विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अंतिम-4 दौर में उनका सामना ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा। बीते साल फ्रेंच ओपन फाइनल में अपने ही देश के डेविड फेरर को हराकर रोलां गैरों में आठवां खिताब जीतने वाले नडाल ने सेमीफाइनल में फेरर को 4-6, 6-4, 6-0, 6-1 से हराया।
मैच के बाद नडाल ने कहा, "शुरुआत में फेरर मुझसे काफी अच्छा खेल रहे थे। जब मैंने अपने फोरहैंड पर नियंत्रण पा लिया तब मुझे लगा कि अब मैं मैच जीत सकता हूं।"नडाल ने फ्रेंच ओपन में कुल 65 मैच खेल हैं और 64 जीते हैं। 2009 में वह रोबिन शोल्डरलिंग के हाथों चौथे दौर में हारे थे। उस साल रोजर फेडरर ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता था।
दूसरी ओर, मरे ने गाएल मोनफिल्स को मैराथन मुकाबले में 6-4, 6-1, 4-6, 1-6, 6-0 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल विश्व के दूसरे वरीय खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 18वें वरीय अर्नेस्ट गलबिस को बीच होगा। गुलबिस ने फेडरर को क्वार्टर फाइनल में हराया था।