बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही इंसेफ्लाइटिस बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंसेफ्लाइटिस से शुक्रवार को चार और बच्चों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है। गैर सरकारी आंकड़ों में यह संख्या 20 बताई जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ़ ज्ञानभूषण ने शुक्रवार को बताया कि इस साल इंसेफ्लाइटिस से अब तक 41 बच्चे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक सात तथा केजरीवाल अस्पताल में चार बच्चे दम तोड़ चुके हैं।
वहीं, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गुरुवार शाम केजरीवाल अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों को हाल जाना। उन्होंने पूरे जिले में बीमारी को लेकर अलर्ट कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को विभाग के सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का एक दल मुजफ्फरपुर पहुंचा। दल अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था की भी जांच करेगा। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चों में तेज बुखार एवं शरीर में अकड़न इंसेफ्लाइटिस के लक्षण हैं। ज्यादातर मरीज मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण जिले से आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी ऐसी ही बीमारी से मुजफ्फरपुर जिले में 150 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी।