राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद गुरुवार एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में प्रखंड स्तर से लेकर राजद के जिला स्तर और वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बैठक में जहां लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा की गई वहीं अगले वर्ष संभावित विधानसभा चुनाव में भी नई रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा राजद गठबंधन को एक करोड़ छह लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत दिए हैं परंतु कई स्थानों पर जनता दल (युनाइटेड) द्वारा वोट काट देने के कारण राजद के प्रत्याशी हार गए। लालू ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में ना केवल राजद अपने आधार वोट को मजबूत करने पर बल देगी वहीं नई रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा की तैयारी में जुटने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से राजद 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे परंतु चार क्षेत्रों में ही उसके प्रत्याशी विजयी हो सके। लालू की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री मीसा भारती को भी हार का मुंह देखना पड़ा।