राज्य वन निगम ने दर्ज की 112 करोड़ रुपये की बिक्री
शिमला, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम ने वर्ष 2012-13 के दौरान 112 करोड़ रुपये मूल्य की 81541 घनमीटर लकड़ी का विक्रय किया, जबकि वर्ष 2012-13 के दौरान 105 करोड़ रुपये का विक्रय किया गया था। यह जानकारी राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने आज यहां निगम की मार्किटिंग विंग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। पठानिया ने कहा कि जनवरी, 2014 से मार्च 2014 तक गत वर्ष की तुलना में लकड़ी का विक्रय निर्धारित मूल्यों से औसतन 15 प्रतिशत अधिक किया गया। उन्होंने कहा कि निगम विक्री बढ़ाने के हर संभव प्रयास करेगा, ताकि निगम आय में वृद्धि हो सके। उपाध्यक्ष ने निगम के अधिकारियों को हिमकाष्ठ सेल डिपूओं की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निगम की काष्ठ के क्रेताओं के साथ भी बैठक आयोजित की जाए, ताकि निगम के सुधार के लिए उनसे सुझाव लिए जा सके। बैठक में प्रबन्ध निदेशक राज्य वन विकास निगम श्री जे.एस. वालिया, कार्यकारी निदेशक श्री एस.के. शर्मा, निदेशक वित्त श्री बी.डी. सुयाल, निदेशक विधि श्री राकेश सूद, निदेशक विपणन श्री नागेश गुलेरिया, हिमकाष्ठ सेल डिपो के मण्डलीय प्रबन्धकों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
धूमल का वक्तव्य पूणर्त: गलत, तथ्यों के विपरीत और राजनीति से प्रेरित
शिमला, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री तथा शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने विपक्ष के नेता श्री प्रेम कुमार धूमल के उस वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने प्रदेश की वित्तीय बदहाली के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया हैै। उन्होंने कहा कि श्री धूमल का वक्तव्य पूणर्त: गलत, तथ्यों के विपरीत और राजनीति से प्रेरित है। वास्तविकता यह है कि राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व भाजपा सरकार जिम्मेवार है। पूर्व भाजपा सरकार 13वें वित्तायोग के समक्ष राज्य के मामले को सही व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने में असफल रही, जिसके परिणामस्वरूप आयोग ने राज्य की प्रतिबद्ध देनदारियों को कम आंका। 13वें वित्तायोग ने हिमाचल प्रदेश जैसे विशेष श्रेणी राज्य को विशेष तरजीह दिए जाने की आवश्यकता को नजरंदाज करते हुए राज्य के साथ समान व्यवहार नहीं किया। आयोग ने 12वें वित्त आयोग की तुलना में अन्य राज्यों को कुल हस्ततारण में औसतन 126 प्रतिशत वृद्धि की जबकि हिमाचल प्रदेश के मामले में यह वृद्धि केवल 50 प्रतिशत की गई जो देश भर में न्यूनतम है। यदि अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश को भी 126 प्रतिशत वृद्धि देकर समान व्यवहार किया जाता तो राज्य को वर्ष 2010 से 2015 के मध्य पांच वर्षों की अवधि के लिए 10,725 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होती। 13वें वित्तायोग के धनराशि आवंटन के अन्तिम दो वर्षों के दौरान यह स्थिति और भी विकट हो गई क्योंकि वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान गैर-योजना राजस्व घाटा अनुदान वर्ष 2012-13 में 1883 करोड़ रुपये से घटकर 1313 करोड़ रुपये हो गया और यह घाटा वित्त वर्ष 2014-15 में और घटकर 406 करोड़ रुपये हो जाएगा।मंत्रियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम वर्ष में पंजाब वेतन आयोग की किसी भी संस्तुतियों के बिना पंजाब सरकार के निर्णय पर आधारित संशोधित वेतन देने का गलत निर्णय लिया जिसके कारण वर्तमान सरकार पर प्रतिबद्ध देनदारियों का बोझ बहुत अधिक बढ़ गया। पूर्व सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के राजकोष पर प्रतिबद्ध देनदारियां काफी बढ़ गईं जिसे वर्तमान सरकार को पूरा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-2012 के भाजपा कार्यकाल तथा वर्ष 2002-2007 के कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ऋण देनदारियां सृजित करने के संदर्भ में दिया गया वक्तव्य भी गुमराह करने वाला है। मार्च, 2008 तक हिमाचल प्रदेश सरकार पर 21241 करोड़ रुपये की ऋण देनदारियां थी जो मार्च, 2013 तक बढक़र 28707 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार मार्च 2008 से मार्च 2013 की अवधि के मध्य ऋण देनदारियां बढक़र 7466 करोड़ रुपये हो गई। वास्तव में, वर्ष 2009-10 में 1838 करोड़ रुपये की ऋण राशि को गारंटी में परिवर्तित कर दिया गया। इस तरह, मार्च 2008 से मार्च 2013 की अवधि के बीच 9304 करोड़ रुपये का वास्तविक ऋण लिया गया जबकि अप्रैल, 2003 से मार्च 2008 की अवधि के दौरान ऋण देनदारियां बढक़र केवल 8032 करोड़ रुपये हुईं। मंत्रियों ने कहा कि योजना परिव्यय तथा खर्चों के सम्बन्ध में दिया गया वक्तव्य भी तोड़-मरोडक़र पेश किया गया है। योजना खर्चे के आंकड़ों को मूल्य पर जिस पर आंकड़े दर्शाये गए हैं, उस वर्ष के सन्दर्भ में देखा जाना चाहिए। 9वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 5700 करोड़ रुपये का योजना परिव्यय को वर्ष 1996-97 में चालू मूल्य अर्थात् वर्ष 1996-97 के प्रचलित मूल्य पर अन्तिम रूप दिया गया। 7899.67 करोड़ रुपये के व्यय आंकड़ों (चालू मूल्य पर 9वीं पंचवर्षीय योजना के पांच वर्षों के परिव्यय के मुकाबले योजना खर्चे को जोडक़र यह आंकड़ा प्राप्त हुआ है) के मुकाबले 1996-97 में प्रचलित मूल्य पर देखा जाए तो 9वीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृति व्यय काफी कम होंगे। 10वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 5700 करोड़ रुपये की वृद्धि से 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10300 करोड़ रुपये को उस अवधि के दौरान प्रचलित मुद्रास्फीति दर के रूप में देखे जाने की आवश्यकता है। यदि 10300 करोड़ रुपये का यह आंकड़ा मुद्रा स्फीति सूचकांक द्वारा 10वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष से जोडक़र देखा जाए तो बाद के दो पंचवर्षीय योजनाएं की वृद्धि नाममात्र होगी। वर्ष 2002 से 2007 में 10वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वार्षिक मुद्रा स्फीति दर 4 से 5 प्रतिशत के आसपास रही। इसके दृष्टिगत 10वीं पंचवर्षीय योजना पर 11वीं पंचवर्षीय योजना में 33.76 प्रतिशत की वृद्धि व्यवाहारिक है। तथापि वर्ष 2007 से 2012 की अवधि के दौरान 11वीं पंचवर्षीय योजना में वार्षिक मुद्रा स्फीति दर दहाई के आकड़ों में रहेगी। दहाई मुद्रा स्फीति दर जो 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्रचलित थी की गणना के बिना 11वीं पंचवर्षीय योजना तथा 12वीं पंचवर्षीय योजना के योजना परिव्यय में अन्तर के दृष्टिगत यह ज्यादा तथ्यपरक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत विपक्ष के नेता द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। प्रदेश की वर्तमान वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व भालपपा सरकार जिम्मेवार है जिसने अपने कार्यकाल के अन्तिम वर्ष के दौरान बार-बार आने वाली सृजित प्रतिबद्ध देनदारियां पैदा कीं। पूर्व सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग के समक्ष राज्य के मामले को सही प्रकार से न उठाने में असफल रहने से यह स्थिति बनी है। मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभदं सिंह के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश के समग्र एवं तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासरत है और हाल में में विश्व बैंक से 550 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस तरह सरकार और संसाधनों के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि राज्य की विकास आवश्यकताओं और लोगों की अपेक्षाओं की पूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि श्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही प्रदेश में वित्तीय संकट के लिए पूरी तरह कसूरवार है।
कई भागों को प्रतिबंधित क्षेत्र नो पार्किंग तथा पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया
कुल्लू, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दण्डाधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आज कुल्लू कसबा में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से कुल्लू शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मोटर व्हिकल एक्ट के तहत एक अधिसूचना जारी करते हुए शहर के कई भागों को प्रतिबंधित क्षेत्र नो पार्किंग तथा पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया है। यह जानकारी आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू विनय सिंह ठाकुर ने प्रिंट और इलैक्ट्ॉनिक मीडिया कर्मियों के साथ एक प्रैस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सरवरी बस स्टैंड इन गेट से भेखली गांव रामशीला सडक़ तक बाहरी वाहनों के आने जाने के लिए प्रतिबंध रहेगा। जिन बसों को मनाली की ओर जाना है, या मनाली की ओर से आने वाली सभी बसें बामतट्ट होते हुए वह भूतनाथ पुल से बस स्टैंड में प्रवेश करेंगी। ढालपुर की ओर जाने वाली बसें सरवरी बस स्टेंड से सरवरी पुल होकर ढालपुर जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रक, मध्यम माल वाहन, जेसीबी लोडर तथा अन्य भारी वाहन ढालपुर से मनाली की ओर तथा मनाली से ढालपुर की ओर आने वाले सभी वाहन भूतनाथ पुल से होकर प्रवेश तथा बाहर जाएंगे ।हल्के वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में आने जाने पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अतिरिक्त भारी वाहन रात के 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित क्षेत्र में सामान उतारने व चढ़ाने के लिए प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा शहर के कई भाग पार्किंग जोन के लिए चिन्हित किये गये हैं। नगर परिषद पार्क रामशीला पुल के समीप पांच हल्के वाहन, सपना स्वीट्स अखाड़ा बाजार दो वाहन, सरवरी बस स्टेंड के समीप चार टैक्सी, दो मालवाहन, तथा 6 ऑटोरिक्शा के अतिरिक्त दूसरी तरफ 6 ऑटोरिक्शा , आशा क्लब सरवरी 30 छोटी गाडिय़ां, शीतला माता पुल के साथ सुलभ शौचालय के नजदीक राष्ट्रीय मार्ग पर 30, पुराना बस स्टेंड अखाड़ा बाजार में पांच ऑटोरिक्शा पार्किंग में खड़े रह सकते हैं। इसके अतिरिक्त गैमन पुल के नीचे सामान चढ़ाने व उतारने के लिए स्थान चिन्हित किये गये हैं। वामतट्ट के शंगरी बाग के समीप 5 भारी वाहन वाहनों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।उन्होने बताया कि सरवरी गैस एजेंसी से लेकर बस स्टैंड गेट तक, बस स्टैंड से लेकर सरवरी और एकान्त आश्रम तक और भूतनाथ पुल से लेकर बस स्टैंड के दोनो तरफ नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि भुट्टी चॉक में केवल पांच टैक्सी एवं 7 ऑटोरिक्शा को खड़ा करने की अनुमति दी गई है। सभी स्कूल बस, मुद्रिका बस, आपातकाली सेवाओं के लिए चल रहे अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस तथा अन्य गाडिय़ों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं के लिए उपयोग किये जा रहे वाहनों को उपमण्डल अधिकारी कुल्लू से परमिट जारी किया जाएगा, जिसके लिए 100 रूपये फीस जमा करवानी होगी।
विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
कुल्लू, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू विकास गुप्ता ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 33/11केबी उपकेंद्र कुल्लू में आधुनिकरण के कार्य के चलते 8 जून को प्रात: 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, पाहनाला, पिरड़ी, गांधीनगर, खराहल, सेउबाग, लगवैली तथा बबेली में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
सब्जी मंडी कुल्लू की पार्किंग के टैंडर आमंत्रित
कुल्लू, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के तहत उप मंडी यार्ड कुल्लू की पार्किंग 15 जून 2014 से 31 मार्च 2015 तक ठेके पर दी जाएगी। समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि इसकी निविदाएं 10 जून 2014 को प्रात: 10 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। ये निविदाएं उसी दिन सभी आवेदकों की मौजूदगी में दोपहर दो बजे खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग का ठेका कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति की निर्धारित शर्तों पर दिया जाएगा। इन शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस को समिति के सचिव के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
भून्तर में किसान भवन के दो कमरो एवं दो डोरमैटरी के लिए सफाई के टैंडर आमंत्रित
कुल्लू, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के तहत आने वाले भून्तर में किसान भवन के दो कमरो एवं दो डोरमेेटरी की सफाई का कार्य 15 जून, 2014 से 31 मार्च 2015 तक ठेके पर दिया जा रहा है। समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि किसान भवन भून्तर के दो कमरो की सफाई व डोरमैटरी के ठेके की निविदाएं 10 जून सुबह 11 बजे तक उनके कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। इसी दिन दोपहर तीन बजे ये निविदाएं सभी आवेदकों की मौजूदगी में खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि सफाई का ठेका कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति की निर्धारित शर्तों पर दिया जाएगा। इन शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस को समिति के सचिव के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक: सी$ पॉलरासू
धर्मशाला, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । निर्मल भारत अभियान के सम्पूर्ण स्वच्छता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये समस्त एसडीएम, विकास खंड अधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजना, पुलिस विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, महिला व युवक मण्डलों, स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। उपायुक्त कांगड़ा श्री सी$ पालरासू ने सम्पूर्ण निर्मल अभियान के विशेष स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन आज ’’कारपोरेट सामाजिक दायित्व दिवस‘‘ के रूप में आयोजित बैठक उपरांत जानकारी देते हुये बताया कि विशेष स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज जिला के वयसायों कारखानों तथा कार्यशालाओं के मालिकों स्थानीय दुकानदारों को स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनके परिसरों में स्वच्छ वातावरण के लिए भी व्यापक चर्चा की गई । इस अवसर पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से प्रवाहित होने वाले प्रदूषित जल की उचित निकासी के प्रबंधन के लिए भी चर्चा की गई तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कारखानों तथा कार्यशालाओं इत्यादि के ठोस कचरा निष्पादन हेतू व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडलस्तर अथवा ग्रामीण स्तर तक स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रत्येक वर्ग से सहयोग लिया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज ’’कारपोरेट सामाजिक दायित्व दिवस‘‘ आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारी नागरिक खंड विकास अधिकारियों व पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सदस्यों से आग्रह किया है। कि वह अपने- अपने क्षेत्र में सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने में व्यापक पग उठाये। इस अवसर पर उपनिदेशक एवं जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण कुलवीर सिंह राणा ने निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जिला में इस अभियान के अन्तर्गत सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छ निर्मल भारत को निर्मित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है तथा जिला में सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करने में व्यापक पग उठाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त 7 जून को मीडिया दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला व उपमण्डल स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके स्वच्छता के प्रभावी संन्देश के लिए खबरों, लेखों, रिपोर्टों बारे चर्चा की जायेगी। अन्तिम दिवस आठ जून को सकंल्प दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। इस दिन विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करके लोगों को सफाई के महत्व के बारे जानकारियां दी जायेंगी तथा गांवों की सफाई करके गांव को कूड़ा कचरा मुक्त करने बारे जागरूक किया जायेगा।
प्रदेश सरकार सामाजिक कल्याण को दे रही है प्राथमिकता: चिश्ती
धर्मशाला, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित लाभार्थियों को नये आवास के निर्माण के लिए दी जाने वाली आवास अनुदान राशि को बढ़ाकर 75 हजार रुपए तथा आवास की मुरम्मत के लिए बढक़ार 15 हजार रुपए किया है। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मु0 अमीन शेख चिश्ती ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग नाट्य इकाई द्वारा आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के पठियार तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला में प्रस्तुत कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 17$40 करोड़ रुपए का प्रावधान कर 2320 व्यक्तियों को योजना में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह के अनुदान को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया है। इस वित्त वर्ष में विकलांग व्यक्तियों को विभिन्न ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 15 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। ‘मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के अन्तर्गत गत वर्ष में 12$11 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। अनुसूचित जाति विशेष योजना के अंतर्गत गत वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए 1013$52 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जो वर्ष 2012-13 के आवंटन से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है। इस अवसर पर विभाग की नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद, देसराज, अजय कुमार, सतीश कुमार, निकेश, अशोक चौधरी, प्रमोद, राजीव, निम्मो चौधरी, अनुपमा शाही, ज्योति ने रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, उपलब्धियों तथा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गीत, संगीत एवं नाटकों के माध्यम से लोगों को दी। उन्होंने इस अवसर पर कलाकारों द्वारा पंहाड़ी, पंजाबी, हरियाणवी गीत भी प्रस्तुत किए गए।
सैनिक विश्राम गृह ज्वालामुखी की नीलामी 23 जून को
धर्मशाला, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला, मनोज राणा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह, ज्वालामुखी में एक हाल (12’340’) का है, जिसे विभाग किराए पर देना चाहता है। इस हाल को किराए पर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 16 जून, 2014 प्रात: 10 बजे तक उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हाल को किराए पर देने के लिए नीलामी 23 जून, 2014 को 11 बजे होगी।
8 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विक्रम सिंह, विद्युत उप-मंडल सिद्घपुर ने बताया कि 11 केवी खनियारा फीडर के अंतर्गत विद्युत लाईनों के उचित रखरखाव एवं वृक्षों की टहनियों की कांट-छांट के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चोला, पटोला, जूल, थात्री, टीलू, खनियारा, सावर लाहड़, कोहली लाहड़, ठेहड़, चकवन, अघंजर महादेव और रक्कड़ इत्यादि में 8 जून, 2014 को पा्रत: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
महिला मण्डल सामाजिक बुराईयों को दूर करने में सक्रिय योगदान दें राकेश शर्मा
हमीरपुर , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । महिलाएं सामाजिक कार्यक्रमों में अपना अग्रिणी सहयोग दें और सामाज के किसी भी क्षेत्र में पनप रही कुरीतियों को दूर करने के लिये लोगों में जागरूकता पैदा करें तभी स्वच्छ वातावरण व स्वस्थ समाज की संरचना सुनिश्चित होगी। यह बात उप-निदेशक, डीआरडीए राकेश शर्मा ने आज विकास खण्ड, हमीरपुर के बीडीसी सभागार में निर्मल भारत निर्माण के तहत विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित सामाजिक एवं सामूहिक उत्तरदायित्व दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महिला मण्डल समूह एक ऐसी ताकत है जो संगठित होकर समाज में किसी भी बुराई पर विजय पाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच में जाने के बारे लोगों से चर्चा कर होने दुरप्रभावों के बारे में जागृति पैदा करें और उन्हें शौचालय के निर्माण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वातावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने के लिये घर तथा गांव के परिसर को एकजुट होकर साफ-सुथरा रखने का प्रण लें । उन्होंने कहा कि निर्मल पंचायत बनाने के लिये महिला मण्डल पंचायतों को अपना अमूल्य सहयोग दें। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सुनील चंदेल ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला मण्डल जागरूक हैं और गांव को स्वच्छ बनाने के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं । उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिये आगे आएं और गांव और समाज में जाकर इस पर विस्तृत रूप से चर्चा कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंंने कहा कि अपने घर-गांव में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिये सोखता गडड़े निर्मित करें ताकि तरल ठोस कचरा निस्तार किया जा सके। संगोष्ठी में महिला ग्राम विकास संयोजिका नीना सोनी तथा अनुपम और स्वच्छता अभियान की समन्वयिका मनोरमा देवी नेे महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
स्कूल मुखिया नेटबुक 10 जून तक ले जाएं
हमीरपुर, , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । उप-निदेशक, उच्चतर शिक्षा , सोम दत्त सांखायन ने जिला के समस्त सरकारी व निजि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियों के निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2012-13 में कक्षा 10वीं व दस जमा दो के जिन पात्र बच्चों को नेट बुक उपलब्ध करवाई जानी हैं। उन्होंने कहा है कि जिन-जिन पाठशालाओं ने अभी तक नेट बुक प्राप्त नहीं कि है वे इस कार्यालय से 10 जून तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें, उसके बाद शेष बची नेट बुक को कम्पनी को वापिस लौटा दिया जाएगा । नेट बुक समय पर प्राप्त न करने की जबावदेही संबन्धित पाठशाला के मुखिया की होगी।
स्कूल मुखिया मांगी गई सूचना तुरन्त मेल करें
हमीरपुर , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । उप- निदेशक, उच्चतर शिक्षा , सोम दत्त सांखायन ने जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि वह वन रोपण के लिये चलाई जा रही मुहिम में तैनात किए गये नोडल अधिकारी का नाम एवं अन्य सूचना निर्धारित प्रापत्र पर ई-मेल के माध्यम से इस कार्यालय के साथ-साथ उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश , शिमला के कार्यालय की ई-मेल आईडी पर दो दिनों के भीतर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि निदेशालय के पत्र संख्या 23 मई बारे संबन्धित सूचना उपलब्ध करवाने बारे पहले ही सूचित किया गया था । उन्होंने बताया कि यह पत्र कार्यालय की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है ।
जन सम्पर्क कर्मी को पुत्री शोक
ऊना , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । जिला लोक सम्पर्क कार्यालय में आज आयोजित शोक सभा में कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभाग के वाहन चालक फिरोज खान की बेटी मुमताज खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखा। मुमताज खान (32) की गत सायं बेहड़ जसवां गांव में एक सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने पीछे अपने तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में आज पोस्टमॉर्टम के बाद मुमताज खान को उनके ससुराल ठठल में सपूर्द-ए-खाक किया गया। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी गुरमीत बेदी व स्टाफ के सदस्यों ने विभाग की ओर से मुमताज खान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रैस क्लब की ओर से प्रैस क्लब के वरिष्ठ सलाहकार राजेश शर्मा भी इस अवसर पर संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री राकेश शर्मा, पूर्व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने भी फिरोज खान की बेटी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रभु से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने व संतप्त परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत देने की प्रार्थना की है। प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, महासचिव जितेन्द्र कंवर, वरिष्ठ सलाहकार राजेश शर्मा और प्रैस क्लब के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी फिरोज खान की बेटी के निधन पर गहरा शोक जताया है और फिरोज खान से अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन
ऊना , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना दर्शन कालिया ने की। कार्यशाला में ऊना तहसील का शहरी पटवारी, कानूनगो व हरोली तहसील के समस्त पटवारी, क्षेत्रीय कार्यालय कानूनगो एवं पटवारी (प्रशिक्षणार्थी) ने भाग लिया। कार्याशाला में संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे: आग, बाढ़ एवं भूकम्प संम्बधी विस्तृत रूप जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे आम जनता के सभी प्रकार के कार्य जिनमें भारी वर्षा से हुई फ सल का नुक्सान, बाढ़ से हुए क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजों व अन्य होने वाले नुक्सान के केसों को शीघ्रता के आधार पर निपटाएं ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकांश आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को एक सीमा तक रोका जा सकता है जब सक्षम रूप से आपदा प्रबंधन को सहयोग मिलता रहे। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर आपदा प्रबंधन में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि उपायुक्त महोदय ने पहले से ही समस्त जिला ऊना के पटवारियों के ये निर्देष दे रखे हैं कि वे आपदा से सम्बंधित होने वाली क्षति के केसों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता, स्वां नदी बाढ़ परियोजना प्रबंधन, हरोली स्थित कुंगड़त विकास बक्शी ने बाढ़ से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशाल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी, सरोज कुमारी, तहसीलदार हरोली, राकेश कुमार, नायब तहसीलदार, ऊना, नायब तहसीलदार ईसपुर व हरोली व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
ऊना , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक आज यहां उपायुक्त एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति अभिषेक जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने हर तीन माह में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित करे। बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव एवं प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अस्पताल डॉ. राम नारायण प्रभाकर ने अस्पताल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष 2014-15 के लिए रोगी कल्याण समिति की आय-व्यय का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष ओपीडी में 32 हजार 10 तथा आईपीडी में 3 हजार 5 सौ 32 रोगी दाखिल रहे। उन्होंने बताया कि क्षार सूत्र द्वारा 22 ऑपरेशन किए गए। उन्होंने बताया कि पंचकर्म में 1 हजार 613 प्रोसिजर किए गए। उन्होंने अस्पताल की लैब में 2 हजार 354 रोगियों के टैस्ट किए गए जिसमें आईआरडीपी तथा बीपीएल से संबंधित रोगियों के टैस्ट निशुल्क किए गए। उन्होंने बताया कि रोगियों के सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में ही उचित मूल्य की औषधियों की दुकान तथा कैंटीन की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अंतरंग रोगियों की सुविधा के लिए चार विशेष कमरों का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रानी राणौत, नगर परिषद अध्यक्षा ममता कश्यप तथा रोगी कल्याण समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
9 जून को रहेगा बंगाणा उपमंडल में स्थानीय अवकाश
ऊना , 06 जून (विजयेन्दर शर्मा) । डीसी अभिषक जैन ने आज यहां जारी आदेशों के तहत पिपलू मेला के उपलक्ष्य में 9 जून को बंगाणा उपंमडल के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि 9 जून को बंगाणा उपमंडल में पडऩे वाले सभी सरकारी कार्यालय तथा शैक्षिणक संस्थान बंद रहेंगे। आदेशों के तहत बंगाणा उपमंडल में 24 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश नहीं रहेगा और यह अवकाश जिला के बाकी उपमंडलों में होगा।