प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश हो सकता है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संसद का बजट सत्र शुरू होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली केंद्रीय बजट 10 जुलाई को पेश कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, संसद का बजट सत्र सात जुलाई से शुरू होगा।
रेल बजट आठ जुलाई को पेश किया जाएगा और उसके बाद नौ जुलाई को आर्थिक सव्रेक्षण जारी होगा। पूर्व की सरकार द्वारा पारित अंतरिम बजट की मियाद 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। इस अवधि की समाप्ति से पहले संसद द्वारा पूर्ण बजट को मंजूरी मिल जानी चाहिए।