Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जून)

$
0
0
उत्कृष्ट छात्रावास में कोचिंग के लिए अनुभवी शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित

khandwa map
खण्डवा (25 जून, 2014) - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या शिक्षा केन्द्र खण्डवा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र और छात्राओं को कक्षा 9वी से 12 वी तक के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, विषयों एवं कम्प्यूटर की कोचिंग प्रदाय किये जाने हेतु उक्त विषयों के अनुभवी शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यो , सेवा निवृत्त शिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। शिक्षक और व्यक्ति को संबंधित विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि एवं संबंधित को विषय पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। शिक्षको का मानदेय प्रति घंटा 100/- रूपये होगा। उक्त कक्षायें सायं 07ः00 बजे से 09ः30 बजे के मध्य संचालित कि जाएगी। इस हेतु अनुभवी शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यो, सेवा निवृत्त शिक्षक जिला कार्यालय में कार्यालय समय में दिनांक 30 जून, तक आवेदन दे सकते है।

फोटो मतदाता-सूची प्रशिक्षण 30 जून को

खण्डवा (25 जून, 2014) - नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2014 के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने के संबंध में प्रेक्षकों का प्रशिक्षण 30 जून, 2014 को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में होगा। प्रथम सत्र सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा।

पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी
  • सूची का अंतिम प्रकाशन 10 नवम्बर, 2014 को

खण्डवा (25 जून, 2014) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सूची के संबंध में किसी भी समस्या के समाधान के लिये आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना अथवा अवर सचिव श्री पी.एन. यादव से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति आगामी एक जुलाई तक की जायेगी। प्रारंभिक मतदाता-सूची तैयार करने के लिये कर्मचारियों का चयन और प्रशिक्षण 3 जुलाई तक होगा। आगामी 7 जुलाई तक विधानसभा निर्वाचन नामावली विकासखण्डवार पृथक कर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायेगी। मूल निर्वाचन नामावली में अनुपूरक-सूचियों का समावेश और उसमें ग्राम-पंचायत, ग्राम और वार्ड को चिन्हित करने तथा आधार-पत्रक तैयार करने का कार्य 22 जुलाई तक पूर्ण करना है। प्रत्येक ग्राम-पंचायत की मतदाता-सूची को वार्डवार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता-सूची 11 अगस्त तक तैयार की जायेगी। निर्वाचक नामावली की प्रति 13 अगस्त को वेण्डर को दी जायेगी। वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता-सूची की चेक-लिस्ट 30 अगस्त, 2014 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायेगी। इस अधिकारी द्वारा त्रुटियों में सुधार के बाद चेक-लिस्ट 9 सितम्बर तक वेण्डर को दी जायेगी। वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन-सूची मुद्रण कर 15 सितम्बर तक निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय की जायेगी। द्वितीय चरण में मतदाता-सूचियों के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना भेजने तथा प्रचार-प्रसार करने का कार्य 16 सितम्बर तक किया जायेगा। प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण 19 सितम्बर तक होगा। मतदाता-सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त करने का कार्य 23 सितम्बर से शुरू होगा और अंतिम तारीख 9 अक्टूबर होगी। प्राप्त दावों तथा आपत्तियों को 17 अक्टूबर तक निपटाया जायेगा। इनके निराकरण के बाद परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की पाण्डुलिपि तथा फार्म क, ख, ग वेण्डर को 21 अक्टूबर तक दिया जायेगा। वेण्डर से प्राप्त चेक-लिस्ट में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच एवं संशोधन 27 अक्टूबर तक किया जायेगा। वेण्डर द्वारा मतदाता-सूची की अनुपूरक-सूची का मुद्रण कर 31 अक्टूबर तक जिला कार्यालय को दी जायेगी। अनुपूरक-सूचियों को मूल सूचियों के साथ 7 नवम्बर तक जोड़ा जायेगा। सूची का अंतिम प्रकाशन 10 नवम्बर को होगा। सूची विक्रय के लिये 10 नवम्बर से उपलब्ध होगी।

बीपीएल अभिभावकों के बच्चों के लिये जारी होंगे कट ऑफ

खण्डवा (25 जून, 2014) - जेईई (मेन)-2014 की मेरिट सूची प्राप्त होने के पश्चात बीपीएल और चतुर्थ श्रेणी अभिभावकों के पुत्र/पुत्रियों के लिये कट ऑफ जारी किये जायेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो इस नियम का लाभ लेना चाहते हैं वे अपनी प्राथमिकताओं का चयन कट ऑफ जारी होने के बाद ही दर्ज करें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>