स्कूल चले हम अभियान का समारोह पूर्वक किया गया शुभारंभ
- सबको शिक्षा दिलाने में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी----कृषि मंत्री श्री बिसेन
शिक्षा से व्यक्ति का और शिक्षित व्यक्ति से राष्ट्र का निर्माण होता है। एक शिक्षित राष्ट्र ही विकास के मार्ग तक तेजी से आगे बढ़ सकता है। इसके लिए समाज के हर व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है। समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। देश की हर नागरिक कार् कत्तव्य होना चाहिए कि उसके पास-पड़ोस का कोई भी बच्चा शाला जाने से वंचित न रहे। यह बातें म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 16 जून को उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में स्कूल चहे हम अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में स्कूल चले हम अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री बोधसिंह भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री उदय सिंह नगपुरे, बैंक के संचालक श्री राजकुमार रायजादा, नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा बिसेन, नगर पालिका के पार्षद, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र लटारे, एम.एल.बी. के प्राचार्य श्री अश्विन उपाध्याय, शिक्षक, शिक्षिकायें एवं शाला के नव प्रवेशी बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास किया है। प्रदेश सरकार ने इस बात का इंतजाम कर दिया है कि अब कोई भी बच्चा अभावों के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार ने शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें, गणवेश एवं दसरे गांव से आने वालों को साईकिल देने की व्यवस्था की है। शाला में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
पूर्व प्राचार्य स्व. श्याम बिहारी वर्मा के नाम पर होगा विद्यालय का नाम
मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखता है। इस विद्यालय का नाम पूर्व प्राचार्य स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा के नाम पर करने का प्रस्ताव प्रदेश शासन द्वारा मंजूर कर लिया गया है। आगामी शिक्षक दिवस 05 सितम्बर के पूर्व इस विद्यालय के नये नामकरण की स्वीकृति मिल जायेगी। संघ लोक आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाली छात्रा कुमारी शीतला पटले एवं छात्र गुप्ता का उल्लेख करते हुए उन्होंने शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चों से कहा कि वे भी अच्छी पढाई करें और अखिल भारतीय सेवाओं में सफल होकर जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद श्री बोध सिंह भगत ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्कूल चले हम अभियान का मकसद पूरे प्रदेश को शिक्षित बनाना है और बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना है। विकास के लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है। प्रदेश सरकार की इस मंशा को केवल सरकारी तंत्र के भरोसे पूरा नहीं किया जा सकता है। इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे स्वंय सांसद होने के नाते शिक्षा के विकास के लिए अपना हर संभव योगदान देने सदैव तत्पर रहेंगें।
11 हजार मोटीवेटर का पंजीयन
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्कूल चले हम अभियान का आज पूरे जिले में शुभारंभ किया गया है। जिले की प्रत्येक शाला में समारोह का आयोजन कर नवे प्रवेशी बच्चों का शाला में स्वागत किया गया है। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत इस वर्ष कक्षा पहली में 21 हजार 232, कक्षा 6 में 26 हजार 58 तथा कक्षा 9 में 30 हजार 197 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। ये सभी बच्चे नियमित रूप से शाला आयें और बीच में ही शाला न छोड़े इसके लिए इसके लिए 11 हजार मोटीवेटर का जिले में पंजीयन किया गया है। मोटीवेटर को प्रशिक्षण देने के लिए 1700 मास्ट ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत
कार्यक्रम में मंत्री श्री बिसेन, सांसद श्री भगत एवं अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें नि:शुल्क पुस्तकों के साथ ही गणवेश की राशि का चेक भी प्रदान किया गया। कार्यकम में नि:शक्त बच्चों को एम.आर.किट भी प्रदान की गई।
प्रचार रथ को रवाना किया
कार्यक्रम में मंत्री श्री बिसेन ने सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्कूल चले हम अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार किये गये रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के ग्रामों का भ्रमण कर जनता को शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देगा और अपने बच्चों को शाला भेजने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रत्येक विकासखंड में होगा किसान गोष्ठी का आयोजन, बालाघाट बनेगा आर्गेनिक खेती का हब
किसानो को जैविक खेती की ओर अग्रसर करने एवं इसके प्रति जागरूकता के लिए कृषि विभाग द्वारा म.प्र. के सभी 313 विकासखंडों में से प्रत्येक में कम से कम दो किसान गोष्ठी के आयोजन के निर्देश दिये गये है। म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो किसान गोष्ठी का आयोजन करें और इनके माध्यम से किसानों को जैविक खेती के बारे में बतायें। किसान गोष्ठी में जैविक खेती एवं मात्र जैविक खाद से तैयार कृषि उत्पाद की उपयोगिता एवं उसके बाजार के बारे में भी बताने कहा गया है। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि बालाघा, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी एवं जबलपुर को आर्गेनिक खेती के एक क्लस्टर के रूप में विकसित करने की योजना है। बालाघाट को आर्गेनिक खेती का हब बनाने की योजना है। इसके लिए किसानों को आर्गेनिक-जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। किसानों को नगदी फसलों एवं फल एवं सब्जियों के जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके लिए बालाघाट में 10 करोड़ रु. की लागत से सर्व सुविधा युक्त फल-सब्जियों की आधुनिक मंडी बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस मंडी में फसल को मात्र जैविक खाद के उपयोग से तैयार किया गया है या नहीं इसकी जांच के लिए 10 करोड़ की लागत से टेस्ंटिग लेबोरेटरी भी बनाई जायेगी। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि किसानों के द्वारा मात्र जैविक खाद के उपयोग से तैयार की गई फसल एवं उत्पाद के लिए बाजार की भी व्यवस्था की जायेगी। यहां का जैविक फसल को सड़क मार्ग से गोंदिया जिले के बिरसी हवाई अड्डे तक ले जाया जायेगा और वहां से हवाई जहाज से देश के बड़े नगरों तक पहुंचाया जायेगा। इस व्यवस्था से जिले के किसानों को लाभ मिलेगा ।
किसान अवधि में पकने वाली धान लगायें----कृषि मंत्री श्री बिसेन
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे कम अवधि में पकने वाली धान की बोनी करें। मंत्री श्री बिसेन ने आज बालाघाट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष मानसून के कमजोर रहने एवं कम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले के किसानों को हल्की एवं कम समय में पकने वाली धान की प्रजाति लगाना चाहिए। जिससे किसानों को कम वर्षा के बाद भी नुकसान न उठाना पड़े। जिले के किसानों के लिए कम अवधि में पकने वाली धान का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान सहकारी समिति के माध्यम से धान का बीज प्राप्त कर सकते है। मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि जिले के किसानों के लिए खाद की भी कोई कमी नहीं है। सभी सहकारी समितियों में खाद का भंडारण कर लिया गया है। किसान अपने क्षेत्र की समिति से खाद का उठाव कर सकते है।
49 बहुविकलांगों को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर
प्रदेश शासन द्वारा 06 वर्ष से अधिक की आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तों को 500 रु. मासिक की पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना में गरीबी रेखा का बंधन भी नहीं है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 49 बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तों को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि खैरलांजी विकासखंड के ग्राम खापा की माया, फुटारा की पायल ठाकुर, मोहगांव की रीना बेलेकर, पुलपुट्टा की सागरता बाघमारे, डोंगरिया के दिलीप व रितेश, भजियादंड की तुलसी, किरनापुर विकासखंड के ग्राम कोकना के अनुभव, रट्टापायली की निकीता, खारा के निलेश, किरनापुर की कुमारी आंचल शेंडे, सिवनीकला के शुभम तथा बालाघाट विकासखंड के ग्राम खैरगांव के अश्विन कुमार, खैरा के बाबूलाल मुरचुले, खामूटोला-चांगोटोला के हरिशचन्द्र धुर्वे, भटेरा के सुनील खंजरे, नरेश केलकर, किशन पिछोड़े, बघोली की रेणुका नागेश्वर, लामता की रागिनी सोनी व ग्राम नाहरवानी की मानसी बावनकर को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है। लांजी विकासखंड के ग्राम बोथली की निर्मला नगपुरे, सिरेगांव के दिनेश कुमार कालबेले, बोलेगांव के प्रमोद वैष्णो, कुल्पा के भोजराज पातोड़े, भानेगांव के दुर्गेश, घंसा के लोकेन्द्र लिल्हारे, भानेगांव की सरिता, परसवाडा विकासखंड के ग्राम शेरपार के चेतन पुसाम व बीजाटोला की ईमलाबाई कोहरे, कटंगी विकासखंड के ग्राम झंझागी-नेवरगांव के रीमनलाल, नीलमचंद, ग्राम नेवरगांव की मोहेश्वरी, भजियापार की गायत्री, नेवरगांव के चित्रसेन, कतरकना के प्रमोद नोनकर, खैरलांजी की वीनू मात्रे तथा वारासिवनी विकासखडं के ग्राम देवगांव के उज्जवल वारसागड़े को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट में वार्ड नं.02 भटेरा रोड के रंजीत मेश्राम, संतोष पांडे, निलय सोनी, वार्ड नं.08 के सिध्देश रनगिरे, वार्ड नं.13 के जलूल सिंह मड़ावी, वार्ड नं.26 के रवि कुमार खेमानी, वार्ड नं.19 के राजेश कुमार वाधवानी, वार्ड नं.10 की कुमारी पूर्णा बाई मानकर, वार्ड नं. 11 के गौरव कुमार तथा नगरीय क्षेत्र कटंगी के वार्ड नं.02 के प्रेयांश बेले व तपेश बेले को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है।