फिरोजाबाद में रुपये लूटकर भाग रहे बदमाशों ने पीछा करने पर दो पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें वहीं मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गए। झांसी में दबंगों ने एक दलित परिवार के दो युवकों को आग के हवाले कर दिया। एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
फिरोजाबाद में दो पुलिसवालों की हत्या पर जमकर बवाल हुआ। इस वारदात के विरोध में मृतकों के परिजन सड़क पर उतर गए और बसों में तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मृतकों के परिजनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिरोजाबाद के रामगढ़ थाने के इलाके में एक युवक से 6 हजार रुपये लूटकर भाग रहे छह बदमाशों को गश्त कर रहे दो सिपाहियों ने रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने सिपाहियों पर फायरिंग कर दी। एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे सिपाही ने आगरा ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। बदमाश दोनों सिपाहियों पर गोलियां बरसाकर आराम से निकल भागे। पुलिस उन्हें पकड़ भी नहीं पाई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके की कॉम्बिंग कर रही है।