जम्मू क्षेत्र में सीमा से लगी भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर गोलीबारी की, जिसके जवाब में भारतीय सीमा रक्षकों ने भी गोलीबारी की। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी आज बताया है कि पाकिस्तानी रेंजरों कल दोपहर सांबा जिले के सुचेतगढ़ इलाके में गोलीबारी की।
बीएसएफ ने कश्मीर में साल 2003 में हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। अधिकारी ने कहा है कि गोलीबारी दोपहर शुरू होने के बाद लगातार 15 मिनट तक जारी रही। उन्होंने स्वचालित और हल्के मशीनगन का इस्तेमाल किया। हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जम्मू एवं कश्मीर को दोनों देशों में बांटने वाली नियंत्रण रेखा की हिफाजत भारतीय सेना करती है, जबकि बीएसएफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात है।