खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें
छतरपुर/14 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित करते हुये कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आगामी 27 जून को विकासखण्ड स्तर पर पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जायेगा। अतः पात्रता पर्ची के शत-प्रतिशत वितरण हेतु स्थानीय निकायों के सीईओ एवं सीएमओ घोषणा पत्र प्राप्ति के उपरांत 18 जून तक अनिवार्य रूप से समग्र पोर्टल पर जानकारी प्रविष्ट कराने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्य की गंभीरता को ध्यान में रखकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कार्य में लगे हुये समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य पूर्ण होने तक सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादन के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत किये जा रहे कार्य के पर्यवेक्षण एवं निगरानी के लिये विकासखण्डवार अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए बी खरे 9425145310 को लवकुशनगर एवं बारीगढ़, परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा 9755727540 को नौगांव एवं राजनगर, नितिन दुबे 9425383433 को बक्सवाहा एवं बड़ामलहरा, जिला परियोजना समन्वयक सुनील मुझाल्डा 8349472846 को बिजावर तथा सहायक परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र खटीक 9424911449 को छतरपुर विकासखण्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त अधिकारी 15 जून तक स्थानीय निकायों द्वारा नियत प्रपत्र पर तैयार की जा रही एक्सेल शीट को सीडी में संकलित कर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु जिम्मेदार रहेंगे।
बंधक श्रम सतर्कता समिति गठित
छतरपुर/14 जून/राज्य शासन के निर्देशानुसार बंधित श्रम पद्धति अधिनियम 1976 की धारा 13-1 के तहत जिला एवं अनुविभाग स्तर पर बंधक श्रम सतर्कता समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर पदेन अध्यक्ष रहेंगे। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक अथवा प्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक सदस्य के रूप में समिति में शामिल रहेंगे, श्रम पदाधिकारी सदस्य-सचिव के रूप में शामिल किये गये हैं। अनुविभाग स्तर पर गठित समिति में संबंधित एसडीएम को पदेन अध्यक्ष बनाया गया है। सतर्कता समिति के सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा।
पद्म पुरष्कार के लिये आवेदन आमंत्रित
छतरपुर/14 जून/भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में पद्म पुरष्कार प्रदान किये जाने हेतु आवेदन मंगाये गये हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर से जिले के पुरष्कार संबंधी प्रस्ताव अनुशंसा सहित 19 अगस्त 2014 तक मांगे गये हैं। जिले में पुरष्कार प्रस्ताव के संबंध में जानकारी निरंक होने पर भी लिखित में अवगत कराना होगा।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पद पर उप निर्वाचन कल सम्पन्न होगा
छतरपुर/14 जून/पंचायतों के उप निर्वाचन 2013-14 के तहत जिले में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के एक-एक पद पर तथा सरपंच के एक पद पर 16 जून को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान जिला पंचायत छतरपुर के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2-गौरिहार में जिपं सदस्य पद के लिये एवं जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 सूरजपुरा खुर्द में जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये होना है। इसी तरह जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अक्टौंहा में रिक्त सरपंच पद के लिये उप निर्वाचन कराया जायेगा। मतदान पश्चात संबंधित मतदान केंद्रों पर ही मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। मतगणना देर रात तक चलने की संभावना के दृष्टिगत विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जोनल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने उप निर्वाचन के सुचारू रूप से संपादन के उद्देश्य से जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत सीईओ जनपद पंचायत लवकुशनगर डी एस राणा 9893803768, उप संचालक कृषि इंद्रजीत सिंह बघेल 9425600107, नगर पालिका छतरपुर के उप यंत्री आलोक जायसवाल 9425144174 एवं आरईएस विभाग लवकुशनगर के एसडीओ एस पी जाटव 9926675607 को जिपं सदस्य के उप निर्वाचन हेतु जोनल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत बड़ामलहरा के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 में सदस्य के पद पर उप निर्वाचन के लिये आरईएस बड़ामलहरा के एसडीओ एस के अग्रवाल 9617369857 एवं लवकुषनगर जनपद पंचायत के अक्टौंहा ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर उप निर्वाचन के लिये महिला बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत 9425880555 को जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोनल अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान दलों की रवानगी संबंधित तहसील कार्यालय से 15 जून को प्रातः 10 बजे होगी। मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित कराने के लिये जिन सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। उनमें जिपं सदस्य के उप निर्वाचन के लिये नायब तहसीलदार चंदला चंद्र कुमार ताम्रकार 9770648044, गौरिहार तहसीलदार अशोक सक्सेना 9827620543 एवं लवकुशनगर नायब तहसीलदार जाहर सिंह ठाकुर 9993474875 को तथा जनपद सदस्य एवं सरपंच पद के उप निर्वाचन हेतु क्रमशः नायब तहसीलदार बड़ामलहरा अभिनव शर्मा 9424601452 एवं लवकुशनगर तहसीलदार आर एन त्रिपाठी 9425641414 को नियुक्त किया गया है।
परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 को
छतरपुर/14 जून/जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 27 जून को सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया है। बैठक में शामिल होने वाले संबंधित अधिकारियों को विगत बैठक की कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन एवं आयोजित की गई बैठकों का पालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर भेजने सहित प्रतिनिधि को बैठक में न भेजने के लिये निर्देशित किया गया है।
जनहित कारी योजनाओं से पात्र हितग्राही वंचित न हो -गुडड्न पाठक
छतरपुर/ प्रदेश की सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाे के लोगो को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेको जनहितकारी योजनायें चलाई है। हम सभी को इस वात की चिन्ता करनी है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ लेने से वंचित न रहे। विजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुडड्न पाठक ने ग्राम सादंनी में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित अंागन वाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण करते हुये कहा। उन्होंने इस मौके पर कन्याओं के पैर पूजन करते लोगों से स्कूल चले हम नारे को प्रत्येक घर तक पहुचाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। शिक्षा को विकास की प्रमुख आवश्यकता बताते हुये श्री पाठक ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर महिला वाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी हरवशं शर्मा ने भी इस अवशर पर शासन की योजनाओं के बारे में बताते हुये लाभ लेने की अपील की अनेक समस्याओं का समाधान भी इस मौके पर किया गया। एन.टी.पी.सी. के अधिकारियों ने भी अपने द्वारा के विकास के संबंध में प्रस्तावित योजनाओं को बताते हुये सभी को सहयोग करने की अपील की। भाजपा नेता मलखान सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, पुष्पेद्र सिंह सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अनेक प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे है।
बरेठी पहुंचे विधायक
क्षेत्रीय विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ग्राम बरेठी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में पहुचें। अनुविभागीय आधिकारी हरवशं शर्मा, तहसीलदार, एन.टी.पी.सी. के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मूलतः कोई भी समस्या ऐसी नहीं हे। जिसका समाधान सभंव न हो, शीघ्र प्रशासन, कम्पनी और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे शीघ्र ही एन.टी.पी.सी. का काम शुरू किया जा सके। ग्रामीणों को समझाईस देते हुऐ श्री पाठक ने कहा की किसी भी के साथ अन्याय में वे उसक ेसाथ खडे़ है पर बिना किसी बाजिव कारण के कम्पनी को काम न करने देना स्वयं अपने क्षेत्र के विकास में अवरोध खड़े करने जैसा है। उन्होने कहा कि एन.टी.पी.सी. कोई विदेशी ईस्ट इंिण्डया कम्पनी नही है जो हमारे ऊपर शासन जमा लेगी। यह कम्पनी हमारे क्षेत्र के विकास में अगुवाई करेगी ऐसा हमें पूरा विश्वास है। ग्रामीणों की मागं पर उन्होनें मुआवजा विसंगति के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय् से चर्चा करने का आस्वासन दिया।
जनहित कारी योजनाओं से पात्र हितग्राही वंचित न हो -गुडड्न पाठक
- कन्या पैर पूजन के साथ, आगन वाड़ी भवन का किया लोकार्पण
छतरपुर/ प्रदेश की सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाे के लोगो को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेको जनहितकारी योजनायें चलाई है। हम सभी को इस वात की चिन्ता करनी है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ लेने से वंचित न रहे। विजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुडड्न पाठक ने ग्राम सादंनी में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित अंागन वाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण करते हुये कहा। उन्होंने इस मौके पर कन्याओं के पैर पूजन करते लोगों से स्कूल चले हम नारे को प्रत्येक घर तक पहुचाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। शिक्षा को विकास की प्रमुख आवश्यकता बताते हुये श्री पाठक ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर महिला वाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी हरवशं शर्मा ने भी इस अवशर पर शासन की योजनाओं के बारे में बताते हुये लाभ लेने की अपील की अनेक समस्याओं का समाधान भी इस मौके पर किया गया। एन.टी.पी.सी. के अधिकारियों ने भी अपने द्वारा के विकास के संबंध में प्रस्तावित योजनाओं को बताते हुये सभी को सहयोग करने की अपील की। भाजपा नेता मलखान सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, पुष्पेद्र सिंह सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अनेक प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे है।
बरेठी पहुंचे विधायक
क्षेत्रीय विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ग्राम बरेठी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में पहुचें। अनुविभागीय आधिकारी हरवशं शर्मा, तहसीलदार, एन.टी.पी.सी. के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मूलतः कोई भी समस्या ऐसी नहीं हे। जिसका समाधान सभंव न हो, शीघ्र प्रशासन, कम्पनी और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे शीघ्र ही एन.टी.पी.सी. का काम शुरू किया जा सके। ग्रामीणों को समझाईस देते हुऐ श्री पाठक ने कहा की किसी भी के साथ अन्याय में वे उसक ेसाथ खडे़ है पर बिना किसी बाजिव कारण के कम्पनी को काम न करने देना स्वयं अपने क्षेत्र के विकास में अवरोध खड़े करने जैसा है। उन्होने कहा कि एन.टी.पी.सी. कोई विदेशी ईस्ट इंिण्डया कम्पनी नही है जो हमारे ऊपर शासन जमा लेगी। यह कम्पनी हमारे क्षेत्र के विकास में अगुवाई करेगी ऐसा हमें पूरा विश्वास है। ग्रामीणों की मागं पर उन्होनें मुआवजा विसंगति के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय् से चर्चा करने का आस्वासन दिया।