सुख, दुख में सरकार सभी के साथ है - गुड्डन पाठक
- ग्राम भैरा में लगा जन समस्या निवारण शिविर
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं सरकार जनता की आशाओं पर खरी उतरी। जिस विश्वास और भरोसे के साथ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश दिया। हम सभी लोग पूरे प्राणपण से उस भरोसे पर खरे उतरने की कौशिश में लगे है। पूरे सुःख, दुःख में सरकार प्रदेश की जनता के साथ है। बिजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ने ग्राम भैरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री पाठक ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में जरूरत मंद व्यक्ति जनहितकारी योजना का लाभ लेने से बंचित न रह जाए। योजना का लाभ पात्र हितग्राही को पहुॅचाना शासकीय सेवा का हिस्सा होने के साथ-साथ पीढि़त मानवता की सेवा भी है उन्होनें कहा कि इस मामले में आध्यात्म भी कहता है कि अच्छा करने का परिणाम अच्छा मिलता है। उन्होनें लोगों को समझाइस देते हुए कहा कि पिछड़ेपन का सबसे मुख्य कारण अशिक्षा है और इसे दूर करने के लिए हमें चिन्ता करना है कि किसी भी परिवार का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से बंचित न रहे। श्री पाठक ने भैरा गांव के यादव परिवार के सदस्य की आकाशीय बिजली से हुई मौत पर तुरन्त प्रशासन से राहत राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा अनेक जनसमस्या समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को उन्होनें मार्गदर्शन दिया। अनुविभागीय अधिकारी हरबंश शर्मा ने मौके पर विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहा कि लोग आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना और अपने परिवार का विकास कर सकते है। किसी भी समस्या के लिए उन्होनंे संबंधित अधिकारियों या उनसे स्वयं मिलकर समाधान करने हेतु कहा। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व महिला बाल विकास आदि विभागों के अलावा भाजपा नेता मलखान ंिसह, नरेन्द्र मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह, जुगल सचान सहित अनेक लोग इस अवसर पर मौजूद थे।