अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए लक्ष्य प्राप्त
पन्ना 06 जून 14/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना द्वारा बताया गया है कि अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए वर्ष 2014-15 का लक्ष्य जिले को प्राप्त हो गया है। विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होने के लिए पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत 90 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में लाभ लेने के लिए कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है। योजना के अन्तर्गत 25 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है। इस योजना में 30 प्रतिशत राशि अधिकतम 3 लाख रूपये अनुदान किया जाता है। 18 से 40 वर्ष आयु के हितग्राही इस योजनान्तर्गत वाहन, किराना दुकान, ईंट भट्टा व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। स्वरोजगार योजना अन्तर्गत जिले को 229 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष आयु के हितग्राही लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजनान्तर्गत एक लाख रूपये तक का ऋण देने के साथ 10 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार बहिन निवेदिता योजना अन्तर्गत जिले को 7 समूहों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना अन्तर्गत 10 महिलाआंे के समूह को 2 लाख 50 हजार रूपये तक का ऋण एवं एक लाख रूपये तक अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए समूह का पंजीयन अनिवार्य है। संत रविदास आवास सह कार्यशाला योजनान्तर्गत 10 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजनान्तर्गत एक लाख 50 हजार रूपये तक का ऋण कार्यशाला निर्माण एवं आवास के निर्माण हेतु दिया जाता है। योजना में 50 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी 50 हजार रूपये अनुदान स्वरूप दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही के पास स्वयं की भूमि होना अनिवार्य है। दीनदयाल मार्केट विकास योजना के तहत 10ग10 आकार की पक्की दुकान निर्माण हेतु 25 हजार रूपये का ऋण बैंक माध्यम से दिलाया जाता है। योजना में 25 हजार रूपये कार्यशील पंूजी के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशड कार्ड, परिचय पत्र आदि की उपलब्धता अनिवार्य है। इन सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष क्रमांक 07732-252271 व मोबाईल नम्बर 8224000508 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
रोजगार गारंटी के कार्यो में गुणवत्ता जरूरी-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 06 जून 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मनरेगा के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के लिए लेखा अधिकारी अंकेक्षक एवं सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह में 15 दिवस भ्रमण कर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करें। भ्रमण के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं उन तिथियों में भ्रमण कर प्रत्येक माह कार्य की प्रगति का प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम समन्वयक कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल को भेजना सुनिश्चित करें।
अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति के लिए अभिलेखों का परीक्षण आज
पन्ना 06 जून 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा बताया गया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3 से अध्यापक संवर्ग में नियुक्त किया जाना है। इसी प्रकार इन्ही संविदा शाला शिक्षकों के नवीनीकरण की कार्यवाही की जा रही है। संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त करने या नवीनीकरण करने के पूर्व उनके मूल अभिलेखों का परीक्षण जिला पंचायत पन्ना में 7 जून को प्रातः 11 बजे से की जाएगी। अध्यापक संवर्ग में नियुक्त एवं नवीनीकरण के लिए जारी सूची में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 में दो शिक्षक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 में 20 तथा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में 84 शिक्षक शामिल है। इन सभी के मूल अभिलेख, प्रमाण पत्र के साथ सूची में शामिल संविदा शाला शिक्षक अनिवार्य रूप से जिला पंचायत में उपस्थित हों।
स्कूल चले हम पे्ररक नियुक्त
पन्ना 06 जून 14/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा बताया गया कि स्कूल चले हम 2014-15 के द्वितीय चरण अन्तर्गत प्रेरक नियुक्त कर दिए गए है। निःशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 प्रदेश में लागू हो गया है। इसके तहत 6 से 14 वर्ष तक के समस्त बच्चों का शाला में नामांकन एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए द्वितीय चरण का प्रेरकों द्वारा एक जून से 10 जून तक पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 16 जून को प्रवेश उत्सव मनाकर सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। स्कूल चले हम अभियान को चार चरणों में चलाया जा रहा है। प्रथम चरण ग्राम शिक्षा पंजी का आद्यतन, द्वितीय चरण में नामांकन अभियान चलाया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ चरण में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा लोक व्यापीकरण के लिए प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाले प्रत्येक बच्चे को माध्यमिक शिक्षा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यह कार्यक्रम शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन, उनकी गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। इसके अलावा शाला के बाहर बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
लू से बचने के लिए करें उपाय-डाॅ0 तिवारी
पन्ना 06 जून 14/देश और प्रदेश में लगातार तापमान बढने के कारण सुबह से ही गर्म हवाएं बहने लगती है। इन गर्म हवाओं में लू लगने का खतरा बढ जाता है। इस बात का दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने आमजनता से लू से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लगातार तापमान बढने से गरम हवाओं एवं लू का प्रकोप है। घर से निकलने से पहले हल्का भोजन करें तथा भरपूर पानी पीये। सर को सूती कपडे गमछे से ढक कर रखें। धूप से बचाव के लिए छतरी, धूप के चस्मे, टोपी आदि का उपयोग करें। शरीर को पूरी तरह ढकने वाले ढीले सूती कपडे पहने। अधिक तापमान तथा लू के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है। लगातार पसीना निकलने से भी शरीर में पानी कम हो सकता है। इसकी पूर्ति के लिए नियमित अंतराल से पर्याप्त मात्रा में ठण्डा पानी पीये। ककडी, तरबूज, खरबूजा जैसे रसदार फलों का सेवन करें। लू लगने की स्थिति में तत्काल डाॅक्टर की सलाह के अनुसार उपचार करें। लू लगने पर व्यक्ति को हवादार स्थान पर रखें। उन्हें कच्चे आम का पना दिया जा सकता है। लू का अधिक प्रकोप होने पर तत्काल अस्पताल ले जाकर उचित उपचार कराएं। घर से बाहर निकलने के पूर्व गर्मी से बचाव के पूरे उपाय करें। साथ ही शीतल पेयजल साथ रखें।