाला, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। बाबा क्वालू, गंगथ दंगल मेला में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने पहाड़ी, पंजाबी गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीन दिवसीय इस मेले के प्रथम रात्री के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गीतों, नृत्य व लघु नाटिका तथा नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर जिला कांगड़ा की प्रसिद्घ लोक गायिका निम्मो चौधरी ने ‘‘भला सपाहिया डोगरिया ओ, सद बनजारे जो, कुछ सैलडिय़ां कुछ पीलडिय़ां लोकगीत गाकर अपनी बुलंद आवाज का बखूबी परिचय दिया। जबकि कुशल सूद ने पंजाबी गीत सुन सोने देया कंगना, चला-चला रे ड्राईवर, छोटू रामा मोटू राम गाकर खूब तालियां बटोरीं। प्रमोद कुमार ने सूफियाना गायन के अतिरिक्त पहाड़ी, पंजाबी गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को पंडाल में झूमने के लिए मजबूर कर दिया। लोक कलाकारों की इसी श्रृंखला में अशोक चौधरी ने लच्छी-लच्छी लोक गलादें, इक जोड़ा सूटे दा, वार धूपड़ी पार छायां, लाल तेरा साफा भौरा गाकर कांगड़ा, चम्बा की संस्कृति का सुन्दर समिश्रण प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कलाकार डी$एस$राणा ने कोयल बोले कू-कू, गिद्े बिच नचदी गाकर खूब वाहवाही लूटी। अनुपमा शाही, पूजा व रेणु ने पंजाबी, पहाड़ी व हरियाणवी गीतों पर नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मन मोहा, वहीं अंजनी ब्यास, निकेश कुमार व साथी कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तु तियां प्रस्तुुत करके प्रथम रात्री को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाम लिखवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।विभाग के कलाकारों ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी नीतियों का गीतों एवं लघु नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। मेले के शुभारंभ की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक श्याम लाल शर्मा ने की। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के संध कंडवाल गांव में भी सांस्कृृुतिक कार्यक्रम प्रस्ततु किया गया।
उपायुक्त ने की 833 छूटे पौंग बांध विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक
धर्मशाला, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु ने आज यहां पौंग बांध विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास, राजा का तालाब के साथ बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक के लिए पौंग बांध विस्थापित मल्टी परपज़ कॉपरेटिव सोसायटी, धनोटू, बाया रैत के समस्त प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था परंतु सोसायटी के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग न लेने बारे कार्यालय को सूचित किया। उपायुक्त, कांगड़ा ने उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास, राजा का तालाब से ऐसे पौंग बांध विस्थापितों के लंबित मामलों जिनको अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा जमीनें (मुरब्बे) उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। श्री पॉलरासु ने बताया कि जिला के कुल पौंग बांध विस्थापित परिवारों में से शेष 833 परिवारों के मामले राजस्थान सरकार के पास भूमि आवंटन हेतु प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह, वह मामले हैं जिनके संदर्भ में पूर्व में दिए गए प्रार्थना-पत्र भूमि आवंटन नियम-1972(5-2, 5-3) के तहत रद्द हुए थे। इन समस्त मामलों के संदर्भ में संबंधित परिवारों से पुन: अर्जियां ली गई हैं तथा इस संदर्भ में सचिव, जल संसाधन विभाग, भारत सरकार की अध्यक्षता में 24 फरवरी, 2014 को नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन भी किया गया था। भारत सरकार द्वारा इस संदर्भ में गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा उपरोक्त लंबित मामलों बारे राजस्थान में भू-आवंटन क्षेत्र स्टेज-दो में भू-आवंटित करने के विषय पर इन परिवारों से राय लेने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उपायुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास, राजा का तालाब की अध्यक्षता में संबंधित विस्थापितों की राय लेने बारे अभियान माह मई, 2014 में आरंभ कर दिया गया है तथा उपमंडल ज्वाली के कुछ क्षेत्रों में इस संदर्भ में माह के अंतिम सप्ताह में बैठकों का आयोजन किया जा चुका है, जहां प्रभावित विस्थापित परिवारों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम बैठकों के आयोजन के लिए ऐसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां विस्थापितों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि क्रमबार प्रत्येक पौंग बांध प्रभावित क्षेत्र में बैठकों का आयोजन कर लोगों की राय ली जाएगी तथा इन बैठकों की सूचना संबंधित हलका पटवारियों के माध्यम से पूर्व में लोगों को दे दी जाएगी। उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाली बैठकों में अवश्य भाग लें और अपने सुझाव प्रस्तुत करें ताकि इन मामलों का निपटारा शीघ्रतापूर्वक किया जा सके।
मुख्य संसदीय सचिव ने वितरित किए चैक
धर्मशाला, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती ने आज ज्वाली उपमंडल के विश्राम गृह कोटला में लोगों की समस्याएं सुनीं जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बीमारी के ईलाज के जीत राम को 20 हजार तथा अंजुबाला और जगदीश चंद को दस-दस हजार रुपए एवं पूर्ण चंद को पांच हजार रुपए के चैक वितरित किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुठेड़, त्रिलोकपुर और अमनी स्कूलों के लिए 5100-5100 रुपए तथा भाली स्कूल के लिए 11 हजार रुपए के चैक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम मोहन दत्त शर्मा, नायब तहसीलदार कोटला सतपाल राय, सहायक अभियंता विद्युत कमलनैन, सहायक अभियंता आईपीएच विशाल जसवाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग त्रिलोक चंद, जिला परिषद सदस्य प्रदीप वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
200 अकुशल कामगारों के लिए साक्षात्कार 10 जून को धर्मशाला में
धर्मशाला, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी दी कि मै0 स्टीलवर्ड एचआई-टैक इंडिया लिमिटड, प्लॉट न0-11, १२&१३, ईपीआईपी-1, झाड़माजड़ी, जिला सोलन (हि0प्र0) के लिए 200 अकुशल पुरूष कामगारों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को 4500 जमा ईपीएफ, ईएसआई और एचआरए मासिक वेतन के अतिरिक्त कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला, जिला कांगड़ा के कार्यालय में 10 जून, 2014 को लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार इस साक्षात्कार में भाग लेना चाहते हैं, वह क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला द्वारा बिना किसी कॉल लैटर के इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-224892 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला परिषद् की बैठक 11 जून को
धर्मशाला, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला परिषद् की त्रैमासिक बैठक 11 जून, 2014 को प्रात: 11 बजे जिला परिषद् हॉल धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिला परिषद् के आय-व्यय पर अनुमोदन किया जाएगा तथा वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए पारित बजट बारे चर्चा की जाएगी।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जल स्रोतों की सफाई
हमीरपुर, , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। निर्मल भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत दूसरे दिन विकास खण्ड हमीरपुर में महिला एवं बाल स्वच्छता दिवस मनाया गया जिसके तहत लोगों को अपने परिवेश, पेयजल स्रोतों आदि को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया गया । यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी डॉ सुनील चंदेल ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बस्सी-झनियाना, मझोग तथा बजूरी महिला मण्डल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभियान समन्वयक मनोरमा देवी ने महिलाओं को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिये सोखता गड्डा निर्माण बनाने की आवश्यकता पर बल दिया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रोपा , बल्ह, धनेड़, कुठेड़ा जंगल रोपा , अमरोह तथा नाल्टी में महिला मण्डलों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जल स्रोतों की साफ-सफाई की।
बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, महिलाओं मंडलों को भी किया जागरूक
हमीरपुर , 04 जून (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन महिला मंडलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा ने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए निर्धारित प्लान के तहत विभिन्न कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं, इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आईसीडीएस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी ब्लाकों में स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी स्वच्छता की अलख लोगों में जगाई जा रही है। बुधवार को बिझड़ी के पंचायत घर तथा धंगोटा स्कूल में नाट्य दल ने स्वच्छता विषय नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। डीआरडीए के उपनिदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार, तीन जून से स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया हैा इसके तहत स्कूलों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत पांच जून को स्वच्छ वातावरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, छह जून को सामूहिक सामाजिक दायित्व दिवस, सात जून को संपूर्ण स्वच्छता अभियान को लेकर मीडिया के माध्यम से लोगों को जागररूक करने के लिए प्रारूप तैयार किया गया है तथा आठ जून को ग्राम सभाओं में संपूर्ण स्वच्छता को लेकर संकल्प दिवस भी मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षित पेयजल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सभी सहयोगी विभागों की भागीदारी व समुदाय आधारित संस्थाओं व आम लोगों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि आम जन स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें।