पटना। सिर से जुड़ा बहनों ( फरहा-सबा ) को रूटीन मेडिकल जांच पीएमसीएच में की गयी,जांच उपाधीक्षक डा विमल कारक के नेतृत्व में हुई। दोनों बहनों को पैर में तेज दर्द के साथ झुनझुनाहट की शिकायत थी। इसके लिए आॅर्थो के एचओडी अर्जुन सिंह को बुलाया गया और उन्होंने दोनों का एक्सरे कराया। एक्सरे कराने के बाद दोनों को दो माह की दवा लिखी गयी। डाक्टर कारक ने बताया कि पीएमसीएच की तीन सदस्यीय मेडिकल टीम फरहा-सबा के घर गयी थी। जांच के दौरान टीम ने दोनों को आॅर्थो में दिखवाने को कहा। इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय से पत्र आया था। उसी के निर्देश पर दोनों बहनों का इलाज किया गया है। जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं दिखी। दोनों की हालत फिलहाल ठीक है।
बताते चले कि यह दोनों बहनें जन्म से ही एक सिर से जुड़ी हुई हैं। इसके इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट का विशेष निर्देश है तथा उसका पूरा इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाता है। इसके आॅपरेशन के लिए देश के कई ख्याति प्राप्त हस्तियां आगे आई। उनलोगों की पहल पर देश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों की एक टीम ने इसके आॅपरेशन के लिए गहन निरीक्षण किया। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके इलाज के लिए सरकार को विशेष निर्देश दिया था, लेकिन इसके माता-पिता के द्वारा आॅपरेशन का विरोध करने की वजह से इन दोनों को अलग नहीं किया जा सका।
आलोक कुमार
बिहार