Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जून)

$
0
0
कृषि मंत्री 16 जून को बालाघाट, सिवनी एवं छिंदवाड़ा में करेंगें स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ
balaghat map
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन आगामी 16 जून को बालाघाट में स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करेंगें। मंत्री श्री बिसेन 16 जून को प्रात: 10 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान का शुभारंभ करेंगें और इस अवसर पर शाला के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करेंगें और उन्हें नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण करेंगें। मंत्री श्री बिसेन 16 जून को प्रात: 11.30 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां पर दोपहर 12.30 बजे स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करेंगें। सिवनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगें और अपरान्ह 3 बजे छिंदवाड़ा में स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करेंगें। छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे नागपुर होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

नगरीय निकाय कटंगी, वारासिवनी एवं बालाघाट के वार्डों के आरक्षण की तिथि निर्धारित
  • 17 एवं 18 जून को होगा वार्डों का आरक्षण

कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 के लिए जिले के नगरीय निकाय कटंगी, वारासिवनी एवं बालाघाट के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण करने की तिथि निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विहीत प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्डों के आरक्षण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 17 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मेहताब सिंह की मौजूदगी में नगर परिषद कार्यालय कटंगी के सभाकक्ष मे नगर पंचायत कटंगी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार 17 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कामेश्वर चौबे की मौजूदगी में नगर परिषद कार्यालय वारासिवनी के सभाकक्ष मे नगर पालिका वारासिवनी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका बालाघाट के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 18 जून को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुमनलता माहोर की मौजूदगी में सम्पन्न कराई जायेगी। 

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध मछलियों का क्रय-विक्रय एवं परिवहन करने पर होगी एक साल की जेल
वर्षा काल मछलियों का प्रजनन काल होता है। वर्षा ऋतु के दौरान मछलियां प्रजनन करती है और अंडे देती है। जिससे मछलियों की संख्या में ईजाफा होता है और मछलियों का प्रचुर उत्पादन प्राप्त होता है। मछलियों के प्रजनन काल में मत्स्याखेट करने से मत्स्य उत्पादन पर बुरा असर होता है। इससे मछुवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो सकता है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मछलियों के प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त,2014 तक के लिए जिले में मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन एवं मछलियों के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे 16 जून से 15 अगस्त 2014 तक मत्स्याखेट, मछलियों के परिवहन एवं क्रय विकय पर लगाये गये प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करायें। प्रतिबंधित अवधि में जिले में जहां कही पर भी मछलियां बेचते हुए पायी जाये तो तत्काल जब्ती की कार्यवाही करें। जिले के मछुआरों से भी कहा गया है कि वे मछलियों के प्रजनन काल में मत्स्याखेट न करें। प्रतिबंधित अवधि में प्रतिबंधित जलाशयों/जलक्षेत्रों में अवैधानिक मत्स्याखेट अथवा मछली का परिवहन या क्रय-विक्रय करते पाये जाने पर दोषी व्यक्ति पर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा अथवा एक साल की जेल की सजा से दंडित किया जायेगा अथवा जेल और जुर्माना दोनों से दण्डित किया जायेगा।

स्कूल चले हम अभियान, कचनारी में कबीरपंथी समुदाय ने निकाली जागरूकता रैली
स्कूल चले हम अभियान के अतर्गत ग्राम पंचायत कचनारी में जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय राहंगडाले जी की गरिमामयी उपस्थिति में  एवं ग्राम के कबीर पंथ / समुदाय के लोगों द्वारा ग्राम में रैली निकालकर बच्चों को शिक्षा एवं शाला से जोड़ने के लिये पहल की गई। रैली में मा.शा. कचनारी के प्रधान पाठक श्री एन.एल जोशी, जनशिक्षक रमेश डोंगरे, के.जी.बी.वी. अधिक्षिका श्रीमति सरिता डहरवाल, सहायक वार्डन श्रीमति मीना सूर्यवंशी, श्री झाडूलाल सहारे, श्री फिकर महंत, हारमोनियम वादक श्री बंशी सादेश्वर, जंगलू कॉवरे, एवं बच्चों ने भाग लिया। ग्रामीणजनों के द्वारा गाने बजाने के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली में ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान  नारे लगाये गये एवं साउंड सिस्टम के उपयोग से जन जाग्रति लाने का प्रयास किया गया। कबीर समुदाय के लोग एक स्थान पर एकत्रित हुये जहॉ जनशिक्षक रमेश डोंगरे द्वारा प्रवेश उत्सव की जानकारी दी गई एवं इस दिन शाला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम- स्कूल चलें हम का ध्वजारोहण, तिलक लगाकर बच्चे एवं अभिभावक का अभिनंदन करने, आमपत्तों का तोरण लगाने, ग्राम के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, बच्चों को शत-प्रतिशत शाला में उपस्थिति एवं पुस्तक वितरण करने आदि की जानकारी दी गई। इसी तारतम्य में गत 12 जून 2014 को संकुल प्राचार्य श्री डी.एस. उइके की उपस्थिति में रात्रिकालिन चौपाल लगाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जोड़ने, उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया एवं बताया गया कि प्रत्येक बच्चा शाला में दर्ज हो, उसकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो। मोटिवेटर्स को भी संबोधित किया गया एवं उन्हें इस कार्य को करने के लिये उत्साहित किया गया। रात्रिकालिन चौपाल की अध्यक्षता  गॉव की महिला सरपंच श्रीमति झाडूदारिन मेरावी ने किया, इस अवसर पर  बलवन कॉवरे सचिव ग्राम पंचायत कचनारी, रोजगार सहायक श्री हंसू गेडाम, स. अध्यापक श्री अमर सिंह धुर्वे, इन्द्रकुमार मरकाम एवं साक्षर भारत के प्रेरकगण एवं नव पंजीकृत प्रेरक भी शामिल हुये।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>