पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी
सूची का अंतिम प्रकाशन 10 नवम्बर, 2014 को
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सूची के संबंध में किसी समस्या के समाधान के लिये आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना अथवा अवर सचिव श्री पी.एन. यादव से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति आगामी एक जुलाई तक की जायेगी। प्रारंभिक मतदाता-सूची तैयार करने के लिये कर्मचारियों का चयन और प्रशिक्षण 3 जुलाई तक होगा। आगामी 7 जुलाई तक विधानसभा निर्वाचन नामावली विकासखण्डवार पृथक कर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायेगी। मूल निर्वाचन नामावली में अनुपूरक-सूचियों का समावेश और उसमें ग्राम-पंचायत, ग्राम और वार्ड को चिन्हित करने तथा आधार-पत्रक तैयार करने का कार्य 22 जुलाई तक पूर्ण करना है। प्रत्येक ग्राम-पंचायत की मतदाता-सूची को वार्डवार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता-सूची 11 अगस्त तक तैयार की जायेगी। निर्वाचक नामावली की प्रति 13 अगस्त को वेण्डर को दी जायेगी। वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता-सूची की चेक-लिस्ट 30 अगस्त, 2014 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायेगी। इस अधिकारी द्वारा त्रुटियों में सुधार के बाद चेक-लिस्ट 9 सितम्बर तक वेण्डर को दी जायेगी। वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन-सूची मुद्रण कर 15 सितम्बर तक निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय की जायेगी। द्वितीय चरण में मतदाता-सूचियों के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना भेजने तथा प्रचार-प्रसार करने का कार्य 16 सितम्बर तक किया जायेगा। प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण 19 सितम्बर तक होगा। मतदाता-सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपŸिाायाँ प्राप्त करने का कार्य 23 सितम्बर से शुरू होगा और अंतिम तारीख 9 अक्टूबर होगी। प्राप्त दावों तथा आपŸिाायों को 17 अक्टूबर तक निपटाया जायेगा। इनके निराकरण के बाद परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की पाण्डुलिपि तथा फार्म क, ख, ग वेण्डर को 21 अक्टूबर तक दिया जायेगा। वेण्डर से प्राप्त चेक-लिस्ट में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच एवं संशोधन 27 अक्टूबर तक किया जायेगा। वेण्डर द्वारा मतदाता-सूची की अनुपूरक-सूची का मुद्रण कर 31 अक्टूबर तक जिला कार्यालय को दी जायेगी। अनुपूरक-सूचियों को मूल सूचियों के साथ 7 नवम्बर तक जोड़ा जायेगा। सूची का अंतिम प्रकाशन 10 नवम्बर को होगा। सूची विक्रय के लिये 10 नवम्बर से उपलब्ध होगी।
जिले में बाल सुरक्षा माह कार्यक्रम संचालित
सीहोर जिले मे 24 जून 2014 से 25 जुलाई 2014 तक बाल सुरक्षा माह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस दौरान जिले मे संचालित समस्त आंगनवाडी एवं आरोग्य केन्द्रों पर 6 माह से 5 वर्ष के बच्चांें को खून की कमी दूर करने के लिये आयरन फोलिक सिरप पिलाई जा रही है तथा प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शुक्रवार को एलबेन्डाजोल सिरप पिलाई जा रही है । इस महत्वपूर्ण अभियान में समस्त एएनएम,आषा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता लक्षित बच्चों को उपरोक्त दवाओं का लाभ दिलाने के लिये घर घर जा रही हैंे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देषानुसार जिले में बाल सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिये सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर बच्चांे को आंखों की बीमारी तथा दस्त की रोकथाम के लिये विटामिन ए सिरप पिलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम निर्धारित दिवसों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक समस्त आंगनवाडी एवं आरोग्य केन्द्र स्तर पर आयोजित किया जा रहा हेै । डा.गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1 लाख 63 हजार 917 बच्चों को लक्ष्य मानकर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें 9 माह से 12 माह तक के कुल 13660 बच्चों को तथा 1 वर्ष से 5 वर्ष तक कुल 1 लाख 50 हजार 258 बच्चों को सिरप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला टीकाकरण अधिकारी डा.ए.के.जैन के मार्गदर्षन मे सभी बीएमओ सहित मैदानी अमले को सख्त निर्देष जारी किये गये है ।