उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा मंजूर करने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में है।
लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के अंचल अधिकारी कमलेश बहादुर ने कहा, "हमने उप निरीक्षक स्तर के दो सुरक्षा अधिकारी तैनात किए हैं, जिनके साथ आठ सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे। एक मार्गरक्षण वाहन, एक हेड कांस्टेबल सहित चार सुरक्षाकर्मी गाजियाबाद पुलिस ने उपलब्ध कराए हैं।"
बहरहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "जब तक इस देश में आम आदमी को सुरक्षा नहीं है, मुझे भी इसकी जरूरत नहीं है। मैं कई बार कह चुका हूं कि मुझे न तो दिल्ली या उत्तर प्रदेश पुलिस से कोई सुरक्षा चाहिए।"हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आठ जनवरी 2014 को हमला किए जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर भी पांच सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।