संसद का बजट सत्र अगले महीने सात जुलाई से शुरू हो सकता है जो 25 जुलाई तक चलेगा। रेल बजट 9 जुलाई को तो आम बजट 11 जुलाई को पेश होगा। बजट बनाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री सदानंद गौड़ा 9 जुलाई को रेल बजट पेश करेंगे। बजट में रेल किराये में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि हो सकता है कि स्लीपर क्लास के किराये के साथ ज्यादा छोड़छाड़ न की जाए लेकिन एसी क्लास का किराया बढ़ना तय माना जा रहा है। इसी प्रकार माल भाड़े में वृद्धि को भी हरी झंडी दी जा सकती है।
11 जुलाई की तारीख देश के लिए काफी अहम है। इस दिन नए वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश करेंगे। नई सरकार आने के बाद लोगों को महंगाई से मुक्ति और देश के आर्थिक विकास के लिए मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। 11 जुलाई को ही पता चलेगा कि सरकार जनता को राहत देगी या राहत के नाम पर कड़वी गोलियां खिलाएगी।