छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त का इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को मंजूर कर लिया। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली। विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कार्यालय के लिए नियमित व्यवस्था होने तक छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त प्रभार के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को नामित किया है।
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों से इस्तीफे की मांग के बाद पूर्व रक्षा सचिव रह चुके दत्त ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।