तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र 9 जून से शुरू होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री टी. हरीश राव ने यहां गुरुवार को दी। पहले दिन प्रो-टेम अध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित सभी 119 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। हरीश राव ने संवाददाताओं से बताया कि 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन 11 जून को सदन को संबोधित करेंगे। विधानसभा का सत्र 13 जून तक चलेगा जिसके दौरान कल्याण एवं विकास से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी। 2 जून को तेलंगाना देश के 29वें राज्य के रूप में सामने आया। उसी दिन तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख चंद्रशेखर राव ने नए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।