केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज (गुरुवार) को बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली है। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह सूचना दी। 27 मई को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कटरा सहादतगंज गांव में दो नाबालिग लड़कियों से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था और फिर पेड़ से लटकाकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बदायूं के कथित दुष्कर्म मामले की एफआईआर हमने दर्ज कर ली है। शुक्रवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों समेत उप पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में 20 अधिकारियों का एक दल उत्तर प्रदेश रवाना होगा। दल को साजोसामान प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया गया है।