आईआईएम और अन्य बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कैट) का परिणाम घोषित हो गया है और आठ छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। कैट 2013 के समन्वयक प्रोफेसर रोहित कपूर ने बताया कि सभी आठ छात्र पुरुष हैं और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं। इनमें से छह आईआईटी के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि 10 छात्रों को 99.9 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें से एक छात्रा है।
40 शहरों के 76 परीक्षा केन्द्रों पर कैट 2013 का आयोजन किया गया था। इनका आयोजन 16 अक्तूबर से 11 नवंबर 2013 तक 20 दिन में कराया गया। कुल 1.94 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 1.74 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कैट2013 डॉट आईआईएमआईडीआर डॉट एसी डॉट इन पर लॉगइन कर सकते हैं।