पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की मां के लिए उपहार स्वरूप साड़ी भेजी। मोदी ने उपहार स्वीकार करने के बाद शरीफ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह जल्द अपनी मां को उनका उपहार भिजवाएंगे।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "नवाज शरीफ जी ने मेरी मां के लिए एक खूबसूरत सी सफेद रंग की साड़ी भेजी है। मैं उनका आभारी हूं और जल्द ही इसे मां के पास भिजवाऊंगा।"नवाज शरीफ बीती 26 मई को नई दिल्ली में दक्षेस नेताओं के साथ राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।