विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लातविया के एर्नेस्टर गुलबिस को 6-3, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। 18वें वरीय गुलबिस ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया था।
रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जोकोविक का सामना स्पेन के राफेल नडाल और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल भी शुक्रवार को ही खेला जाएगा। विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार नडाल क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के डेविड फेरर को फेरर को 4-6, 6-4, 6-0, 6-1 से हराया।
नडाल ने फ्रेंच ओपन में कुल 65 मैच खेल हैं और 64 जीते हैं। 2009 में वह रोबिन शोल्डरलिंग के हाथों चौथे दौर में हारे थे। उस साल रोजर फेडरर ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। दूसरी ओर, मरे ने गाएल मोनफिल्स को मैराथन मुकाबले में 6-4, 6-1, 4-6, 1-6, 6-0 से हराया था।