सभी शालाओं में मनाया गया बच्चों के शाला प्रवेश का उत्सव
- कलेक्टर ने जनकपुर में चार बच्चों का कराया शाला प्रवेश
पन्ना 16 जून 14/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होते ही जिले की सभी शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों का शाला में प्रवेश कराया। प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें निःशुल्क किताबें वितरित की गई। कलेक्टर आर.के. मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कई शालाओं का भ्रमण करके अभियान का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक शाला जनकपुर में 4 बच्चों का शाला में प्रवेश कराया। कलेक्टर ने अनिल, अनुज सोनी, हेमलता, सुरेश तथा नरेश को शाला प्रवेश दिलाकर निःशुल्क किताबें प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रवेश के समय ही प्रत्येक बच्चों को निःशुल्क किताबें प्रदान करें। उन्हें गणवेश की राशि तथा पात्र विद्यार्थियों को साइकिल की राशि भी बैंक खाते के माध्यम से प्रदान करें। सभी शालाओं में समूहों के माध्यम से मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण आज से ही सुनिश्चित करें। ग्राम शिक्षा पंजी में सर्वेक्षित तथा प्रवेश के लिए पात्र शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश कराएं। सभी बीईओ तथा बीआरसी 30 जून तक प्रतिदिन कम से कम 10 शालाओं का निरीक्षण करके स्कूल चले हम अभियान के संबंध में मानीटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शाला जाने योग्य कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित न रहे। भ्रमण के समय जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा उपस्थित रहे।
कृषक मित्रों का प्रशिक्षण 21 जून से
पन्ना 16 जून 14/किसानों को आधुनिक खेती, जल प्रबंधन तथा जैविक खेती का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर दिया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि प्रशिक्षण में विकासखण्डवार चयनित कृषक मित्र तथा कृषक दीदियों को खरीफ की तैयारी तथा फसल का उत्पादन बढाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का आयोजन आत्मा परियोजना द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र के डाॅ0 बी.एस. किरार तथा अन्य कृषि वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे। विकासखण्ड पन्ना में 21 जून को कृषि विज्ञान केन्द्र तथा गुनौर में 25 जून को जनपद पंचायत के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। विकासखण्ड शाहनगर में 27 जून, पवई में 2 जुलाई तथा अजयगढ में 3 जुलाई को जनपद पंचायत सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा अपने क्षेत्र के कृषक मित्रों को प्रशिक्षण की समय पर सूचना देकर प्रशिक्षण में उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत की कृषि समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं आत्मा परियोजना के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को भी आमंत्रित करें। प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद इसका प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री 20 जून को आएंगे पन्ना - तैयारियां प्रारंभ
- मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए तत्परता से करें तैयारी-कलेक्टर
पन्ना 16 जून 14/आओ बनाए अपना मध्य प्रदेश अभियान तथा स्कूल चले हम अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 20 जून को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पन्ना पहुंचकर पालीटेक्निक काॅलेज मैदान में आयोजित विशाला सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे स्कूल चले हम अभियान में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी दौरे की तत्परता से तैयारी करें। तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है। आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन में विभिन्न पूर्ण निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का मौके पर सहायता राशि एवं सामग्री का वितरण किया जाएगा। सम्मेलन की पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। सभी अधिकारी इसी के अनुरूप तथा सौंपे गए दायित्वों के अनुसार कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की उपलब्धियों एवं मुख्यमंत्री जी के भाषण को तैयार करने की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर निभाएंगे। मंच की व्यवस्था, साजसज्जा, बेरिकेटिंग कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा, पण्डाल में हजारों की संख्या में आमजन आएंगे इनके लिए बैठने तथा पेयजल की सामुचित व्यवस्था करें। पण्डाल में अलग-अलग सेक्टर में विद्यार्थी, महिलाएं, शिक्षक, स्व सहायता समूहों के सदस्य तथा आमजन के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक सेक्टर में पेयजल के लिए पृथक से कर्मचारी तैनात रहेंगे। सभी एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए विकासखण्ड स्तर पर की जा रही तैयारियों में योगदान दें। एसडीएम समस्त व्यवस्थाओं मंे समन्वय का कार्य करेंगे। बैठक में सभा स्थल में प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भ्रमण के समय किसी भी कार्यालय, छात्रावास, अस्पताल, आंगनवाडी केन्द्र तथा स्कूल का निरीक्षण कर सकते हैं। इन सब की व्यवस्थाएं बेहतर रखें। सभी अधिकारी लंबित कार्य दो दिवस में पूरा कर लें। आवेदन पत्रों पर भी तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल विवाह करने पर प्रकरण दर्ज
पन्ना 16 जून 14/कई बार समझाईश देने एवं नोटिस देने के बावजूद ग्राम जनवार निवासी कईयो आदिवासी द्वारा 15 जून को अपनी नाबालिग पुत्री रीनू का विवाह कर दिया गया। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली पन्ना को श्री कईयो आदिवासी के विरूद्ध बाल विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि ग्राम जनवार में बाल विवाह करने की सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा अपने दल के साथ 12 जून को श्री कईयो आदिवासी को समझाईश दी गई थी। उन्होंने मौके पर पंचनामा एवं शपथ पत्र देकर बच्ची की उम्र 15 वर्ष होने के कारण शादी न करने का वादा किया था। इसके बावजूद 15 जून को उन्होंने चोरी छिपे अपनी पुत्री का विवाह कर दिया है। यह बाल विवाह निषेध अधिनियम का उल्लंघन है। जिसके कारण इस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।
व्यय प्रेक्षक आज आएंगे पन्ना
पन्ना 16 जून 14/लोक सभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए तैनात व्यय पे्रक्षक श्री कपिल राज 17 जून को पन्ना आएंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया है कि व्यय पे्रक्षक उम्मीदवारों के अंतिम व्यय लेखा परीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का पूरा विवरण निर्धारित प्रपत्रों में व्यय पे्रक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
चार आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश
पन्ना 16 जून 14/जिला मजिस्टेªेट एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा लोक सुरक्षा एवं लोक शांति कायम रखने के लिए जिले के 4 आदतन अपराधियों को जिले से निष्कासित किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन द्वारा इन अपराधियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके आधार पर छन्नू खाॅं निवासी आगरा मोहल्ला, पोटे उर्फ विक्रम धामी निवासी धाम मोहल्ला, कुच्चू उर्फ समसाद निवासी आगरा मोहल्ला, राहुल यादव निवासी मोहन निवास पन्ना को जिला बदर के आदेश हुए हैं। इन्हें सम्पूर्ण पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, दमोह एवं उत्तर प्रदेश के बांदा व कर्बी जिले की सीमाओं से एक वर्ष के लिए बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जारी किया गया है। यह आदेश तामील होने की तिथि से एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी इन जिलों मंे प्रवेश करेंगे। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो अनावेदक के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार छन्नू खाॅ पर थाना कोतवाली में 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें चोरी, मारपीट, गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी, अवैध शस्त्र रखने के अपराध शामिल हैं। आदतन अपराधी पोटे उर्फ विक्रम धामी पर थाना कोतवाली में 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मारपीट, गालीगलौज, डराने-धमकाने के प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह आदतन अपराधी कुच्चू उर्फ समसाद पर थाना कोतवाली में 3 प्रकरण तथा राहुल यादव पर थाना कोतवाली में 5 प्रकरण दर्ज है। जिसमें शराब के लिए पैसे मांगना, मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या के प्रयास तथा गाली गलौज के प्रकरण शामिल है। इन अपराधियों के द्वारा आपराधिक कृत्यों से आमजनता के मन में भय उत्पन्न हो रहा था। कई बार चेतावनी देने एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के बावजूद इनके अपराधिक कृत्यों में कमी नही आ रही थी। लोक शांति भंग होने की आशंका के कारण इनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई।
मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता
पन्ना 16 जून 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से ग्राम इटवा तहसील गुनौर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा को 5 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि लीवर संबंधी रोग के उपचार के लिए मंजूर की गई है। कलेक्टर ने तहसीलदार गुनौर को स्वीकृत राशि का तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए हैं।