अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इराक में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और इस्लामिक आतंकवादियों के हमले के मद्देनजर इराकी शहरों में एक फिर सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।
इराक के किरकुक शहर में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा चौकियां खाली करने के बाद कुर्द लड़ाकों ने शहर पर कब्जा कर लिया है। किरकुक कच्चे तेल उत्पादन का प्रमुख केंद्र है। कुर्द सुरक्षा बल (पेशमर्गा) के प्रवक्ता जब्बार यावर ने बताया कि पेशमर्गा लडाके सुरक्षा बलों द्वारा खाली किये गये अड्डों में घुस गये हैं।
पूरा किरकुक शहर कुर्द लडाकों के हाथ में है। किरकुक में देश का सबसे बड़ा तेल भंडार है जिसके लिये कुर्द काफी लंबे समय से इस शहर पर नजरें जमाये हुये थे। ओबामा ने कहा कि इराक में सैन्य कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि किरकुक में अमेरिकी हित हैं और उनकी सुरक्षा की जाएगी।
यही सुनिश्चित किया जाएगा कि ये आतंकवादी इराक या सीरिया पर स्थायी रूप से कब्जा नहीं कर पाए। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इराक में सैनिक नहीं भेजे जाएंगे और हवाई हमले किए जा सकते हैं।