रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह दुनिया की शीर्ष 50 कंपनियों में शामिल होने की तैयारी कर रही है। आरआईएल इसके लिए अगले तीन साल में अपने पूरे कारोबार में 1.8 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी और अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी ब्रॉडबैंड सेवा 2015 तक पेश करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इकॉनमी की खराब हालत के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस का टारगेट अगले 2-3 सालों में फॉर्च्यून 50 कंपनियों में शामिल होने का है। आरआईएल की 40वीं एजीएम में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि पिछला साल कंपनी के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ है लेकिन देश की ग्रोथ में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अहम भूमिका रही है। भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाली कंपनी है।
मुकेश अंबानी ने बताया कि अगले 3 सालों में 1,80,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। अगले 3 साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बदलाव का समय होगा। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक्सपोर्ट अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर रहा। पेट्रोलियम क्षेत्र में विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति अंबानी ने अगले तीन में ऐसी उपलब्धि हासिल करने की योजना पेश की है जो कंपनी ने सूचीबद्ध होने के बाद अब तक के 37 साल के दौरान हासिल किया है। अंबानी ने कहा कि पेट्रो-केमिकल यूनिट्स का मुनाफा बढ़ाने, पेट्रोलियम कारोबार के विस्तार, अधिक रीटेल दुकानें खोलने और दूरसंचार कारोबार शुरू करने के लिए समूह द्वारा 1,80,000 करोड़ रपए का निवेश किया जाएगा।
मुकेश अंबानी के मुताबिक ज्यादा निवेश के चलते पेट्रो-केमिकल कारोबार से फायदा होगा। अगले 24 महीनों में सभी पेट्रो-केमिकल प्रोजेक्ट्स पूरे होने की उम्मीद है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़ा रिफाइनर बना रहेगा। केजी-डी6 से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन के लिए कदम उठाए गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की अमेरिका के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाने की कोशिश है। मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने गैस कीमतों में बढ़ोतरी पर उड़ाई गई अफवाहों का सचाई से जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस आय के लिहाज से खुदरा कारोबार के क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष में देश की सबसे बड़ी कंपनी रही। समूह ने हर 3-4 साल में अपने खुदरा कारोबार की आय दो गुना करने का लक्ष्य रखा है। मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले साल रिलायंस रीटेल के कारोबार में 34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। अंबानी ने कहा कि देश भर में रिलायंस जियो 4जी ब्रॉडबैंड लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शुरुआत में रिलायंस जियो 5000 शहरों, 2.5 लाख गांवों में 4जी सेवा देगी।
अंबानी ने कहा कि आरआईएल फिलहाल फॉर्च्यून की 500 वैश्विक कंपनियों की सूची में 135वें नंबर पर है और वह शीर्ष 50 में शामिल होना चाहती है। इस बीच नीता अंबानी को आज कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया। नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में आने वाली पहली महिला हैं।