बिहार के सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के खरवार पंचायत के मुखिया आमिर खां को जालसाजी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सारण जिला के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गोदना गांव निवासी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने नगर थाना में मुखिया के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था जिसमें मुखिया पर एक निजी बैंकिंग कंपनी और इससे संबंधित अन्य कई कंपनी के निदेशक के नाम पर करोड़ों रुपये के हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था।
सेमरिया गांव निवासी मुखिया आमिर खां के खिलाफ पुलिस द्वारा किए गए जांच तथा कई लोगों के पूछताछ के बाद मामला सत्य पाया गया और सोमवार को आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बिहार के मोतिहारी, सीवान, पटना, हाजीपुर समेत कई स्थानों पर भी मुखिया द्वारा ठगने की घटना का पता चला है। पुलिस गिरफ्तार मुखिया से पूछताछ कर रही है।