नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2014
- पहली बार ह¨गा फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची का उपय¨ग
- 16 जून से प्रारंभ ह¨गा सूची तैयार करने का कार्य
टीकमगढ़, 6 जून 2014। अपर कलेकटर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची के माध्यम से करवाये जायेंगे। फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्य द¨ चरण में 16 जून क¨ रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति से प्रारंभ ह¨गा। आगामी 20 अक्टूबर, 2014 क¨ मतदाता-सूची के अंतिम प्रकाशन अ©र इसे राजनैतिक दल¨ं क¨ उपलब्ध करवाने के लिये वेण्डर के माध्यम से प्राप्त करने के साथ यह काम पूरा ह¨गा। एक जनवरी, 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची वार्डवार, भारत निर्वाचन आय¨ग की मतदान-केन्द्रवार मतदाता-सूची के आधार पर तैयार ह¨गी। राज्य निर्वाचन आय¨ग ने फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम घ¨षित कर दिया है। श्री सिंह ने बताया कि फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने के प्रथम चरण में 16 जून क¨ रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। प्रारंभिक मतदाता-सूची तैयार करने के लिये कर्मचारी चयन एवं प्रशिक्षण की कार्रवाई 21 जून क¨ ह¨गी। भारत निर्वाचन आय¨ग की एक जनवरी, 2014 की स्थिति में अद्यतन निर्वाचक नामावली प्राप्त करने की कार्यवाही 3 जुलाई क¨ की जायेगी। विधानसभा निर्वाचक नामावली क¨ नगरीय निकायवार भाग¨ं में पृथक-पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क¨ 4 जुलाई क¨ उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता-सूची क¨ वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता-सूची तैयार करवाने का कार्य 9 जुलाई क¨ ह¨गा। निर्वाचक नामावली की प्रारूप मतदाता-सूची मुद्रण के लिये वेण्डर क¨ 19 जुलाई क¨ उपलब्ध करवाई जायेगी। वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाता क¨ साॅफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के म¨हल्ले में प्रारूप मतदाता-सूची में शिफ्ट करने का कार्य 28 जुलाई क¨ किया जायेगा। वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता-सूची की चेक-लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क¨ उपलब्ध करवाने की कार्यवाही 2 अगस्त क¨ ह¨गी। रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेक-लिस्ट की जाँच कर परिलक्षित त्रुटिय¨ं का वेण्डर से सुधार अ©र सुधार के बाद चेक-लिस्ट हस्ताक्षर कर वेण्डर क¨ प्रदाय करने का कार्य 11 अगस्त क¨ ह¨गा। वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन के लिये प्रारूप मतदाता-सूची का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय क¨ प्रदान करने की कार्यवाही 19 अगस्त क¨ ह¨गी। श्री सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में 20 अगस्त क¨ आवश्यकतानुसार राजनैतिक दल¨ं क¨ मतदाता-सूची उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रारूप मतदाता-सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन अ©र दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की शुरूआत 29 अगस्त क¨ ह¨गी। दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे तथा आपत्ति के निपटारे की अंतिम तारीख 22 सितम्बर ह¨गी। दावे-आपत्ति के निराकरण के बाद परिवर्धन, संश¨धन, विल¨पन की पांडुलिपि एवं फार्म (क, ख, ग, घ) वेण्डर क¨ डाटा एन्ट्री के लिए उपलब्ध करवाने का काम 24 सितम्बर क¨ ह¨गा। वेण्डर से प्राप्त चेक-लिस्ट की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच तथा हस्ताक्षर के बाद चेक-लिस्ट में संश¨धन करवाने की कार्यवाही एक अक्टूबर क¨ ह¨गी। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन अ©र अंतिम प्रकाशित मतदाता-सूची क¨ राजनैतिक दल¨ं क¨ उपलब्ध करवाने के लिये वेण्डर के माध्यम से प्राप्त करने की कार्यवाही 20 अक्टूबर क¨ ह¨गी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आगामी नगरीय चुनाव में पहली बार फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची का उपय¨ग किया जायेगा। फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम क¨ राज्य-स्तरीय एजेंसी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आय¨ग की मतदान-केन्द्रवार मतदाता-सूची के आधार पर नगरीय निकाय के चुनाव में वार्डवार फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार की जायेंगी।
मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के तहत राशि स्वीकृत
टीकमगढ़, 6 जून 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैन ने बताया है कि मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के तहत जिले के दो बच्चों को हदय रोगों के उपचार हेतु एक लाख 80 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। तदनुसार ग्राम बल्देवगढ़ निवासी हिमंाशु नायक तनय श्री केशवदास नायक को 80 हजार रूपये तथा ग्राम खजरी पोस्ट कछोरा तहसील पलेरा निवासी मास्टर शिवराज पाल तनय जमना प्रसाद पाल को एक लाख रूपये की सहायता राशि हदय रोग के उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना अंतर्गत 0-15 वर्ष के बच्चों के उपचार हेतु संभागीय समिति द्वारा स्वीकृत किये गये गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राहियों को नियम अनुसार सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। स्वीकृत राशि रोगियों को उपचारार्थ संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी।
उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत
टीकमगढ़, 6 जून 2014। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के दो जरूरतमंद व्यक्तियों को कैंसर के उपचार हेतु 90 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार ईदगाह के सामने टीकमगढ़ निवासी श्री हर्ष कुमार जैन तनय श्री नंदन जैन को 50 हजार रूपये तथा वार्ड नं. 6 बड़ौराघाट टीकमगढ़ निवासी श्रीमती शोभा नायक तनय भुमानी प्रसाद नायक को 40 हजार रूपये कैंसर के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी।
बालिका छात्रावासों में पद हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 जून
टीकमगढ़, 6 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में संचालित 6 बालिका छात्रावास क्रमशः शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर, शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.कन्या.उ.मा.वि. पलेरा, शा.कन्या.उ.मा.वि. जतारा एवं शा.कन्या.उ.मा.वि. पृथ्वीपुर में प्रत्येक छात्रावास में व्यवस्था हेतु वार्डन तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा मुख्य महिला रसोईया- एक, सहायक रसोइया- एक, सहायिका- एक (महिला) तथा चैकीदार- एक (55 वर्ष से अधिक उम्र का) नियुक्त किये जाना है। वार्डन का अतिरिक्त कार्य करने हेतु संबधित को प्रतिमाह पांच हजार की राशि बालिका छात्रावास मद से प्रदाय होगी तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर रखा जायेगा। इन पदों की पूर्ति हेतु 15 जून 2014 तक अर्हताधारी अभ्यर्थी आवेदन पत्र छात्रावास से संबंधित उ.मा.वि.के प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते है। भर्ती संबंधी नियम एवं शर्ते प्राचार्य कार्यालय में देखी जा सकती हैं।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 6 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।