Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सलमान खान के खिलाफ गवाही देने वाला पलटा

$
0
0

vitness-change-the-statement-in-salman-case
सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामले में बयान देने वाला एक गवाह मंगलवार को यहां एक सत्र अदालत में पुलिस को दिए अपने बयान से मुकर गया। होटल नीलसागर रेस्तरां में सुरक्षाकर्मी सचिन कदम ने सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे को बताया कि पुलिस को दिया गया उसका पिछला बयान गलत था। कदम ने अदालत में कहा, "मेरा वह बयान जिसमें मैंने कहा था कि मैंने सलमान खान को घटनास्थल पर घटना के बाद चालक की सीट से उठकर भागते हुए देखा था, गलत था।"

मामले की दोबारा नए सिरे से चल रही सुनवाई के दौरान कदम हालांकि यह बताने में असमर्थ रहा कि पुलिस ने उसकी 'झूठी गवाही'क्यों दर्ज की। सरकारी वकील जगन्नाथ केनरालकर ने अदालत से कदम को तत्काल 'विपक्ष का गवाह'घोषित करने की मांग की, क्योंकि वह अभियोजन पक्ष का समर्थन नहीं करता। अदालत ने लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं दिया।

जिरह के दौरान कदम ने सलमान के वकील श्रीकांत शिवडे को बताया कि उसने घटना घटते हुए नहीं देखा था, क्योंकि उस रात उसकी ड्यूटी रेस्तरां के गेट पर थी। कदम ने बताया कि रेस्तरां का गेट घटनास्थल के विपरीत दिशा में है। हालांकि उसने यह जरूर बताया कि घटना के बाद उठे शोरगुल को सुनकर वह जिज्ञासावश घटनास्थल की तरफ गया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>