Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जून)

$
0
0
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस चंद्र जैन आज विदिशा आयेंगे

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस चंद्र जैन छह जून शुक्रवार को विदिशा आयेंगे। श्री जैन का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार सायं साढे चार बजे कार द्वारा भोपाल से विदिशा प्रस्थान कर साढे पांच बजे विदिशा आयेंगे और यहां माधवगंज पर आयोजित अभ्यास वर्ग के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन रात्रि सात बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 

विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ाने के नवाचार से अवगत हुए शिक्षकगण
  • विज्ञान मानव जीवन का अभिन्न अंग-सीईओ श्री शशिभूषण सिंह
  • तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ 

vidisha news
गणितीय विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रूझान बढ़े इस हेतु हुए नवाचार से शिक्षकों को अवगत कराने के उद्धेश्य से तीन दिवसीय खगोलीय नवाचारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा में आयोजित की गई है। प्रशिक्षण कार्यशाला का गुरूवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने विधिवत्् शुभारंभ किया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपं सीईओ श्री सिंह ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है मानव जीवन में विज्ञान के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। माॅडलों के माध्यम सेे विज्ञान की जटिलता को सहजता से प्रस्तुत किया जा सकता है। शिक्षकगण खगोलीय नवाचार से भलीभांति अवगत होने के उपरांत यह संदेश स्कूली विद्यार्थियों को जरूर दें। उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु क्रियान्वित ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ को भी रेखांकित किया। विज्ञान लोकप्रियकरण एवं सामाजिक शोध संस्था और म0प्र0विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के सौरमण्डल के बारे में भलीभांति अवगत कराने तथा पूर्व भ्रांतियों को दूर करने के उद्धेश्य से विभिन्न प्रकार के माडल के माध्यम से विज्ञान की सटिकता और प्रमाणिकता को रेखांकित किया जा रहा हैै। वराहमिहिर विज्ञान एवं शोध संस्था उज्जैन के संचालक प्रोफेसर एस0एन0गुप्ता ने सम्बोधन के दौरान विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रूझान बढे़ के संबंध में व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकगण नवाचार से भलीभांति अवगत हो ताकि वे स्कूलांे में पहंुचकर विद्यार्थियों को अवगत करा सकें। उन्होेंने कहा कि अध्यापन कार्य जटिल ना होकर मनोरंजक रूप में होना चाहिए जिसमें विभिन्न प्रकार के माॅडल्स की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। माॅडल के द्वारा सिखाया गया ज्ञान कम ही भूल पाते है। उन्होंने विद्यार्थियों को सिद्धांत रटने की वजह क्रियात्मकता पर बल देने पर जोर दिया। मुबंई के स्त्रोत विद्वान श्री पुरूषोत्तम त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान छोटे-छोटे टुकड़ो में किया जाए ताकि वे सुगमता से जिज्ञासाओं के उत्तरों को आत्मसात कर सकें। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने और संस्था की प्राचार्या श्रीमती अमिता दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

स्कूल चले हम अभियान में सहभागिता का आव्हान 

vidisha news
सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला हो और वे नियमित स्कूल आएं की अवधारणा से भलीभाांति अवगत कराने के उद्धेश्य से क्रियान्वित प्रदेशव्यापी ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ का जिले में बेहतर क्रियान्वयन कराए जाने और इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से गुरूवार को जिला पंचायत के सीईओ द्वारा एक बैठक आहूत की गई थी। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, विभिन्न स्कूलांे के प्राचार्य, प्रतिनिधिगण, स्वंयसेवी संस्थाओं के अलावा एनसीसी, एनएसएस, रोटरी क्लक के असिस्टेन्ट गवर्नर श्री चन्द्रमोहन अग्रवाल, बेतवा उत्थान समिति के सचिव श्री अतुल शाह और जिले के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने स्कूल चले हम अभियान की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस अभियान में आमजन की महती भूमिका है। उन्होंने अभियान का सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन कराए जाने हेतु जिले में तैयार की गई कार्ययोजना को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष से अधिक के सभी बच्चे कक्षा एक में तथा 11 वर्ष से अधिक के सभी बच्चों का कक्षा छटवीं में दाखिला कराया जाना सुनिश्चित हो। बैठक में बतलाया गया कि जिले में हुए सर्वेक्षण अनुसार छह से 14 वर्ष के कुल दो लाख 28 हजार 221 बच्चे है जिसमें से विभिन्न स्कूलों में दर्ज बच्चों की संख्या दो लाख 27 हजार 40, शाला से बाहर बच्चों की संख्या एक हजार 181 है इनका शत प्रतिशत स्कूलों मेें दाखिला हो और वे नियमित स्कूल आएं इसके लिए जिला, विकासखण्ड, ग्रामवार कार्य योजना तैयार की गई है। ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कामकाजी हैं वे किसी कारण से अपने बच्चों को पूरे समय शाला में नही भेजते हैं उन बच्चों को शाला में लाने के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे। वही अन्य जगह मजदूरी करते हैं ऐसे परिवारों के बच्चों को शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पालक की सहमति पर मोटिवेटर अथवा अन्य व्यक्ति शिक्षण व्यवस्था के लिए त्रि-स्तरीय सहमति पत्र भरवाया जायेगा। जो बच्चे शालाओं में दो सप्ताह से अधिक अनुपस्थित रहते है उनके पालको से व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्रवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा अभियान का सहजता से क्रियान्वयन हो इस हेतु आवश्यक सुझावांे से अवगत कराया गया। 

मोटिवेटर प्रेरक
प्रेरक हेतु मिस्ड काल देकर पंजीयन कराया जा सकता हैं इसके लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2570000 पर 10 जून तक मिस्ड काॅल देकर प्रेरक हेतु पंजीयन कराया जा सकता हंै। 

प्रशिक्षण
पंजीकृृत प्रेरकों के लिए विकासखण्ड स्तर पर 12 जून से प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है जिसमें उन्हें एक किट भी प्रदाय की जायेगी। इस प्रकार के प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखण्डों में एक साथ आयोजित किए गए है। 

खण्ड स्तरीय बैठक सम्पन्न

‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ के द्वितीय चरण के तहत प्रेरकों की भूमिका पर ग्यारसपुर विकासखण्ड में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने शासन के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और जन-जन को भागीदारी निभाने का आव्हान किया।ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि कोई बच्चा प्रवेश से वंचित ना हो इस कार्य में ग्राम पंचायतों की सचिवों की महती भूमिका है वे कार्य क्षेत्रों में इस बात के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करे कि सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला किया जा चुका है और उनके पालकों को प्रेरित करें कि बच्चे नियमित स्कूल आए। ग्यारसपुर के बीआरसी श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान प्रवेशोत्सव एवं स्कूल चले हम अभियान के क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना को रेखांकित किया। उन्होंने प्रेरको के लिए प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी दी। 

पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न 

विश्व पर्यावरण के अवसर पर पुलिस लाइन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें न्यायाधीशगण, पत्रकारगणांे के अलावा वन विभाग के अमले ने सहभागिता निभाई। वन संरक्षक श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि आज विभिन्न प्रजाति के पांच सौ पौधे रोपित किए गए है। 

कृृषि उपज मंडी की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्णय लिए गए

विदिशा कृृषि उपज मंडी की प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु आज विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विचार विमर्श उपरांत आम सहमति से अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार यदि कोई कृृषक शपथ पत्र संलग्न कर शिकायत करता है कि किसी हम्माल द्वारा निर्धारित दर के अतिरिक्त राशि प्रति बोरा ली जा रही है तो हम्माल के विरूद्व तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। हम्मालों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि कृृृषकों से अवैध वसूली न की जायें। व्यापारियों के फड़ पर कार्य कर रही बाईयों द्वारा किसानों से अवैध रूप से दाने नही लिए जायेंगे। बाईयों का पारिश्रमिक संबंधित व्यापारी द्वारा दिया जायेगा। इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटे की उपयुक्त जगह न होने से यह कार्य नवीन मंडी प्रारंभ होने पर नवीन मंडी में किया जायेगा। सोयाबीन की नीलामी नई मंडी प्रागंण में तथा तौल पुराने मंडी प्रांगण में कराने पर खरीफ सीजन में विचार कर निराकरण हेतु मंडी सचिव को अधिकृृत किया गया है। मंडी प्रागंण में अनधिकृृत रूप से बाहरी व्यक्तियों द्वारा ट्रक खडे करने एवं यातायात अवरूद्व होने पर मंडी सचिव द्वारा ट्रक क्रमांक, ड्रायवर आदि की जानकारियां नगर निरीक्षक कोतवाली को दिए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही एवं यातायात नियमों के अंतर्गत जुर्माना आरोपित किए जाने का निर्णय लिया गया। नदी गेट से खरीफाटक गेट का मार्ग सार्वजनिक रूप से उपयोग होने पर सभी प्रतिनिधियों द्वारा सीजन के दौरान मार्ग के सार्वजनिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में मंडी सचिव को ही समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए एवं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल का सहयोग लिया जायेगा। कृृषि उपज मंडी कार्यालय मंे सम्पन्न हुई उक्त बैठक मंे कोतवाली टीआई श्री राजेश तिवारी, कृृषि उपज मंडी समिति के सदस्यगण, हम्माल संघ और तुलावट संघ के अध्यक्ष, कृृषक प्रतिनिधि मौजूद थे।

आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक आज

जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक आज छह जून को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी। अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे समुचित तैयारियों एवं कार्य योजनाओं की जानकारी सहित स्वंय बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>