प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के वित्तीय सेहत के लिए कड़े और कड़वे फैसले लेने का समय आ गया है। पणजी के बाहरी इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "देश को बेहतर वित्तीय स्वास्थ्य की ओर ले जाने के लिए हमें कड़े और कड़वे फैसले लेने होंगे।"
करीब 8000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पहली बार राज्य के दौरे पर आए थे और किसी सार्वजनिक समारोह में हिस्सा ले रहे थे। मोदी ने कहा, "कड़े फैसले, कड़वी औषधि और वित्तीय समझदारी इस घड़ी देश के लिए आवश्यक है। मुझे विश्वास है कि आप मेरा साथ देंगे।"
मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पूर्व सरकार से विरासत में एक दिवालिया और जर्जर देश मिला है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में कुछ भी नहीं छोड़ा गया है और अब चीजों को दुरुस्त करने का भार उनकी सरकार पर आन पड़ा है।