मधूमेह के रोगीयो के लिए निःशूल्क शिविर का आयोजन
झाबुआ--- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झाबुआ द्वारा 28 व 29 जून को अलविदा डायबिटीज शिविर का निशुल्क आयोजन शहनाई गार्डन परिसर में किया जारहा है। पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर एवं जिला प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी ने संयुक्त विज्ञप्ति मे बताया कि दो दिवसीय इस शिविर मे प्रतिदिन प्रथम सत्रप्रातः 7 से 10 एवं द्वितीय सत्र सायंकाल 6 से 9 बजे होगा । शिविर में विशेष रूप से मार्गदर्शन के लिये ग्लोबल हास्पीटल माउंट आबु के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक डा. श्रीमंत साहू मधुमेह जागरूकता एवं निवारण संबंधी परामर्श देगें ताकि इस जानलेवा बीमारी से बचाव के साथ ही इसकी रोकथाम हो सकें । मधुमेह के रोगी को इस बीमारी से सफलता पूर्वक निजात भी मिल सकेगी । राजयोग के माध्यम से बीमारी से कैसे मुक्ति पाई जासकती है इसका भी अभ्यास करवाया जावेगा। ज्ञातव्य है कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो दीमक की तरह मानव शरर को खोखला कर देती है और अन्य कई बीमारियों को भी आमन्त्रण देती है । एक अनुमान के अनुसार विश्व में प्रतिवर्ष लगभग तीन लाख पचास हजार व्यक्ति डायबिटीज से मौत के शिकार होते है । जिला पेंशनर एसोसिएशन ने पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिको, बहिने जो इस मीारी से ग्रसित है एवं अन्यों के भी इससे ग्रसित होने की सदा संभावनाबनी रहती है । समस्त पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों से श्री राठौर ने अपील की है कि इस शिविर में उपस्थित रह कर इसका पूरा पूरा लाभ लेवें एवं अधिक से अधिक स्वजनों एवं परिचितों को भी शिविर मे भागलेने के लिये प्रेरित करें । श्री राठौर ने बताया कि इस जन कल्याण के प्रयोजन से आयोजित निशुल्क शिविर में भाग लेने के लिये अपना पंजीयन जिला पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय एकलव्य भवन थांदला गेट झाबुआ मे प्रति दिन दोपहर 3 से 6 तक करवा कर इसका लाभ प्राप्त करें ।
चमत्कारी संत अन्तोनी का पर्व धूमधाम से मनाया गया
झाबुआ---- झाबुआ के समीप ग्राम कुण्डला (अन्तोनपुरा ) में मेघराज चमत्कारी संत अन्तोनी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्श जून माह में यह पर्व मनाया जाकर इस संत की मध्यस्थता द्वारा ईष्वर से अच्छी वर्शा एवं बेहतर फसल के लिए कामना की जाती है। पर्व के दौरान जुलुस जल माता मंदिर से प्रारंभ होकर चर्च प्रांगण पहुंचा जहां समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य याजक बिषप देवप्रसाद गणावा ने उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि संत अन्तोनी अति प्रिय ईष्वर भक्त था हम उनके आदर्षो पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनावें और ईष्वर भक्त बनें। मुख्य प्रवचक फादर अमुदकणी जो चार साल की विदेष पढाई के बाद वापस आयें उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए संत अन्तोनी के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे ऐसे ईष्वर भक्त है उनकी प्रार्थना के दौरान प्रभु यीषु बालक बनकर खुद उनकी गोद में बैठते थे तथा उनके उपदेषांे में ईष वाणी का आभास होता था। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर लोरेंस ने बताया कि इस पर्व के पूर्व 9 दिनी नौवेना की गई जिसमें राजू डामोर, पेट्रिक गणावा, हेनरी मेडा, सुश्री ग्रेसी निनामा, श्रीमती अन्नु भाबर, जेरोम वाखला, रावजी कटारा, विताल भाबर एवं फ्रांसीस मेडा ने उपस्थित होकर अपने जीवन में घटित चमत्कारिक घटनाओं की जानकारी देकर समाजजनों के सामने अपना अनूठा साक्ष्य प्रस्तुत किया। फादर लोरेंस ने यह भी बताया कि हर मंगलवार को संत अन्तोनी की भक्ति की जाती है तथा प्रति रविवार को तीर्थ यात्रियों के विषेश आग्रह पर दोपहर में संत अन्तोनी की भक्ति कर पवित्र मिस्सा पूजा चढाई जाती हैं। समारोह के दौरान मिस्सा पूजा में पीटर खराडी चांसलर डायसिस झाबुआ, प्रवक्ता फादर स्टीफन वीटी के साथ 26 पुरोहितों ने भाग लिया। मिस्सा पूजा के दौरान पवित्र बाईबल के पाठ का वाचन रावजी कटारा एवं नानसिंह मेडा ने किया। समारोह में संगीत दल काॅन्वेंट की सिस्टर एवं अंतोन मेडा व लिम्बा मेडा ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन फादर पीटर कटारा ने किया व आभार फादर लोरेंस ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुअ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
पितृत्व दिवस पर गुरूदेव राजेन्द्रसूरिजी के पिताश्री की जानकारी से कराया अवगत
झाबुआ ---रविवार को पूरे विश्व के साथ ही झाबुआ में भी पितृत्व दिवस पर पिता जैसी सृजनहार हस्ती के बारे में सम्मान के साथ ही उनके अनुभवों, मार्गदर्शन के बारे में भी चर्चाए की गई । पितृत्व दिवस के अवसर पर स्थानीय बावन जिनालय में श्रीमद् राजेन्द्रसूरिश्वर जी मसा के बारे में जैन श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता एवं रिंकू रूनवाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरूदेव को परमात्मा की तरह हम लोग पूजते है, उनकी आरती, आराधना करते है किन्तु उनके पिता एवं परिवार के बारे में भी सभी को जानकारी होना आवश्यक हे । बावन जिनालय में आरती के पश्चात धर्म चर्चा के दौरान धर्मचंद्र मेहता ने बताया कि पूज्य श्री राजेन्द्रसूरिश्वर जी मसा का मूल नाम रत्न राज था, उनका जन्म भरतपुर राजस्थान में गुरू सप्तमी के दिन हुआ था । उनके भाग्यशाली पिता ऋषभदत्त पारख एवं माता जी का नाम केशरबाई पारख था । इनका गौत्र पारख था । यथा नाम तथा गुण के अनुसार रत्नराज जो बाद मे पूज्यवर श्री राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा के नाम से एक अवतारी एवं भगवन्त तुल्य आचार्य की पदवी तक बने और उन्होने महावीर स्वामी के सन्देश को घर घर तक पहूंचा तक सत्य,धर्म,शांति,प्रेम,अहिंसा,सदभाव,साम्प्रदायिक एकता के साथ ही करूणा एवं जीवदया का महामंत्र दिया था । के बारे में विस्तृत जानकारी हर व्यक्ति को होना चाहिये । पितृत्व दिवस पर धर्मचंद मेहता ने राजेन्द्रसूरिजी के पिता का जिक्र करते हुए कहा कि उनके ही संस्कारों के कारण पूज्यवर राजेन्द्रसूरिजी ने विश्वविख्यात ख्याति अर्जित की तथा आज तक सभी के प्रेरणा स्त्रोत बने हुए है ।
जिन बसो में किराया सूची नहीं लगाई गई है, उन्हें जप्त किया जाएगा
- अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाने से पहले कलेक्टर से अनुमति ले
झाबुआ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने विगत दिनों बस स्टैण्ड झाबुआ का निरीक्षण कर जिला परिवहन अधिकारी को बसों में किराया सूची लगवाने के लिए निर्देशित किया था। बस मालिको को 16 जून 14 तक बसों में किराया सूची लगाने, ड्रायवर कन्डेक्टर को निर्धारित ड्रेस में रहने के लिए निर्देशित किया गया था। आज 16 जून को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशो का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया। यदि बस मालिकों द्वारा निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया। जिन बसो में किराया सूची नहीं लगी होगी। ऐसी बसो को जप्त कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे की कार्यालय की टेबल अच्छी गुणवत्ता की हो, टेबल पर कपडा नहीं बिछाये जिन अधिकारी कर्मचारियों ने मुख्यालय पर रहने संबंधी प्रमाण-पत्र नहीं दिये है। उनका वेतन आहरण नहीं करे। जो शासकीय सेवक इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण 6 माह पूर्व पेंशन कार्यालय में लगाये। अधिकारी बैठक एवं प्रशिक्षण मेंकलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जाये।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए अधीक्षक को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
जिले में विद्यार्थियों की मेंपिंग का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण
झाबुआ ---जिले में समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत समग्र पोर्टल पर विद्यार्थियों की मेंपिंग का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला योजना अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र ओझा को निर्देशित किया कि ऐसे शासकीय स्कूलों की सूची दे जिन्होने प्रायवेट स्कूलो में दर्ज अधिकांश बच्चों को शासकीय स्कूलो में दर्ज किया है। जिन शिक्षकों ने विद्यार्थियों की मेपिंग का कार्य शत-प्रतिशत कर दिया है, उनका बेतन आहरण करने के लिए संबंधित डीडीओ को निर्देशित करे। जिन संस्थाओं का मेंपिंग कार्य पूर्ण नहीं हुआ उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये।
हत्या का प्रयास व छेडछाड का अपराध कायम
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपनी सहेली के यहाॅं जा रही थी कि रास्ते में आरोपी श्याम उर्फ छोटू पिता महेश मेड़ा, उम्र 20 वर्ष, निवासी जेल के पीछे मिला तथा प्रेम प्रसंग, प्यार का दबाव बनाकर तालाब के किनारे ले गया, जहां पर दो लडके पप्पू और दूसरे का नाम नही मालूम, पहले से मौजूद थे। आरोपी द्वारा जबरन प्यार का दबाव बनाकर बुरी नीयत से हरकत कर रहा था। इसी बात पर आरोपी ने जान से मारने की नियत से चाकू मारा, जो गर्दन व सीने में लगा। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 436/14, धारा 354-क, 307 भादवि, 7/8 लै.अ.बा.सं. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।