बिहार के वैशाली जिले के एक परिवार में कुछ लोगों ने सत्तू पिया और उनकी हालत बिगड़ गई। इनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग बीमार हैं। सत्तू में काला नमक समझकर हेयर डाई पाउडर मिलाया गया था। पुलिस के अनुसार, सहदोई सहायक थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में एक किसान परिवार के घर में गुरुवार की शाम सत्तू में काला नमक के बदले अनजाने में हेयर डाई का पाउडर मिला दिया गया था और परिवार के सभी सदस्यों ने उसे पी लिया। जहरीला सत्तू पीने के बाद सभी को उल्टियां होंने लगीं।
ग्रामीणों ने बीमार हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी चिंताजनक हालत देखते हुए सभी पीड़ितों को पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाए जाने के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में मंजू देवी, लालो देवी और सुमन देवी शामिल हैं। शेष चार पीड़ितों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।