वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 20 को
जिले की दो नगरपालिका परिषद एवं तीन नगर परिषद के आम निर्वाचन 2014 को सम्पन्न कराए जाने के क्रम में वार्डो की आरक्षण संबंधी कार्यवाही 20 जून को प्रातः 11 बजे से एसएटीआई के नातू सभागृृह में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आदेश जारी कर संबधितों से कहा है कि मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षण नियम के अंतर्गत बने नियम के अनुसार वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्पादित करें। जिला मुख्यालय पर 20 जून को नगरपालिका परिषद बासौदा और सिरोंज के अलावा नगर परिषद क्रमशः कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधितों को निर्देश जारी कर कार्यालयीन सूचना पटल पर वार्ड आरक्षण की जानकारियां एवं सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के भी आदेश प्रसारित किए है ताकि संबंधित निकाय के आमजन वार्ड आरक्षण संबंधी सूचना से अवगत हो सकें। एसएटीआई नातू सभागृृह में 20 जून की प्रातः 11 बजे सबसे पहले नगरपालिका परिषद बासौदा के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी इसके पश्चात्् नगरपालिका परिषद सिरोज, नगर परिषद क्रमशः कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी।
जीवन बने आसान समग्र से हर समाधान-कलेक्टर श्री ओझा
- समग्र से कार्यो का सरलीकरण
समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की जानकारियां अंकित करने के लिए स्थायी नम्बर आवंटित किए गए है ताकि किस हितग्राही को एवं परिवार को किन-किन योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है की समुचित जानकारियां एकजाई संधारण के लिए क्रियान्वित समग्र अभियान की अवधारणा और विभागों के आपसी समन्वय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सोेमवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई थी। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि हितग्राहियों का जीवन आसान हो और उनकी हर समस्या का समाधान त्वरित हो सकंे के लिए समग्र की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बतलाई जाने वाली जानकारियों को वे अतिगंभीरता से लंेगे ताकि क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की परेशानी उन्हें ना आए। नई ट्रिपल एसएम आईडी बनाने का कार्य जिले में जारी है इसके लिए जोन में आवेदन लिए जा रहे है। अब पूरे प्रदेश के नागरिकों की जानकारी समग्र पापुलेशन रजिस्टर (एसपीआर) पोर्टल पर आॅन लाइन कर दी गई है। सभी शासकीय विभाग भी इससे जोड़ दिए गए है। परिवार आईडी खोलने पर अब मुखिया और सदस्यों की जानकारी परलिक्षित होने लगी है यानि की एक ही पोर्टल पर राशन, पेंशन, छात्रवृृत्ति और अन्य योजनाआंे का फायदा लेने वालांे का पता अब सुगमता से मिल सकेगा। ऐसे हितग्राही जिनकी आईडी पहल बन चुकी है तो वे एसपीआर पर इसका मुआयना कर सकते है। यदि उसमें त्रुुटि है तो वे सुधरवाने के लिए आवेदन दे सकते है। एनआईसी के तकनीकी संचालक श्री सुनील जैन ने इस दौरान बतलाया कि समग्र पोर्टल पर जनसंख्या आंकड़ो के आधार पर जानकारियां दर्ज करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद, ग्राम पंचायतों को और शहरी क्षेत्रों मंे नगरपालिका को आईडी, पासवर्ड दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पासवर्ड अति गोपनीय होता है जिसकी गोपनीयता संबंधित बनाएं रखेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे हितग्राही जिन्हें समग्र के पोर्टल पर योजना के तहत स्थायी नम्बर आवंटित करना है के लिए पूर्व उल्लेखितों को बतलाया गये पासवर्ड के उपयोग करते हुए सीधे अंकित कर सकते है। संबंधित विभाग हितग्राहियों की केवल मेपिंग का कार्य करेंगे और विभागीय योजनाओं से अमूक हितग्राही को लाभांवित करेगें। उन्होंने नागरिकों को होने वाले फायदों के संबंध में बताया कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा, एक व्यक्ति गलत तरीके से अलग-अलग जगह से फायदा नही ले सकेगा, दलालो से विमुक्त होंगे, नौकरी पेशा एक शहर से दूसरे शहर में तबादला होने पर भी आईडी के आधार पर लाभ ले सकेंगे।
दस्तावेंज जरूरी
समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की आईडी दर्ज करने के लिए निम्नांकित दस्तावेंज जरूरी बतलाए गए जिनमें मुखिया व सदस्यता वोटर आईडी, आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूली बच्चों की अंक सूची जिसमें जन्म तारीख भी हो, यदि किसी सामाजिक सुरक्षा प्राथमिकता योजना में पंजीकृृत है तो उसका दस्तावेज, आवेदन में वार्ड नम्बर और जाति का भी उल्लेख करें। एनआईसी के तकनीकी निर्देशक श्री सुनील जैन ने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने आप को अपडेट रखें। अपडेट हेतु जिन जानकारियों का उनके द्वारा हवाला दिया गया उसमें जन्म, मृृत्यु, विवाह, जाति आदि के पंजीयन प्रमाण पत्र भी इस पोर्टल पर बनेगें इससे आईडी में स्वतः ही जानकारियां अपडेट होगी। विभाग हर महीने अपने विभाग से फायदा लेने वालों की जानकारियां रख सकेगा। पोर्टल पर जन्म, प्रसूति, आंगनबाडी, स्कूल, शादी, बीमा, अंत्येष्टि तक का भी रिकार्ड अपडेट होता रहेगा। एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार ने कार्यशाला में प्रोजेक्ट के माध्यम से समग्र की निहित बिन्दुओं की जानकारियां दी। इस अवसर पर समग्र पोर्टल से संवंद्ध किए गए नवीन हितग्राहीमूलक योजनाओं की भी जानकारी इस दौरान दी गई। कार्यशाला में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, एनआईसी के प्रोग्रामर श्री महेन्द्र त्यागी व तकनीकी सहायक श्री अजय कुलकर्णी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनपदों के सीईओ मौजूद थे।
प्रवेशोत्सव का हर्षोल्लास आयोजन
स्कूल चले हम अभियान के तहत सोमवार को जिले के सभी शासकीय स्कूलों में एक साथ प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही उन्हें पाठ््यपुस्तको का भी वितरण किया गया। बागरी के छात्रावास में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हर बच्चा नियमित स्कूल आयें इस कार्य में जनभागीदारी की महत्वता को उन्होंने रेखांकित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी प्रदेश, राष्ट्र के विकास की धरोहर है वह पूर्ण शिक्षित हो इसके लिए हम सबकों अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करना जरूरी बताया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे अध्यापन के क्षेत्र में बच्चे पिछडे ना इसके लिए वे नवीन तकनीकियों का सहारा लेकर वे पढ़ाई को सहज और ज्ञानवान बनाए। कलेक्टर श्री ओझा ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि शिक्षारूपी ज्ञान से अपने बच्चों के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों को वंचित ना होने दें। इसी प्रकार उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि घर के काम छोड़कर पहले स्कूल आना जरूरी है और वे इस बात को गांठ बांध कर अपने जीवन में उतारें।पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु सलाह देते हुए कहा कि जो बच्चे नियमित आते है उन्हें पुरस्कृृत किया जाए इसी प्रकार उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया जाए। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने स्कूल चले हम अभियान की महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो पन्नी बीनने, रेल्वे स्टेशन पर रहते है और मानसिक रूप से विकृृत बच्चे भी स्कूलों में दाखिला ले के लिए हम सबकों आगे आकर उनकी मदद करनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा ने कहा कि छह से 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूलों मेें दाखिला हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। बच्चों के अभिभावकों को इस बात से भी अवगत कराया जा रहा है कि वे सरकार द्वार उनके बच्चों की शिक्षा हेतु तमाम प्रबंध निःशुल्क किए गए है अतः वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से हर रोज स्कूल भेजे। कार्यक्रम के दौरान छात्रावासों में नवप्रवेशीय 37 छात्राओं का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें पाठ्यपुस्तके प्रदाय की गई।
विद्यार्थियों के साथ सहभोज
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों ने छात्रावासी विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया।
सफलता की कहानी :मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता से इलाज होगा शिवम का
जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत् छात्र शिवम विश्वकर्मा का इलाज अब मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता योजना से होगा। विद्यार्थी शिवम विश्वकर्मा के पिता श्री बृृजमोहन विश्वकर्मा ने कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को अपने पुत्र का वृृतान्त सुनाया और आर्थिक अभाव की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए आर्थिक मदद की गुहार की। कलेक्टर श्री ओझा ने इलाज हेतु तत्काल दो लाख रूपए की मदद जारी करने के निर्देश संबंधितों को दिए। ज्ञातव्य हो कि छात्र शिवम की दोनो किडनियां खराब हो गई है। छात्र की बुआ श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा द्वारा भतीजे के लिए किड़नी दान की जा रही है उसके आपरेशन हेतु आवश्यक राशि की मदद मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत आज एसडीएम श्री ए0के0सिंह ने शिवम की बुआ श्रीमती विश्वकर्मा को दो लाख रूपए का चेक प्रदाय किया। छात्र शिवम का इलाज मुबंई की टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल में हो रहा है।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में प्रकरण को लंबित ना रखा जाएं बल्कि संबंधित एसडीएम को प्रकरणों की सूचीबद्ध जानकारी प्रेषित कर प्राथमिकता के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जायें। इस दौरान बतलाया गया कि इस प्रकार की समिति जिले के सभी विकासखण्ड स्तर पर गठित की जानी है। अब तक सिरोंज, लटेरी और कुरवाई को छोड़कर अन्य अनुविभाग स्तर पर भी गठित की जा चुकी है उक्त तीनों अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर समिति का गठन करने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करते हुए तय अवधि में बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अत्याचार निवारण आकस्मिकता योजना के तहत अपै्रल एवं मई तक स्वीकृृत राहत राशि का वितरण, पीडि़त व्यक्तियों एवं साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता, भरण पोषण एवं आहार व्यय और मजदूरी के अलावा चिकित्सा सुविधा, जीवन निर्वाह भत्ता की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा पुलिस विवेचना मंे लंबित प्रकरणों, विशेष न्यायालय में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, अजाक थाना प्रभारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
मत्स्याखेट पर प्रतिबंध
वर्षा ऋतु में मछलियों की वंशवृृद्धि (प्रजनन) के दृृष्टिकोण से उन्हें संरक्षण देने हेतु जिले के सभी प्रकार के जल संसाधनों मंे मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम की धाराओं के तहत 15 अगस्त तक की अवधि तक मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्ध करने के आदेश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। उक्त अवधि में मत्स्याखेट, परिवहन, क्रय, विक्रय आदि कार्य करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
आयोग के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल 18 जून को विदिशा आयेंगे। आयोग के अध्यक्ष का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 18 जून की प्रातः नौ बजे विदिशा आयेंगे और प्रातः 11 बजे से आयोग की क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में शामिल होगे और सायं पांच बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 18 को
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 18 जून को कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति (कार्यकारिणी) की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए संबंधितों को बैठक में समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।