देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 376.95 अंकों की तेजी के साथ 25,396.46 पर और निफ्टी 109.30 अंकों की तेजी के साथ 7,853.40 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.44 अंकों की तेजी के साथ पर 25,204.95 खुला और 376.95 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 25,396.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,419.14 के ऊपरी और 25,129.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (10.57 फीसदी), गेल (7.52 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.68 फीसदी), आरआईएल (2.97 फीसदी) और एचडीएफसी (2.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- एसएसएलटी (2.53 फीसदी), इंफोसिस (1.26 फीसदी), टीसीएस (1.02 फीसदी), हिंडाल्को (0.32 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.04 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.40 अंकों की तेजी के साथ 7,521.50 पर खुला और 109.30 अंकों यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 7,853.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,592.70 के ऊपरी और 7,497.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 142.63 अंकों की तेजी के साथ 9,098.54 पर और स्मॉलकैप 150.12 अंकों की तेजी के साथ 9,774.04 पर बंद हुए। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.02 फीसदी), तेल एवं गैस (4.82 फीसदी), बैंक (1.65 फीसदी), उपभोक्ता वस्तु (1.61 फीसदी) और वाहन (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी), धातु (0.34 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) में गिरावट दर्ज किया गया। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2144 शेयरों में तेजी और 959 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 91 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।