Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 जून)

$
0
0
महिलाओं ने मनाया पर्यावरण दिवस

himachal news
धर्मशाला, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोअर वड़ोल के शिव मन्दिर में महिला मंडल, अपर बड़ोल के तत्वावधान में आज पर्यावरण समारोह आयोजित किया गया। प्रसिद्घ समाजसेवी एवं पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य उर्मिल राणा ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर तमाम महिलाओं ने शिव मन्दिर परिसर, बावड़ी एवं साथ लगते क्षेत्र में सफाई की तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के बारे में जागरूक किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उर्मिल राणा ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने निजी जीवन में प्लास्टिक के प्रयोग से गुरेज़ करें। आधुनिक जीवन में प्लास्टिक के बढ़ते उपभोग ने जीवन में कई जटिलताओं और बिमारियों को जन्म दिया है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपने घर तथा आस-पड़ोस में अधिक से अधिक वृृक्ष लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त महिला मंडल की सचिव कमलेश ने भी अपने विचार रखे। स्थानीय प्रधान कृष्णा देवी तथा महिला मंडल सदस्य भी समारोह में उपस्थित थीं।

10 जून को होगी जिला रैडक्रॉस समिति की बैठक
धर्मशाला, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैडक्रॉस सोसायटी, धर्मशाला की बैठक 10 जून, 2014 को प्रात: 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुुए बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस समिति, सी$पॉलरासु करेंगे। 

स्वस्थ, स्वच्छ पर्यावरण के लिये प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाए

हमीरपुर, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । जगत प्राणी का स्वस्थ जीवन शुद्ध पर्यावरण पर निर्भर करता है और पेड़ों का पर्यावरण को शुद्ध रखने में अहम योगदान है, इसलिये प्रत्येक व्यक्ति का पेड़ों का संरक्षण करना और अधिक से अधिक पेड़ों का विकसित करने में आगे आना होगा ताकि भावी पीढ़ी लिये हम स्वस्थ एवं शुद्ध पर्यावरण दे सकें। यह विचार खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सुनील चंदेल ने आज निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत चलाये गये विशेष स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला, अमरोह में पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये । उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण के लाभ बताएं तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतू स्वचछ एवं शुद्ध पर्यावरण के विभिन्न पहलूओं विस्तार से समझाया और इस पर स्वयं अमल करते हुए अपने-अपने गांव में लोगों को जागरूक करने अह़वान किया । उन्होंने बताया कि हमें अपने चारों ओर पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने में आगे आना होगा। पर्यावरण समारोह में बच्चों के बीच पर्यावरण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन  प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा कविता पाठ का भी आयोजन किया गया । भाषण तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृति किया गया । कविता पाठ, गायन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक में शामिल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया इससे पूर्व विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने अमरोह बाजार में एक भव्य रैली निकाली  तथा जनता को नारे लगा जनता को स्वच्छता एवं शुद्ध पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के  समापन पर बच्चों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत टिब्बी, सासन , देई का नौण, दरोगन   पति  कोट, बल्ह , फरनोल, तथा नेरी के के गठित महिला मण्डलों द्वारा अपने-अपने गांव एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई को अंजाम दिया । इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अशेक सोनी, केन्द्र मुख्य शिक्षक गुरदेव सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान कुलभूषण, मलिा ग्राम विकास संयोजिका नीना सोनी, स्वच्छता समन्वयक मनोरमा देवी , पंचायत सचिव विजय कुमार तथातकनीकी सहायक कर्ण चंद के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

जोनल अस्पताल में मिलेगी टीएमटी टेस्ट की सुविधा : रोहन चंद ठाकुर    

हमीरपुर, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला के रोगियों को टीएमटी टेस्ट के लिए अब आईजीएमसी शिमला या मेडिकल कालेज टांडा की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा, इस के लिए रोगी कल्याण समिति हमीरपुर ने जोनल अस्पताल में रोगियों को टीएमटी टेस्ट की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उपायुक्त एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहन चंद ठाकुर ने वीरवार को रोगी कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जोनल अस्पताल हमीरपुर में रोगियों को सस्ती दरों पर विभिन्न  मेडिकल टेस्टों की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा थायराइड से संबंधित टी-तीन, टी-चार टेस्टों के साथ साथ टोक्सो, डेंगू, एचबी साग के टेस्टों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि रोगियों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड को टाप फ्लोर पर शिफ्ट किया जाएगा जिसमें नीकू जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगे जबकि  पुराने चिल्ड्रन वार्ड में काजियुलिटी वार्ड आरंभ किया जाएगा ताकि रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि गत वित वर्ष में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 2 करोड़ 36 लाख की राशि व्यय की गई जिसमें डायगनोस्टिक सेवाओं पर 34 लाख 88 हजार की राशि व्यय की गई है इसके अतिरिक्त एपीएल तथा बीपीएल परिवार के रोगियों की दवाइयों पर 56 लाख की राशि व्यय की गई, जन औषधी केंद्र पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए दस लाख के करीब राशि व्यय की गई है ताकि रोगियों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सकें। बैठक में सदस्यों दीपक शर्मा, प्रेम कौशल, जुगल किशोर, सुषमा ने जन औषधी केंद्र में दवाइयों की किस्मों में बढ़ोतरी करने तथा रोगियों को चेकअप के लिए टोकन सिस्टम आरंभ करने बारे भी विस्तार से चर्चा की गई इसके अतिरिक्त अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुझाव भी दिए गए। इस पहले सीएमओ पीआर कटवाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रोगी कल्याण समिति की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जबकि सदस्य सचिव डा रमेश चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एमओएच संजय जगोता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमीरपुर में निकाली पर्यावरण रैली  

himachal news
हमीरपुर, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने हमीरपुर बाजार में रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर गांधी चौक पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अपने संबोधन में उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों का रचनात्मक सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं एवं गलोबल वार्मिंग का असर साफ तौर पर देखने को मिल रह है तथा इससे बचने के लिए पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत जरूरी है इस के लिए सामाजिक संस्थाओं, विद्यार्थियों को पौधारोपण इत्यादि पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत पांच जून को स्वच्छ वातावरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए हैं।

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम   

हमीरपुर, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) ।     मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल सात जून को प्रात: 11 बजे जोड़े अंब के समीप नेरी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे जबकि आठ जून को प्रात: 11 बजे मैहरे में गायत्री परिवार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। नौ जून को जिला प्रशासन के साथ मीटिंग में भाग लेंगे। दस जून को भोटा के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 11 जून को प्रात: 11 बजे पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 12 जुन को दियोटसिद्व में बीबीएन ट्रस्ट मीटिंग में भाग लेंगे, 13 जुन को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

स्वस्थ, स्वच्छ पर्यावरण के लिये प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाए

हमीरपुर, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । जगत प्राणी का स्वस्थ जीवन शुद्ध पर्यावरण पर निर्भर करता है और पेड़ों का पर्यावरण को शुद्ध रखने में अहम योगदान है, इसलिये प्रत्येक व्यक्ति का पेड़ों का संरक्षण करना और अधिक से अधिक पेड़ों का विकसित करने में आगे आना होगा ताकि भावी पीढ़ी लिये हम स्वस्थ एवं शुद्ध पर्यावरण दे सकें। यह विचार खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सुनील चंदेल ने आज निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत चलाये गये विशेष स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला, अमरोह में पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये । उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण के लाभ बताएं तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतू स्वचछ एवं शुद्ध पर्यावरण के विभिन्न पहलूओं विस्तार से समझाया और इस पर स्वयं अमल करते हुए अपने-अपने गांव में लोगों को जागरूक करने अह़वान किया । उन्होंने बताया कि हमें अपने चारों ओर पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने में आगे आना होगा। पर्यावरण समारोह में बच्चों के बीच पर्यावरण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन  प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा कविता पाठ का भी आयोजन किया गया । भाषण तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृति किया गया । कविता पाठ, गायन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक में शामिल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया इससे पूर्व विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने अमरोह बाजार में एक भव्य रैली निकाली  तथा जनता को नारे लगा जनता को स्वच्छता एवं शुद्ध पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के  समापन पर बच्चों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत टिब्बी, सासन , देई का नौण, दरोगन   पति  कोट, बल्ह , फरनोल, तथा नेरी के के गठित महिला मण्डलों द्वारा अपने-अपने गांव एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई को अंजाम दिया । इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अशेक सोनी, केन्द्र मुख्य शिक्षक गुरदेव सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान कुलभूषण, मलिा ग्राम विकास संयोजिका नीना सोनी, स्वच्छता समन्वयक मनोरमा देवी , पंचायत सचिव विजय कुमार तथातकनीकी सहायक कर्ण चंद के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

ठठवाणी स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस, रैली निकाल कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

himachal news
हमीरपुर, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय उ‘च पाठशाला ठठवाणी में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर गांव में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया वहीं पर्यावरण संरक्षण पर भाषण, क्वी’्, चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा नाटक का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता में रोहित प्रथम, वैशाली दूसरे तथा साक्षी तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित ठाकुर प्रथम, अभिषेक दूसरे तथा साक्षी तीसरे स्थान पर रहे जबकि नारा लेखन में प्रियंका पहले, अंकिता दूसरे तथा शिवानी तीसरे स्थान पर रही। स्कूल की मुख्याध्यापिका शैली शर्मा ने ब‘चों को पर्यावरण तथा स्व‘छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहे ब‘चों को पुरस्कृृत भी किया।  इस अवसर पर पंचायत प्रधान, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, स्कूल के अध्यापकों तथा सभी ब‘चों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

मुख्य संसदीय सचिव ने सुनी लोगों की समस्याएं

धर्मशाला, 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) नीरज भारती ने आज ज्वाली विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं सुनी जिनमें से अधिकतर समस्याएं राजस्व, बिजली और पानी की प्रस्तुत की गईं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों को तुरंत निपटारे के निर्देश दिए। श्री नीरज भारती ने इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत झज्जू राम, सुभाष चंद और सरला देवी को बेटियों की शादी के लिए 5100-5100 रुपए के चैक प्रदान किए। उन्होंने धीरज कुमार को बीमारी के ईलाज के लिए 2 हजार रुपए, रामलीला क्लब, लब को विकासात्मक कार्यों के लिए 11 हजार रुपए के चैक दिए। उन्होंने इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाहड़ा, सिद्घपुरघाड़ को 5100-5100 रुपए के चैक तथा मतलाहड़ स्कूल को 11 हजार रुपए खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रण सिंह तथा महासचिव बशीर मुहम्मद, एसडीएम ज्वाली मोहन दत्त शर्मा, अधिशाषी अभियंता आईपीएच राजीव महाजन, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मानक चंद, अधिशाषी अभियंता सिद्घाता जेएस सोढी, बीडीओ फतेहपुर जगन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राईसन में विश्व पर्यावरण दिवस

himachal news
कुल्लू  , 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । रा व् मा पा राईसन में विश्व पर्यावरण दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की इको क्लब प्रभारी सुनीता ठाकुर  व् दुसरे अद्यापकों की देखरेख में बच्चों ने नारा लेखन, चित्रकला व् भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इससे पहले कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन शर्मा ने बच्चओ की रैली को राईसन बाज़ार और गाँव  की ओर रवाना किया। बच्चों ने कड़ी धुप में शांतिपूर्वक बैठ कर कार्यक्रम का आनंद लिया। वक्ताओं ने  वच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी में भी मनाया गया पर्यावरण दिवस

कुल्लू  , 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) । विश्व पर्यावरण दिवस पर शमशी स्थित सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्र के प्रशिक्षुओं ने शमशी से पाहनाला तक सडक़ के किनारे तथा ब्यास नदी के आस-पास पड़ा कूड़ा उठाया। प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में द्वितीय कमान संजीव यादव के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें देवदार के 50 से अधिक पौधे रोपे गए। संजीव यादव ने बताया कि प्रशिक्षुओं के लिए पर्यावरण संरक्षण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट अनिल पठानिया, डिप्टी कमांडेंट डा. राजीव रंजन, असिस्टेंट कमांडेंट शिव राम, एस.ए.ओ. देवी चंद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

डीसी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, विद्यार्थियों ने रैली निकाली
  • भाषण, चित्रकला और निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन

कुल्लू  , 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   विश्व पर्यावरण दिवस पर वीरवार को शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ढालपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधीश राकेश कंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। जिलाधीश ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस पर ‘रेज वॉयस, नॉट सी लेवल’ नारा दिया गया है। यानि पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज उठाओ, समुद्रों के जलस्तर को नहीं। कंवर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व भर में महासागरों व समुद्रों का जल स्तर बढ़ रहा है। इससे विश्व के कई तटीय इलाकों को खतरा पैदा हो गया है। इसे रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिलाधीश ने कुल्लू शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यावरण दिवस पर भाषण, चित्रकला, निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल्लू शहर के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक प्रदीप शर्मा, ढालपुर स्कूल के प्रधानाचार्य हेम राज शर्मा और अन्य स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे। 

एक लाख 11 हजार रूपये का चैक जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू को पीडि़त मानवता सेवा के लिए प्रदान किया
    
कुल्लू  , 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   रामकथा समिति गुजरात द्वारा आध्यात्मिक गुरू एवं समाज सेवक मुरारी बापू के समाज सेवा की परम्परा को आगे निभाते हुए समिति ने आज एक लाख 11 हजार रूपये का चैक जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू को पीडि़त मानवता सेवा के लिए प्रदान किया। यह चैक आज अतुल ऑटो लिमिटेड के सीएमडी जेजे चन्द्रा तथा अन्य समिति के सदस्यों ने उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू के अध्यक्ष राकेश कंवर को प्रदान की। रामकथा समिति द्वारा पीडि़त मानवता सेवा को दिये गये आर्थिक सहयोग के लिए उपायुक्त ने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आभार व्यक्त किया। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने अन्य दानी सज्जनों से भी अपील की है कि वे भी रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए आर्थिक सेवा प्रदान करके समाज के असहाय, गरीब व पीडि़त वर्ग के लिए सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

ऊना 05  मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0), हरोली में आपदा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना दर्शन कालिया ने की। कार्यशाला में ऊना तहसील का शहरी पटवारी, कानूनगो व हरोली तहसील के समस्त पटवारी, क्षेत्रीय कार्यालय कानूनगो एवं पटवारी (प्रशिक्षणार्थी) ने भाग लिया। कार्याशाला में संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे: आग, बाढ़ एवं भूकम्प संम्बधी विस्तृत रूप जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे आम जनता के सभी प्रकार के कार्य जिनमें भारी वर्षा से हुई फ सल का नुक्सान, बाढ़ से हुए क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजों व अन्य होने वाले नुक्सान के केसों को शीघ्रता के आधार पर निपटाएं ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकांश आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को एक सीमा तक रोका जा सकता है जब सक्षम रूप से आपदा प्रबंधन को सहयोग मिलता रहे। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर आपदा प्रबंधन में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि उपायुक्त महोदय ने पहले से ही समस्त जिला ऊना के पटवारियों के ये निर्देष दे रखे हैं कि वे आपदा से सम्बंधित होने वाली क्षति के केसों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता, स्वां नदी बाढ़ परियोजना प्रबंधन, हरोली स्थित कुंगड़त विकास बक्शी ने बाढ़ से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशाल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी, सरोज कुमारी, तहसीलदार हरोली, राकेश कुमार, नायब तहसीलदार, ऊना, नायब तहसीलदार ईसपुर व हरोली व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>