बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक (10वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने जारी किया। इस वर्ष कुल 76.5 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिन्हा ने परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बताया कि इस वर्ष 13.39 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 76.5 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए गए हैं।
प्रथम श्रेणी से 1.17 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य मंे सर्वाधिक 486 अंक वैशाली के भोला राय नवीनजी उच्च विद्यालय की शालिनी राय लाई हैं। राज्य में दूसरे स्थान पर भोजपुर के एच. एन. के. उच्च विद्यालय के मनीष कुमार और तीसरे स्थान पर बथनाहा उच्च विद्यालय के नीतेश कुमार रहे।