तेलुगू सिनेमा की मशहूर अदाकारा तेलंगाना शकुंतला का यहां शनिवार को निधन हो गया। वह 63 साल की थीं। नारायण हृदयालय अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, "आधीरात को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें सुबह 2.30 बजे के आसपास अस्पताल में लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" साल 1981 में तेलुगू फिल्म 'मां भूमि'से अभिनय की शुरुआत करने वाली शकुंतला ने 74 फिल्मों में अभिनय किया। इस साल की शुरुआत में प्रदर्शित हुई हास्य फिल्म 'पांडावुलु पांडावुलु तुम्मेदा'उनकी आखिरी फिल्म थी।
हास्य और खलनायक किरदारों के लिए मशहूर शकुंतला मूलरूप से मराठी थीं। 'अहा ना पेलांटा', 'गुलाबी', 'भद्राचलम', 'नुव्वु नेनु'और 'बेंदु अप्पाराव आरएमपी'को उनकी बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। उन्होंने 'धूल'और 'माचक कालाइया'जैसी तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था।
अंतिम दर्शन के लिए शकुंलता का शव एपी फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ले जाया जाएगा, जहां एक बजे से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को ही अलवल में 2.30 बजे के आसपास होगा। शकुंतला के परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी है।